IRCTC अकाउंट से अपने Aadhaar को कैसे करे लिंक
एक महीने में बिना आधार लिंक किए आप आईआरसीटीसी आईडी से केवल 6 टिकट ही बुक कर सकते है।
लेकिन यदि आप 12 टिकट बुक करना चाहते है तब आपको अपना आधार लिंक करना होगा।
आईआरसीटीसी आईडी से आधार लिंक करने के बाद आप 12 टिकट हर महीने बुक कर सकते है।
आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाए।
IRCTC अकाउंट में लॉगिन करे।
अब My Account वाले ऑप्शन में जाए।
अब Link Your Aadhaar का ऑप्शन चुने।
अब अपने आधार की जानकारी दे कर चेक बॉक्स पर क्लिक करके Send OTP पर क्लिक करे।
लिंक मोबाइल पर आयी OTP enter करे।
ऐसे सफलतापूर्वक आपका आधार आईआरसीटीसी आईडी से लिंक हो जाएगा।
अब बिना इंटरनेट के ऐसे चेक करे पीएफ बैलेंस
Swipe & Read