medha soft e-labharthi bihar ई- कल्याण की वेबसाइट को अप्डेट कर दिया गया है. मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना प्राप्त करने के लिए अब आपको Medhasoft जो की बिहार सरकार द्वारा शुरू किया एक सबसे अच्छा कदम है। इस e kalyan Portal पर विध्यालय द्वारा छात्र-छात्रों का रिकॉर्ड और बैंक डिटेल अप्डेट किया जाता है।
जिसे की वहाँ पढ़ रहे छात्र और छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी छात्रवृति योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
ये एक काफ़ी आसान तरीक़ा है। और इसमें आपको अपने विध्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं की जानकारी को बिल्कुल सही तरीक़े से Medha soft की वेबसाइट पर भरना (update) करना है। जिसे की उस विध्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को सरकार द्वारा सही समय पर छात्रवृति की धन राशि प्राप्त हो जाये।
तो आइए अब हम जानते है की medha soft elabharthi bihar login कैसे करे?
Medhasoft elabharthi bihar login कैसे करे?
पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले school admin को ई-लाभार्थी (Medha soft) की वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी डिटेल (mention) डाल कर रेजिस्टर करना होगा।
उसके बाद आपको एक OTP मिलेगी जिसे की आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर पायेंगे।
अब आपको e-labharthi bihar medhasoft की Website पर कर login करे।
वेबसाइट पर आने के बाद सबसे पहले अपना ज़िला चुने (अरवल, दरभंगा, मुज़फ़्फ़रपुर, सिवान, समस्तिपुर, बक्सर, कटिहार, सहरसा) जिस ज़िले के लिए अप्लाई कर रहे है और उसके बाद स्कूल लॉगिन कर क्लिक करे ।
क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फ़ॉर्म खुल कर आयेगा जिसका की आप नीचे दिए गए इमिज में देख सकते है।
ओटीपी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे कि
- Dise code – अपने विधालय का dise कोड डाले
- Mobile no – अपने जो मोबाइल नम्बर रेजिस्टर किया है वही यूज़ करे
- Captcha :- कोड को बिल्कुल सही तरीक़े से बॉक्स में भरे
- OTP – ओ॰टी॰पी॰ पाने के लिए अब OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
जैसे ही आप सारी जानकरी देने के बाद OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको medha soft की ओर से एक One time Password आपके रेजिस्टर मोबाइल नम्बर पर भेज दिया जायेगा। जिसका उपयोग कर के School login कर पायेंगे।
छात्र और छात्राओं की एंट्री कैसे करे ई-लाभार्थी वेबसाइट पर
Medha soft की साइट पर लॉगिन करने के बाद किसी छात्र और छात्राओं की जानकारी अप्डेट करने के लिए Student Details वाले ऑप्शन पर अपना माउस लेकर जाये।
वहाँ आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे
- अगर किसी नये छात्र की जानकारी अप्डेट करनी है तो New Student Entry
- किसी पुराने छात्र-छात्राओं की जानकारी बदलनी है तो Modify student detail
- छात्र-छात्राओं की Mark attendance से बदलाव करने है तो Mark attendance
- छात्र-छात्राओं की क्लास में कुछ बदलाव करने है तो Class-section update
जैसे ही आप New Student Entry पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आयेगा।
फ़ॉर्म में ध्यानपूर्वक छात्र-छात्राओं की जानकारी और सभी डिटेल को सही से जोड़े, उसके बाद नीचे दिए गये update बॉक्स पर क्लिक करके दिए गये जानकारी को सफलतापूर्वक अप्डेट करे।
किसी छात्र या छात्राओं की जानकारी को बदलने के लिए आपको Modify student detail वाले ऑप्शन पर जाना होगा जहाँ से आप किसी भी ग़लत जानकारी को बदल पायेंगे।
यह भी पढ़े
दोस्तों आशा करता हूँ आपको मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।
I Iski last date kb hoti ha
iski Jaankari aapko medhasoft ki website pr mil jayegi