WhatsApp Account Delete permanently kaise kare- पूरी जानकारी

नमस्ते दोस्तों कैसे है। आप लोग, आज की इस पोस्ट में जानेगे WhatsApp account delete kaise kare?

दोस्तों अगर आप भी व्हाट्सएप की नयी पॉलिसी को पसंद नही है। और आप भी किसी अन्य ऐप की तलाश कर रहे है। तब आपको सिगनल ऐप को यूज़ करना चाहिए। जिसकी पूरी जानकारी मैंने आपको पीछे पोस्ट में दी थी।

आइए अब आगे बढ़ते है। और जानते है। कि व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करे? ( How to Delete WhatsApp account Permanently in Hindi)

लेकिन इसे पहले आपको यह पता होना चाहिय की अकाउंट डिलीट करने पर व्हाट्सएप से क्या-क्या डिलीट हो जाएगा।

WhatsApp Account  Delete होने पर क्या होता है?

दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा, की जब आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करते है। तब 

  1. आपके व्हाट्सएप के सारे Chats डिलीट हो जायेगे 
  2. अपने व्हाट्सएप पर जितने भी ग्रूप join कर रखे होंगे, वो सभी डिलीट हो जायेगे।
  3. अपने व्हाट्सएप अकाउंट का जो भी डेटा अपने Google Drive पर अपलोड की होगी वो सभी डिलीट कर दी जायेगी।
  4. आपके नम्बर से बना आपका WhatsApp ID भी डिलीट हो जायेगे।
  5. व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट होने पर के बाद व्हाट्सएप से आपका बहुत सारा डेटा तुरंत ही डिलीट कर दिया जायेगा। बाक़ी जो डेटा व्हाट्सएप के सर्वर पर उपलब्ध होगा, उसको 90 दिन के अंदर वहाँ से हटा दिया जायेगा।
  6. अगर आप अपना अकाउंट को डिलीट करने के बाद, पुनः फिर से उपयोग करना चाहते है। तो आपको ध्यान देना होगा आपका पुराना डेटा वापस नही आएगा। और आपको एक नया यूज़र माना जायेगा।

आइए अब जानते है। की आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को कैसे डिलीट करे।

व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको मेरे द्वारा बताये गये कुछ स्टेप को फ़ॉलो करना होगा।

#Step-1

सबसे पहले आपका व्हाट्सएप को ओपन करे।

#Step-2 

अब 3 डॉट पर क्लिक करे 

#Step-3

अब WhatsApp Account Settings पर जाये 

#Step-4

जैसे ही आप व्हाट्सएप अकाउंट Settings को open करेंगे, वहाँ आपको Delete my account का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करिए।

#Step-5 

अब जब आप अपना अकाउंट डिलीट करने जायेगे तब  WhatsApp आप से इसका कारण पूछेंगे, जो आपको बताना होगा। अपना जवाब देने के बाद, आपको अपना number डाल कर डिलीट माई अकाउंट कर क्लिक करना होगा।

#Step-6

 बधाई हो, आपका व्हाट्सएप अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट कर दिया गया। अब आपके सामने व्हाट्सएप का वेल्कम पेज आ जायेगा।

यह भी पढ़े

PayTm Account delete कैसे करे

New Hollywood Movie कैसे डाउनलोड करे

पैसे कमाने वाला ऐप्स

आज हमें क्या जाना?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर सकते है। और हमने यह भी जाना की व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने पर और क्या-क्या जानकारी भी आपके व्हाट्सएप  से डिलीट हो जाएगी।

आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version