LLB Full Form in hindi | LLB Kaise Kare? llb karne ke fayde? llb ka full form kya hai?
हममे से बहुत से व्यक्ति ऐसे हैं, जिनको समाज में फैले रही बुराइयाँ देखी नहीं जाती, और वो उन बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना चाहते हैं, उनका विरोध करना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए वो कोई हिंसा नहीं चाहते वो क़ानूनी ढंग से अपना कार्य करना चाहते हैं.
अगर आप भी उन्ही युवाओं में से है तो ये पोस्ट आपके लिए काफ़ी लाभकारी हो सकता है। क्यूँकि हमें किसी भी अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने से पहले अपने देश की क़ानून व्यवस्था की जानकारी पूर्ण रूप से प्राप्त करना बहुत ज़रूरी होता हैं।
क्यूँकि हमारे देश नियम और क़ानून से बांधा हुआ हैं इसलिए इसकी जानकारी हमें पूर्ण रूप से होनी चाहिए । हमारा ये पोस्ट LLB full form से सम्बंधित सारी जनकारिया आपको देगा ।
आज की पोस्ट में हम जानेंगे LLB क्या हैं ?
- LLB Full Form!
- LLB कोर्स कितने साल के होते हैं ?
- LL.B करने की योग्यता !
- LLB Entrance Exam Syllabus!
- Lawyer (वकील) कितने प्रकार के होते है?
- Top Ten Law University For Law
LLB Full Form Hindi & English
जैसा कि हम जानते हैं एल एल बी का हिंदी में मतलब होता है क़ानून में स्नातक (क़ानून की पढ़ाई) की डिग्री हैं । और LLB का full form Bachelor Of Law होता हैं !
LLB Kya hai?
L L B क़ानूनी डिग्री है जो व्यक्ति को वक़ील या किसी अन्य क़ानूनी विभाग में कार्य करने योग्य बनाती हैं क्योंकि क़ानून Rules एवं Regulation का एक समूह हैं। LL.B में आपको Law एंड order की सारी जानकारी प्राप्त होती हैं। यहाँ मैं आपको यह बता दूँ की ये एक Under Graduate course(UG) हैं ।
इस कोर्स में आपको अपने देश कि क्या – क्या क़ानून व्यवस्था होती हैं , आपके क्या – क्या Rights (अधिकार ) होते हैं इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती हैं । एक तरह से बोला जाए तो आपके देश में कौन – कौन से नियम क़ानून वहाँ के लिए नागरिकों हैं उसकी सम्पूर्ण जानकारी दी जाती हैं !
LLB करने के लिए योग्यता?
LL.B. दो प्रकार से आप कर सकते हैं। क्यूँकि इसके दो तरह के कोर्स होते हैं , LL.B का एक कोर्स Five Year( 5 साल ) का होता हैं ,
और दूसरा कोर्स Three Year (3 साल) का होता हैं !
अगर आपको 12th के बाद Law में admission लेना हैं तो आपके मार्क्स 50% होने चाहिए, और आपका कोर्स five year कोर्स होगा !
अगर आप ग्रैजूएशन के बाद Law में admission लेना चाहते हैं तो भी आपके मार्क्स 50% होने चाहिए , gradution के बाद आपका कोर्स three year कोर्स होता हैं !
LLB Entrance Exam Syllabus in Hindi
अगर आपको किसी बेस्ट यूनिवर्सिटी से अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी करनी हैं तो आपको उस यूनिवर्सिटी का Entrance Exam clear करना होगा । तो में यहाँ आपको L.L.B. entrance exam के preparation ke लिए कौन – कौन से सबजेक्ट का अध्ययन करना होता हैं जिससे आप अपना एंट्रन्स इग्ज़ाम पास कर Law कॉलेज में दाख़िला ले सके !
तो आपको इन विषयो (Subject) पर अध्ययन करना होता हैं ,
- Current Affairs
- General Knowladege
- Quantitative
- Logical Reasoning
- English Comprehension
- Legal Reasoning
तो यहाँ आप सबको इन सभी विषयों के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देने वाला हुँ, इन सभी विषयों के अंतर्गत क्या – क्या होता है , ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए !
1. Current Affairs –
इसके अंतर्गत आपको हर रोज़ की राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय news ke बारे में update होना होगा इसके अलावा आप को इन सभी विषयों के बारे में update होना होगा- 1.
- Appointment
- Ranking
- Sports
- Legal Updates
- Government Initiatives
- Awards
2. General knowledge & General Awareness
- General Awareness
- Indian Economy
- General Science
- History
- Geography
3. Quantitative
- Number Systems
- Averages , Surds and Indices
- Percentage, Ratio and proportion
- Profit and Loss, Simple and Compound Interest
- Time, work and distance
- Area, volume and surface area
4. Logical Reasoning
- Alphanumeric series
- Reasoning Analogies
- Blood Relations
- Calendars
- Coding – Decoding
- Clocks
- Direction
- Puzzles
- Syllogism
- Etc इसके अंतर्गत आते हैं !
5. English
- Vocabulary
- Grammar
- Comprehension
- Legal Awareness
- Legal Terms and Maxims
- Constitutional Law
6. Legal Aptitude
- Criminal Law
- Civil Law
- Law of Torts
ये सारे topic इन विषयों के अंतर्गत आते हैं की आपको entrance exam clear करने के लिए पढ़ना होगा ।
Types of Lawyer
यहाँ में आप सबको Lawyer के प्रकार की जानकारी दूँगी जिससे आपको ये पता चलेगा की एल॰एल॰बी॰करने के बाद किस – किस प्रकार के lawyer बन सकते हैं ।
- Criminal Lawyer
- Contract Lawyer
- Family Lawyer
- Tax Lawyer
- Personal Injury Lawyer
- Estate Planning Lawyer
- Bankruptcy Lawyer
- Intellectual Property Lawyer
- Employment Lawyer
- Corporate Lawyer
- Immigration Lawyer
- Medical Malpractice Lawyer
- Workers Compensation Lawyer
- Social Security Disability Lawyer
तो मैंने यहाँ आपको वक़ील के कुछ प्रकार बताए , ताकि आपको आगे जा के किस प्रकार के लॉअर बनाना है उसके लिए आपको Idea मिल जाए !
Top 10 Law University !
यहाँ National Institute Ranking Framework (NIRF) के द्वारा 2020 में दी गयी हैं! और ये ten law यूनिवर्सिटी के नाम –
- National law school of India university, Bangalore
- National law University ,Delhi
- National academy of legal study and research(NALSAR )university of Law ,Hyderabad
- The West Bengal National University of Juridical sciences,Kolkata
- National law university ,Jodhpur
- National law institute university ,Bhopal
- Hidayatullah National law university,Raipur
- Gujarat National law university,Gandhinagar
- Dr. Ram Manohar Lohiya National law university ,Lucknow
- Rajeev Gandhi National university of law ,Patiala
तो ये थी Top Ten Law University जहाँ से आप अपनी वकालत की डिग्री प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़े
आशा करता हूँ आपको LLB Full Form एल एल बी से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी। आज हमने आपको एल एल बी पाठ्यक्रम, एल एल बी का पूरा नाम, एल एल बी की फीस, एल एल बी कैसे करें इसकी पूरी जानकारी दी है।
होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके.