बस एक फोन कॉल और हैक हो जाएगा आपका वॉट्सऐप अकाउंट
आए दिन हैकर्स लोगों को फँसाने के लिए कई तरीको का उपयोग करते रहते है।
आजकल लोगों को अपने जाल में फँसाने के लिए हैकर्स वॉट्सऐप हैक का सहारा ले रहे है।
चलिए जानते है की हैकर्स कैसे वॉट्सऐप को हैक कर रहे है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय पूरी दुनिया में
Whatsapp Scam
चल रहा है।
इस
Whatsapp Scam
के ज़रिए हैकर्स लोगों का वॉट्सऐप हैक कर रहे है।
Cloudsek के CEO राहुल सासी ने भी इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी।
राहुल सासी के अनुसार यह एक नए तरह का OTP फ्रॉड चल रहा है।
जिसमें हैकर्स फ्रॉड करने के लिए सिंपल ट्रिक का यूज़ कर रहे है।
ट्रिक सिंपल है लेकिन हैकर्स ने इसके ज़रिए कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है।
राहुल सासी ने बताया की हैकर्स लोगों को कॉल करके **67* और *405* डायल करने को बोल रहे है।
ऐसे में यदि को यूज़र इस कोड को डायल करता है तो उसका वॉट्सऐप अकाउंट अपने आप ही लॉगाउट हो जाता है।
और यूज़र के वॉट्सऐप अकाउंट का पूरा कंट्रोल हैकर के हाथ में चला जाता है।
असल में आप जिस नम्बर को डायल करते है वो जियो और एयरटेल की रिक्वेस्ट सर्विस है।
जिसका उपयोग कॉल फॉरवर्डिंग के लिए किया जाता है।
हैकर्स इसी ट्रिक का फ़ायदा उठा कर लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट को हैक कर रहे है।
फोन को हैक होने से ऐसे बचाये, जल्द अपनाये ये तरीक़े
Swipe Up