Youtube shorts video download: दोस्तों आजकल शॉर्ट विडियो का जमाना चल रहा है। जहाँ हर कोई शॉर्ट विडियो को देखना पसंद कर रहा है। हमने से ज़्यादातर लोगों अपने फ़्री टाइम में कोई ना कोई सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन को उपयोग करते ही रहते है। जहाँ हमें कई तरह के शॉर्ट वीडियो रोज़ाना देखने को मिलते है।
इस समय प्ले स्टोर में कई सारे shorts video ऐप्स मौजूद है, जैसे Instagram, Mx Takatak, Moj, Zili App जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके शॉर्ट विडियो देख सकते है। साथ ही आप Youtube पर भी इन वीडियो को देखने का मज़ा ले सकते है। और अपनी knowledge बढ़ने के साथ enjoyment भी कर सकते है।
कई बार शॉर्ट विडियो देखते समय हमें कोई ना कोई विडियो पसंद आ ही जाती है, जिसे हम डाउनलोड करने अपने Whatsapp status पर लगाना चाहते है, दूसरों के साथ शेयर करना चाहते है। लेकिन यह नहीं समझ आता की यूट्यूब (YT) से शॉर्ट्स वीडियो को कैसे डाउनलोड करें?
तो आप परेशान ना हो आज आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी इस लेख के माध्यम से देंगे, जहाँ हम जानेगे की मोबाइल और लैप्टॉप से शॉर्ट वीडियो कैसे डाउनलोड करें।
Youtube shorts download for whatsapp status
दोस्तों भारत में शॉर्ट्स वीडियो की शुरुआत tiktok से हुई, लेकिन इस चाईनीज ऐप पर आरोप लगने के बाद भारत सरकार ने इस ऐप को बंद करने का फ़ैसला लिया। लेकिन तब तक भारत में शॉर्ट वीडियो देखने के प्रचलन काफी बढ़ काफी हद तक बढ़ गया था।
हालाँकि अब आप tiktok पर शॉर्ट वीडियो नहीं देख सकते इसके लिए अन्य शोर्ट्स वीडियो प्लाट्फ़ोर्म का सहारा लेना होगा, जहाँ से आप shorts वीडियो का आनंद उठा सकते है।
ऐसे में दोस्तों अगर आप भी मेरी तरह यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो देखते है और उन शॉर्ट वीडियो को डाउनलोड करें अपने मोबाइल फोन की गैलरी में रखना चाहते है। तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। आज हम आपको कुछ थर्ड पार्टी ऑनलाइन वेबसाइट की जानकारी देने जा रहे है।
जिनकी मदद से आप कभी भी किसी भी समय शोर्ट्स वीडियो को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर पायेंगे, तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है कि यूट्यूब शॉर्ट वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
लेकिन उसे पहले आपको बता दे की यूटूब शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड करने के लिए अभी कोई अधिकारिक तरीक़ा मौजूद नहीं है, इसलिए आपको दूसरी वेबसाइट की मदद लेनी होगी, जिनकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
स्टेप 1 – सबसे पहले यूट्यूब ऐप खोले और शॉर्ट वीडियो वाले सेक्शन को सलेक्ट करे। जैसे कि आप नीचे दी गई पिक्चर में देख सकते है-
स्टेप 2- जो वीडियो डाउनलोड करना है उस शोर्ट्स वीडियो पर दिए गये शेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Copy Link को सलेक्ट करके लिंक को कॉपी करे।
स्टेप 3- अब अपने मोबाइल फोन के ब्राउज़र में जाये और गूगल पर सर्च करे download youtube shorts या youtube shorts download Online।
स्टेप 4- यूट्यूब शॉर्ट वीडियो डाउनलोड करने के लिए कई सारी वेबसाइट मौजूद है, जिनकी आप मदद ले सकते है। जैसे कि नीचे इमिज में देख सकते है।
स्टेप 5- अब Youtube Shorts video download करने के लिए (savefrom.net, ssyoutube.com, myhelpindex.in, shortsnoob.com, ytshorts.savetube.me) किसी भी एक वेबसाइट पर क्लिक करे,
स्टेप 6- अब उस शॉर्ट लिंक को paste करे और वीडियो की क्वालिटी को सलेक्ट करके, डाउनलोड या सर्च बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 7- अब जिस क्वालिटी में शोर्ट्स वीडियो डाउनलोड करना है उसे सलेक्ट करे।
स्टेप 8- अब आपकी वीडियो सफलतापूर्वक डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
देखा दोस्तों अपने कितना आसान है यूटूब ऐप से अपने मोबाइल में यूटूब शोर्ट्स वीडियो (Download Youtube Shorts) को डाउनलोड करना, आप बिना किसी परेशानी के भी अपने मोबाइल फोन और लैप्टॉप दोनो में ही यूटूब शॉर्ट्स वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।और अपने Whatsapp पर status लगा सकते है।
आशा करते है यहाँ दी गई जानकारी से आपको मदद मिली, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और अपने सुझाव वा विचार हमें कॉमेंट करके बताये।
Usefull info