आइए जानते है की नया आधार कॉर्ड मोबाइल से कैसे बनाए?
आज के समय में आधार कॉर्ड एक ज़रूरी दस्तावेज बन गया है। जिसकी ज़रूरत लगभग हर जगह होती है.
ऐसे में अगर आपको भी नया आधार कॉर्ड बनवाना है तो आप आगे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फ़ॉलो करे।
नया आधार कॉर्ड बनवाने के लिए सबसे पहले गूगल पर जाए और सर्च करे Uidai gov in
अब https://Uidai gov in की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करे.
अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, वहाँ पर My Aadhar में आपको Book an Appointment पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, अपना Book an Appointment at Registrar run Aadhaar Seva Kendra/ Book an Appointment at UIDAI run Aadhaar Seva Kendra अपने शहर के अनुसारसलेक्ट करके Process to book Appointment पर क्लिक करे.
Fresh Aadhaar Enrolment करने के लिए New Aadhar ऑप्शन को सलेक्ट करके, अपना मोबाइल नम्बर और कैप्चा कोड डाल कर Get OTP पर क्लिक करे.
अब आपके सामने एक ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म आएगा, जिसमें आपको अपनी जानकारी भर कर Save and Process पर क्लिक करे.
ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म सबमिट करने के बाद आपको Receipt को डाउनलोड कर लेना है.
डाउनलोड Receipt को लेकर आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र से जाकर आधार नामांकन का प्रॉसेस पूरा करा सकते है.