Commercial Airplane Pilot kaise bane पूरी जानकारी

पायलट कैसे बने? बचपन में जब हम छोटे थे तो हमसे कोई पूछता की बड़े होकर तुम क्या बनोगे तो हम कहते ‘हम पायलट बनेंगे’ लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल गया। लेकिन अगर आपका भी सपना है Pilot बनने का तो आप इस सपने को पूरा जरुर करें। Pilot Kaise Bane पायलट बनने के लिए हमें क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले हैं। 

अगर आप भी Pilot बनना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें और अगर आप अभी 10वीं कक्षा में है तो आपके लिए यह आर्टिकल Commercial Pilot kaise Bane लाइफ बदलने वाला साबित हो सकता है तो आइये जानते है पायलट कैसे बना जा सकता है – 

Pilot क्या है?

पायलट क्या है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। जिस तरह एक रेलगाड़ी चलाने वाले को Loco Pilot कहा जाता है वैसे ही हवाई जहाज उड़ाने वाले को Pilot कहा जाता है। पायलट दो तरह के होते है एक Indian Defence Forces जो भारतीय सेना के लिए काम करता है। यह एयर फॉर्स का हिस्सा होते है और दूसरा Pilot होता है Commercial Pilot जो मुख्यत: ख़ास प्लेन उड़ाता है। 

यहाँ हम Commercial Pilot कैसे बने के बारें में जानकारी देने वाले हैं, इसलिए यहाँ पर जो हम योग्यता एंव Pilot बनने के प्रक्रिया बताने वाले हैं वह Commercial Pilot के According बता रहे हैं। 

Commercial Pilot बनने के लिए योग्यता 

  • आपकी उम्र कम से कम 19 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 32 वर्ष होनी चाहिए। 
  • 12वीं कक्षा में since Stream में PCM सब्जेक्ट होना अनिवार्य है। 
  • 12वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। 
  • आपकी इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। 
  • आपकी Height कम से कम 5CM होनी चाहिए। 
  • आँखे बिलकुल सही यानि 6/6 होनी आवश्यक है। 

Pilot Kaise Bane – पायलट कैसे बने?

अगर आपके अंदर उपर बताई गई योग्यता है तो आप Pilot बन सकते है लेकिन Pilot बनने के लिए आपको मेहनत भी काफी करनी होगी। Pilot Kaise Bana जाता है इसके पुरे स्टेप हम नीचे लिख रहे है, आप इन स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें – 

फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन लें

अगर आपको Pilot बनना है तो आपको सबसे पहले Flying School में admission लेना होगा। एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इसमें पहला टेस्ट Written Test होगा जिसमे 10th -12th की रीजनिंग, साइंस और मैथ संबधित सवाल होंगे। उसके बाद एक पायलट टेस्ट होगा जिसमे मौसम विज्ञान, नेविगेशन और एरोप्लेन से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे। अगर आप इन दोनों टेस्ट को पूरा करते है तो आखिर में आपको इंटरव्यू देना होगा और आपका मेडिकल चैकअप होगा। इनमे सफल होते है तो आपको फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन दे दिया जाएगा। 

Student Pilot License के लिए आवेदन करें 

  जब आप फ्लाइंग स्कूल में अपना कोर्स पूरा करते है और आपको डिग्री मिलती है तब आपको स्टूडेंट पायलट लाइसेंस यानी SPL के लिए आवेदन करना है। इस लाइसेंस के लिए फ्लाइंग स्कूल द्वारा ही एक ओरल टेस्ट लिया जाएगा। अगर आप उसे पास करते है तो आपको स्टूडेंट पायलट लाइसेंस मिल जाएगा। यह एक तरह का लर्निंग लाइसेंस होता है। इसकी मदद से आप फ्लाइंग क्लब में मौजूद छोटे विमान उड़ा सकते हैं। एंव इसमें 60 घंटो की उड़ान पूरी करनी होती है। 

Privet Pilot License के लिए आवेदन करें 

जब SPL में 60 घंटे की उड़ान पूरी हो जाती है तब आपको PPL यानि Privet Pilot License के लिए आवेदन करना होता है। यह License मिलना भी काफी कठिन है लेकिन आपकी Progress Report की मदद से यह लाइसेंस आपको प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद आपको 250 घंटे Fly Hours पुरे करने होते है। अगर आप 250 Fly Hours पुरे करते है तो आपको Commercial Pilot License मिल सकता है। 

Commercial Pilot License के लिए आवेदन करे? 

अगर उपर के सभी स्टेप्स अच्छे से पुरे कर लेते है तो आप Pilot Banne के काफी नजदीक होते है। अगर आपके 250 Fly Hours पुरे हो जाते है तो आपको Commercial Pilot License के लिए आवेदन करना होगा। इसमें आपसे अनेक तरह के टेस्ट, लिखित, इंटरव्यू, मौखिक और ट्रेनिंग इत्यादि शामिल होते है। अगर आप सभी में अव्वल होते है तो आपको Commercial Pilot License मिल जाता है। इस तरह आप एक Pilot Ban सकते है।  

पायलट बनने के कोर्स की समय अवधि कितनी है 

  • पायलट बनने के लिए आपको 2 या 3 वर्ष लग सकते है। 
  • चूँकि अनेक टेस्ट और ट्रेनिंग होती है उसके बाद ही आपको Commercial Pilot Licenses दिया जाता है। 

Pilot बननेमें कितनी लागत आती है?

अगर आप पायलट बनना चाहते है तो आपको जेब में खूब पैसे होने चाहिए, पायलट बनने के कोर्स से लेकर Pilot Banne तक आपको 50 से 60 लाख या उससे भी ज्यादा रूपए लागत आ सकती है। 

Commercial Pilot बनने के बाद हमें जॉब कहाँ मिल सकती है 

अगर सफलतापुर्वक आप Commercial Pilot बन जाते है तो आपको इन Airways में पायलट की जॉब मिल सकती है जैसे – 

  • Air India
  • IndiGo
  • Air Asia
  • Spice Jet
  • Air India Charters Ltd
  • Alliance Air
  • India Jet Airways
  • Air Costa

 Pilot की शुरु आती सैलरी कितनी होती है?

पायलट को शुरुआती सैलरी एक 70,000 से 80,000 रूपए हर महिना मिल सकती है। एक साल या दो साल बाद यह सैलरी 100,000 से 300,000 तक हो सकती है। इसके अलावा Pilot का promotion भी किया जाता है। 

गवर्नमेंट पायलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इन इंडिया 

ये कुछ निम्नलिखित मान्यता प्राप्त कॉलेज, विश्वविद्यालय और अकादमी है जहाँ से आप अपने सपने को उड़ान दे सकते है। और पायलट ट्रेनिंग के लिए अपना दाख़िला करा सकते है।

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी, सीएसएम नगर (रायबरेली)
  • अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स, अहमदाबाद
  • करवर एविएशन, बारामती
  • चाइम्स एविएशन एकेडमी, सागर
  • गुजरात फ्लाइंग क्लब, वडोदरा
  • मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
  • राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
  • अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड
  • सीएई ऑक्सफोर्ड एविएशन अकादमी
  • इंडिगो कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम 
  • सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
  • पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एविएशन
  • गवर्नमेंट फ्लाइंग क्लब 
  • ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल 
  • उड्डयन और विमानन सुरक्षा संस्थान 

Pilot बनने का अन्य आसान तरीका 

वैसे तो अब आप समझ गये होंगे की Pilot Kiase Bane लेकिन अगर आप इससे आसान तरीके से और कम लागत से पायलट बनना चाहते है तो आपके पास एक और ऑप्शन है। कुछ एयरवेज कंपनियां अपनी तरफ से ट्रेनिंग शुरू करती है ऐसे में आप उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट के According काम कर सकते है और Pilot की Training लेकर पायलट बन सकते है।

अगर आप 12वीं के बाद डॉक्टर बनना चाहते है तो हमने Doctor Kaise Bane की जानकारी भी यहाँ दी है आप यहाँ पर देख सकते हैं। 

यह भी पढ़े

आ की मात्रा वाले शब्द | AA Ki Matra Wale Shabd

आईएएस कैसे बने -पूरी जानकारी

निष्कर्ष 

Pilot Kaise Bane की पूरी जानकारी हमने यहाँ आपके साथ शेयर करी है, आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में जरुर बताएं और अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार का भी सपना Pilot बनने का है तो उसके साथ हमारे आर्टिकल को शेयर जरुर करें।   

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version