ऐसे डाउनलोड करे Neet 2022 exam city allotment slip ऑनलाइन.
NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET UG) के लिए एडवांस इंफॉर्मेशन स्लिप (NEET 2022 Exam City Allotment Slip) जारी कर दी है।
लेकिन अभी neet 2022 admit card आने में थोड़ा समय लगेगा.
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स आगे बताए गये स्टेप्स को फ़ॉलो City Allotment Slip डाउनलोड कर सकते है.
स्टेप 1: सबसे पहले NEET की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Advance Intimation of Examination City for NEET(UG)-2022 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जानकारी डाल कर लॉग इन वाले बटन पर क्लिक करे .
स्टेप 4: अबआपका एग्जाम सिटी लेटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें, और प्रिंट आउट निकाल ले.