Ok Full form in Hindi? ओक का क्या मतलब होता है ?

दोस्तों ok शब्द का उपयोग हम ना जाने दिन में कितनी बार करते है, ऐसे में आपके मन में यह सवाल कभी ना कभी तो ज़रूर आया होगा की, Ok full form, Ok ka matlb kya hota hai, What is ok meaning in hindi, ओक का फ़ुल फ़ॉर्म हिंदी

ओक का इतिहास, ओक कहा से शुरू हुआ? ऐसे सवालों के जवाब आज हम आपको इस पोस्ट में देंगे।

1K, 1M kya hota hai

इंग्लिश भाषा में बहुत सारे शब्द है। लेकिन कुछ ऐसे बहुत ही खाश शब्द है जिनका यूज़ हम अपनी डेली लाइफ़ में रोज़ ही करते है जैसे की sorry, thank you or ok.

Ok एक short form है जिसकी शुरुआत अमेरिका में हुयी थी,परंतु ओक का इतिहास इससे कही ज़्यादा पुराना है। इसकी शुरू कब हुयी थी, यह बता पाना मुश्किल है ओक शब्द की उत्पति कहा से हुयी यह तो अब आप जान ही गए है, अब हम जानेगे की ओक का फ़ुल फ़ॉर्म क्या होता है इसके द्वारा आपको यह भी बतायेंगे की ok शब्द में और कौन कौन से फ़ुल फ़ॉर्म माने जाते है। ओक शब्द का यूज़ हम कब और किस प्रकार करते है। तो फिर चलिय जानते है।

ओक का पूरा नाम क्या है? OK full form in hindi

OK full form “All Correct” होता है हिंदी में ओक का मतलब होता है ठीक है, जैसे में आप यह सोच रहे होगे की All Correct है तो शॉर्ट फ़ॉर्म AC होना चाहिय? फिर हम Ok क्यों बोलते है।आख़िर कर स्पेलिंग तो सही है फिर लोग इसका ग़लत मतलब क्यों बना रहे थे।

माना जाता है अमेरिका में 1838-39 उस दौर में English शब्दों की spelling ग़लत लिखने का प्रचलन (फ़ैशन) सा चला था। जिसके कारण ओक को और भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था जैसे की All correct को लोग अपने मज़े के लिए Oll Korrect भी कहते थे।

ओक क्या होता है ?

लेकिन 23 March, 1839 को पहली बार किसी news paper में Oll Korrect को प्रकाशित किया गया, थोड़े दिनो ही बाद इसे पेपर में ok कर दिया गया, 23 March, 1839 को Ok के  birthday के रूप में मनाया जाता है।

Ok शब्द की शुरुआत कैसे हुयी?

ओक शब्द का इतिहास लगभग 180 साल से भी ज़्यादा पुराना है। इसकी शुरुआत अमेरिका में 19वी शताब्दी में हुयी थी ऐसे बहुत से लोगों का मानना है इसकी उत्पति का कारण लोगों के बीच चल रहे इंग्लिश शब्दों में ग़लत उच्चारण के कारण हुयी थी. एक मज़ाक़ के तौर पर पहले इसे oll korrect बोला गया. 

बहुत से लोगों को लगता है की ok शब्द okey का short form है लेकिन ऐसे नही है अगर हम इतिहास में देखे तो Ok किसी शब्द का शॉर्ट फ़ॉर्म नही है बल्कि ok का फ़ुल फ़ॉर्म निकल कर आता है।

हालाँकि लोगों ने इसके अपने बहुत से मतलब निकाल रखे है लेकिन असल में ओक का फ़ुल फ़ॉर्म अल्ल करेक्ट होता है।

यह भी पढ़े :-

लेकिन धीरे-धीरे इसका शॉर्ट फ़ॉर्म OK पूरी दुनिया में आज फैल गया है। यहाँ तक कि आज सोशल मीडिया में इसको और भी शॉर्ट बना दिया है जैसे की अब ok की जगह केवल K लिख देते है।

ओक के अन्य फ़ुल फ़ॉर्म 

ओक के कुछ फ़ुल फ़ॉर्म इन्हें भी कहा जाता है।

  • All Correct 
  • Objection killed 
  • All Clear 
  • Okay 
  • Objection Knock 
  • Oll Korrect

ओक शब्द का उपयोग किस प्रकार होता है?

हम अपने भाव को व्यक्त करने के लिए इसको अग़ल-अग़ल तरह से उपयोग करते है। जिनको हम example से समझते है।

हाल -चाल पूछने के लिए 

  • मैं Ok हूँ,
  • तुम ok हो?
  • सब ok चल रहा है
  • घर पर सब ok है 
  • नया फ़ोन लिए है तुमने सब ok है उसमें 

डराने या मज़े लेने के लिए 

  • तुम्हें देख लूँगा ok 
  • तुम कम बोला करो ok 
  • तुम अपना काम करो ok 
  • ok आज तो मैं तुम्हारी शिकायत करूँगा 

Conclusion  

आज इस पोस्ट में हम ने जाना की ओक का फ़ुल फ़ॉर्म क्या होता है ओक की शुरुआत कहा से हुयी थी? और कैसे एक मज़ाक़ के रूप में इसका नाम रखा गया, जिसको आज पूरी दुनिया यूज़ कर रही है। आज आपको ओक से जुड़ी बहुत सारी जानकारी मिल गयी होगी. ऐसे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version