नमस्ते दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेगे की GIMS sandesh app App Kya hai? और कैसे इसे अपने Android और iOS में डाउनलोड करे?
दोस्तों जैसे कि आपको पता होगा भारत में पिछले कुछ दिनो से WhatsApp की नयी पॉलिसी आने के बाद से ही यूज़र की प्राइवसी पॉलिसी यानी गोपनीयता को ले कर काफ़ी सवाल भी उठे है।
जिस वजह से बहुत से यूज़र ने अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट भी किया और बहुत से यूज़र सिग्नल ऐप पर ट्रान्स्फ़र हो गये। अब ऐसे में अगर आप कोई भारतीय ऐप यूज़ करना चाहते है तो अब आपके पास एक अच्छा ऑप्शन है।
क्योंकि भारत में ज़्यादातर विदेशी ऐप का ही यूज़ किया जाता है। जिस कारण भारतीय user को उनकी प्राइवसी और सिक्यरिटी को हमेशा ख़तरा बना रहता है।
इस बात को ध्यान में रख कर भारत सरकार ने Digital India के तहत संदेश (Sandes) ऐप को लॉंच किया है।
संदेश भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक स्वदेशी GIMS जिसका full form Government instant messaging system है जो एक messaging communication platform है। जिसका यूज़ ऑनलाइन चटिंग और फ़ाइल शेयर करने के लिए NIC (National Informatics Center) द्वारा डिवेलप किया गया है।
संदेश (Sandes) एक Instant messaging app है। जो end to end encrypted है। यह बिल्कुल फ़्री ऐप है।
जिसका उपयोग हम एक दूसरे को one to one और group में message करने के लिए कर सकते है।
इसके अलावा files, Video, Image, voice note, video call, group video calls आदि का भी उपयोग कर सकते है।
भारत में server होने से यूज़र का डेटा भारत में ही स्टोर होगा जिसे आपकी प्राइवसी बनी रहेगी और आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा।
इसे आप WhatsApp का alternative ऐप बोल सकते है। आइए अब जानते है कि Sandes app को इंस्टॉल कैसे करे Step by Step
How to Download Sandes App | संदेश ऐप कैसे डाउनलोड करे
दोस्तों इस ऐप को अभी अफ़िशल किसी प्लाट्फ़ोर्म पर लॉंच नहीं किया गया है। इसलिए यह ऐप अभी आपको ना तो Play store पर मिलगा ना ही App Store डाउनलोड करने के लिए मिलेगा।
सरकार द्वारा अभी इस अप्प को टेस्टिंग मोड में रखा है ऐसे में अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है और इसके फ़ीचर के बारे जानना चाहते है तो आप इस ऐप को गवर्नमेंट के आफ़िशल वेब साइट से डाउनलोड करना होगा।
Sandes app डाउनलोड करने के लिए अपने फ़ोन के ब्राउज़र से www.gims.gov.in/dash/dlink पर जाये
उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह की पेज ओपन होगा जैसा कि आप नीचे देख सकते है। अब आप अपने डिवाइस के अनुसार आइओएस (iOS) ओर ऐंड्रॉड (android) के लिए apk file download करे।
Sandes App Me Account Kaise Banaye Step by Step
अब आइए जानते है कि संदेश ऐप में अकाउंट कैसे बनाये, सबसे पहले संदेश ऐप को लिंक से डाउनलोड करे उसके बाद ऐप को अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर ले।
#Step 1– gims app install होने के बाद आपको इस ऐप को यूज़ करने के लिए कुछ permission देना होगा जैसे – Picture, Camera, audio, Contact, Phone Call, media or file
#Step 2 अब आपको लॉगिन करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे Mobile Number or Email ID
अब मोबाइल नम्बर और ईमेल दोने से इस ऐप में लॉगिन कर सकते है। जैसा कि आप नीचे इमिज में देख सकते है।
#Step 3 अब आप 10 नम्बर का मोबाइल नम्बर डाले
Step 4 आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको Fill करे
Step 5 अब आपका अकाउंट बन गया, लोगों को invite करे और Groups बनाये
Conclusion
आशा करता हूँ आपको Sandesh App Kya hai लेख अच्छा लगा होगा और पूरी जानकारी मिल गयी होगी।अगर आपको यह post अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को share ज़रूर करे।
This is so help full and nice post for me , we should promote thos app and we all should start to use this app
you are doing nice
giving usefull knowledge
reading everytime
Aapki ye post really bahut usefull hai thanks for giving updations on latest things
आपने काफी अच्छी तरीके से समझाया है बहुत-बहुत धन्यवाद