मात्र 499₹ से प्री बुकिंग शुरू करे Ola Electric Scooter S1 और Ola S1Pro

Ola Electric Scooter Online Pre Booking ।। Launch Date ।। Specifications ।। Color Variant and Other updates ।। Dealership News

ola electric scooter booking kaise kare in india : दोस्तों भारत में इलेक्ट्रिक वाहनो के बढ़ते हुए मार्केट को देखते हुए अब बहुत सारी इलेक्ट्रिक Vehicle बनाने वाली companies जैसे Tata, Honda और Mahindra अपने स्कूटर, कार और बाइक को भारतीय बाजार में लाने के लिए तैयार बैठी है।

इसी बीच multinational cab sharing company, OLA Cabs भी अपने Electric Scooter को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। जिसकी Pre-Booking की शुरुआत देशभर  में शुरू हो गई है। 

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिये दी है।

OLA Electric Scooter भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसकी प्री-बुकिंग मात्र 499₹ से शुरू हो रही है। ऐसे में यदि आप भी इस स्कूटर को बुक करना चाहते है।

तब आज हम आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे बुक करें? ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है? और Feature की जानकारी देंगे।

Ola Scooter क्या है?

ओला स्कूटर बैटरी से चलने वाला एक इलेक्ट्रिक वाहन है। जिसे चलाने के लिए आपको पेट्रोल की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली है, इस ओला स्कूटर में Advanced Battery System लगाया गया है।

जिस कारण बाजार में आने वाले सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज़्यादा अच्छा Mileage के साथ साथ Speed भी मिलेगा। Ola electric scooter में आपको 115 किलो मीटर प्रति ऑवर  मैक्सिमम स्पीड देखने को मिलती है। जोकी बाजार में आने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से कही ज़्यादा है।

साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खाश बात यह है की इसे केवल एक बार चार्ज करने के बाद 181KM तक चला सकते है। और यह केवल 3 सेकेंड में 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेता है। जिस कारण ओला स्कूटर ने अपना ध्यान लोगों की ओर खींच रखा है। 

अभी ओला स्कूटर अपने दो मॉडल को बाजार में उतारने जा रहा है। जिसमें ola S1 Pro और Ola S1 शामिल है। आइए सबसे पहले इन दोनो मॉडल के फ़ीचर के बारे में जानते है।

Ola Electric Scooter Specification/Feature In Hindi

किसी भी गाड़ी को ख़रीदने से पहले आपको उसके फीचर के बारे में  पता होना चाहिए। तभी आप अपने उपयोग के अनुसार सही गाड़ी ख़रीद पायेंगे।

Ola ने अपने दो मॉडल S1 और S1 Pro की Pre-Booking की शुरुआत 15 जुलाई से शुरू कर दी है। यदि आप भी इस स्कूटर को अपना बनाना चाहते है। तब आपको ola electric scooter specification और Feature की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है।

SpecificationsS1S1 Pro
Battery 2.98 KWH3.97 KHW
0-40km/H3.6S3S
Torque58NM58NM
Electric Motor11 BHP11 BHP
Top Speed90 KM/H115 KM/H
Range121KM/Charge181 KM/ Charge
Riding ModeNormal , SportNormal, Sport or Hyper
Fast Charging 75 KM in 18 Min75 KM in 18 Min
Charging Time4 HR 48 Min6 HR 30 Min
Frame TypeTubularTubular
ABS/CBSCBSCBS
Front Suspension Single ForkSingle Fork
Rear Suspension Mono ShockMono Shock
Front Tyre110/70 -R12110/70 -R12
Rear Tyre110/70 -R12110/70 -R12
Front Brake TypeHydraulic Disc (220MM)Hydraulic Disc (220MM)
Rear Brake Type Hydraulic Disc (180MM)Hydraulic Disc (180MM)

Feature :

Feature S1 S1 Pro
On Board NavigationYesYes
GEO- FencingYesYes
Anti-Theft Alert SystemYesYes
Wifi/ GPS Connectivity/ BluetoothYesYes
Remote Boot Lock/ UnLockYesYes
Proximity Lock/ UnlockYesYes
InfotainmentYesYes
Side Stand AlertYesYes
Receive Call/Message/ Access ContactsYesYes
Limp Home ModeYesYes
Hill HoldNoYes
Reverse ModeYesYes
Cruise ControlNoYes
Voice Assistant NoYes
Get Home ModeYesYes
HMI Moods with SoundsYesYes
Take Me Home LightsYesYes
Electronic Steering Control LockYesYes

यह भी पढ़े

काउंटर से लिया टिकट ऑनलाइन कैसे कैंसिल करे

किसी भी SIM का नम्बर कैसे निकाले?

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है? Ola Electric Scooter Booking Price

दोस्तों जैसा कि अभी ऊपर मैंने आपको ओला स्कूटर के दोनो मॉडल S1 और S1 pro के specification और feature के बारे में बताया।

दोनो मॉडल के फीचर के हिसाब से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत तय की गई है। जिसकी जानकारी सभी के लिए ओला की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यदि आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Pre Booking करना चाहते है। तब आपको इसके दोनो मॉडल की कीमत का पता होना ज़रूरी हो जाता है। आइए सबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या जानते है।

States Wise PriceS1S1 Pro
Delhi85,099 ₹1,10,149 ₹
Maharashtra79,999 ₹1,09,999 ₹
Gujarat94,999 ₹1,24,999 ₹
Rajasthan 89,968 ₹1,19,138 ₹
All Other States99,999 ₹1,29,999 ₹

Ola Scooter Pre Booking कैसे करे?

दोस्तों ओला कम्पनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में  लोगों की राय और डिमांड जानने के लिए अपने दोनो मॉडल की प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी है। 

कोई भी व्यक्ति जिसे इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदना है, वह ओला की वेबसाइट पर जाकर केवल 499₹ देकर इस electric Vehicle को बुक कर सकता है।

आइए स्टेप बाई स्टेप जानते है की प्री-बुकिंग कैसे करे ?

Step 1 – सबसे पहले आपको ola Official website पर जाना होगा। वहाँ आपको Reserve का बटन मिलेगा, जिस पर आपको कल्कि करना है 

Step 2 –  Reserve बटन पर कल्कि करने के बाद आपको Choose your model or Colour (S1 और S1 Pro) वाले ऑप्शन पर कल्कि करके अपना पसंदीदा मॉडल और कलर चुन लेना है।

अपना स्कूटर सलेक्ट करने के बाद आपको Next रिज़र्व नाउ फ़ॉर ₹499 बटन पर कल्कि करे।

Step 3 – कल्कि करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको Ola Register Number दर्ज करना होगा। केवल दर्ज रजिस्टर मोबाइल नम्बर से ही आप अपना ऑर्डर का status चेक कर पायेंगे। मोबाइल नम्बर दर्ज करने के बाद Next वाले बटन पर कल्कि करे। और OTP सबमिट करे।

Step 4 – अब आपके सामने Payment करने का ऑप्शन आयेगा, पेमेंट करने के लिए Net Banking, UPI और Credit/ Debit Card का उपयोग कर सकते है।

Payment Process पूरा होने के बाद आपका Ola Scooter Pre Booking कम्प्लीट हो जायेगा।  अब आप अपना order status देख और track कर सकते है। ज़्यादा जानकारी के लिए ओला कस्टमर से बात करे।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे आप घर बैठे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे बुक कर सकते है। साथ ही हमने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में भी जाना। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.