जल्द ही लॉंच कर सकती है टेस्ला अपना पहला ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus

Pic Credit: Twitter

आजकल रोबोट के बारे में बात करना को नयी बात नहीं है।

लेकिन हम जिस रोबोट के बारे में बताने जा रहे है वह बहुत ही खास है।

Pic Credit: Twitter

फ्यूचर में आने वाली टेक्नॉलजी के बारे में हर कोई जानना चाहता है।

इसलिए शायद कहा जाता है कि भविष्य का जन्म वर्तमान की कल्पना से होता है।

टेस्ला कम्पनी के CEO एलोन मस्क एक ऐसा रोबोट बना रहे है। जो इंसानो के सभी काम करेगा, जो खुद इंसान भी नहीं कर सकते।

इस साल इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कम्पनी टेस्ला अपना पहला ह्यूमनॉइड रोबोट लॉंच कर सकती है

ह्यूमनॉइड का मतलब होता है ह्यूमन और एंड्रॉयड का मिला रूप।

हालाँकि अभी यह एक कल्पना लग रही है लेकिन मस्क के कहा वह इसे जल्द ही बनाएंगे।

Pic Credit: Twitter

मस्क का मानना है कि उनका यह रोबोट कार के मुकाबले दुनिया को और बेहतर बनाएगा.

Optimus रोबोट को कंपनी Tesla AI Days इवेंट में लॉन्च कर सकती है।

Pic Credit: Twitter

ऐसे बदले किसी भी फोटो का बैकग्राउंड केवल 5 सेकंड में