हेलो दोस्तों जैसा की हमने अपनी पिछली पोस्ट में जाना था की हमारे मौलिक कर्तव्य क्या है? और उसे पहले हमने जाना था की हमारे मौलिक अधिकार क्या है ? आज की हमारी इस पोस्ट में जानेंगे की भारतीय संविधान के विभिन्न स्रोत क्या हैं? ( SOURCES OF INDIAN CONSTITUTION in Hindi)
हमारे देश का संविधान कितना बड़ा हैं सबको पता हैं लेकिन कभी किसी ने सोचा हैं कि हमारे भारतीय संविधान का विभिन्न स्रोत क्या हैं, भारत देश ने किस देश के संविधान से कौन-कौन से अधिकार लिए हैं?
हमारी आज की पोस्ट में हम इन सब के बारे में जानेंगे। हमारे देश के संविधान का निर्माण करने के लिए संविधान निर्मातावो ने कौन -कौन से देश के संविधान से क्या-क्या लिया हैं? इसके बारे में आज हम भारतीय संविधान के प्रमुख स्रोतों की व्याख्या करेंगे।
क्यूँकि हमारे संविधान निर्माण करने वाले निर्मातावो ने कई बड़े -छोटे देश के सविधान से कुछ ना कुछ लिया जैसे (यूनाइटेड स्टेट अमेरिका, ब्रिटेन, साउथ अफ़्रीका, रशिया इत्यादि ) उनमें कई ऐसे देश थे, जिनके देश का संविधान अभी नया ही बना था।
भारतीय संविधान सभा के गठन को समझाने के लिए आपको यह जानना ज़रूरी है कि भारतीय संविधान में विदेशी राज्यों से कौन कौन से प्रावधान लिए गए हैं? भारत का संविधान कितने देशों से लिया गया है? भारतीय संविधान के प्रमुख स्त्रोत कौन कौन से हैं?
SOURCES OF INDIAN CONSTITUTION in hindi
- India (Government of India Act 1935:)
- United State America(USA)
- Britain
- Ireland
- Australian
- German Constitution/Weimar Constitution
- Canadian
- South Africa
- Japanese
- France
1 Government of India Act 1935:
- संघीय प्रणाली (Federal System)
- राज्यपाल का कार्यालय (Office of Governor)
- संघीय न्यायपालिका की शक्ति (Power of Federal Judiciary)
- आपातकालीन शक्ति (Emergency Power) इत्यादि
यूनाइटेड स्टेट्स ओफ़ अमेरिका (USA)के संविधान से हमने क्या लिया हैं?
- मौलिक अधिकार (Fundamental Right)
- न्यायिक समीक्षा की शक्ति और न्यायपालिका की स्वतंत्रता (Power of Judicial Review and Independence of the Judiciary)
- संविधान की सर्वोच्चता (Supremacy of Constitution)
- निर्वाचित अध्यक्ष और महाभियोग प्रक्रियाएँ (Elected President and impeachment procedures)
- सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने की प्रक्रिया (Procedure to remove the judges of Supreme court and High court)
- वित्तीय आपातकाल (Financial Emergency)
Britain के संविधान से हमने क्या लिया हैं?
- सरकार की संसदीय प्रणाली (Parliamentary system of Government)
- एकल नागरिकता प्रणाली (single citizenship system)
- क़ानून के शासन का विचार(The idea of the Rule of Law )
- क़ानून बनाने की प्रक्रिया (Law making procedure)
- speekar और उंनकी भूमिका की संस्था (Institution of speaker and his role)
Ireland के संविधान से हमने क्या लिया हैं?
- राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत (Directive Principle of state policy)
- निर्वाचन प्रणाली (Electoral system)
- आपातकालीन प्रावधान (Emergency provisions)
- विभिन्न क्षेत्रों से राज्यसभा के सदस्यों का नामांकन जैसे लिटरेचर,आर्ट,साइयन्स,सोशल वर्क इत्यादि राष्ट्रपति द्वारा(Nominations of members of the Rajya sabha from different fields like literature,art,science,social work etc,by President)
Australian के संविधान से हमने क्या लिया हैं?
- प्रस्तावना की भाषा (Language of Preamble)
- सामवर्ती सूची का प्रावधान (Provisions of Concurrent list)
- केंद राज्य सम्बंध और शक्ति का विभाजन (Centre State Relations and division of power)
- राष्ट्रिय विधानमंडल कि शक्ति सामान्य संघीय न्यायालय के बाहर के मामलों पर भी संधियो को लागू करने वाले बनाने के लिए(power of the national legislature to make laws for implementing treaties,even on matters outside normal federal jurisdiction)
German Constitution/Weimar Constitution से हमने क्या लिया हैं?
- अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रपति के या आपातकालीन प्रावधानो की आपातकालीन शक्ति (Emergency power of President or Emergency provisions under article 352)
Canadian संविधान से हमने क्या लिया हैं?
- मज़बूत केंद्रीय सरकार के साथ एक संघीय प्रणाली (A federal system with strong central government)
- अवशिष्ट शक्ति का विचार (The Idea of residual power)
South Africa के संविधान से हमने क्या लिया हैं?
- संविधान संसोधन का विचार (The idea of Constitutional amendment)
Russia के संविधान से हमने क्या लिया हैं?
- मौलिक कर्तव्य का प्रावधान (Provision of Fundamental Duties)
France संविधान से हमने क्या लिया हैं?
- प्रास्तावना में स्वतंत्रता,समानता,बंधुता ,गणतंत्रात्मक व्यवस्था के आदर्श लिए गये हैं.
और आइए अब जानते हैं कि हमने सबसे अंतिम में किस देश के संविधान से क्या लिया हैं?
Japanese के संविधान से हमने क्या लिया हैं जो मौलिक कर्तव्य को अनुच्छेद 51(A) के अंतर्गत लिया हैं (Fundamental Duties under article 51(A)
भारतीय संविधान को और अच्छे से समझने के लिए आप Bharat Ka Samvidhan – The Constitution of India – Hindi Edition बुक को ख़रीद सकते है। जहाँ से आप भारतीय संविधान को और अच्छे से जान और समझ सकते है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जानना की भारत का संविधान कितने देशों से लिया गया है? भारतीय संविधान के प्रमुख स्त्रोत कौन कौन से हैं? (Different SOURCES OF INDIAN CONSTITUTION in Hindi) इसकी व्याख्या आज हमने इस पोस्ट में की है।
आशा करता हूँ आपको इसे जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।