Google Kormo Jobs App: अब अपने घर से ही किसी job के लिए अप्लाई करे

दोस्तों जब से यह COVID-19 आया है ना जाने इसने कितने लोगों के जीवन को प्रभावित किया है लॉकडाउन लगाने की वजह से कितने लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए, कितने लोगों की इस कोरोना वाइरस की वजह से जॉब तक चली गयी। हालाँकि अब फिर से सब नोर्मल हो रहा है फिर भी लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। मार्केट में देखे तो jobs नही है उतनी जितने लोग है।अगर हम देखे तो अपने देश में ही इस COVID-19 के कारण कितनी बेरोजगारी आयी है। ऐसे में अगर आपको career growth, CV writing tips के साथ job apply करने को मिल जाए तो कैसा रहेगा? शायद आप सोच रहे होगे की मैंने आपके मन की बात कर दी, जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ Google के द्वारा launch latest career application kormo Jobs के बारे में।

जाने 7 तरीक़े जिससे आप गूगल से पैसे कमा सकते है

अगर हम देखे तो आपको ऐसे बहुत से ऐप्लिकेशन मिल जाएगे जिनकी हेल्प से आप अपने मन पसंद जॉब को सर्च करके join कर सकते है। लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जिनको इन ऐप्लिकेशन का कोई फ़ायदा नही होता है खाश तौर से वो जो IT Jobs में नही है। इन सबको ध्यान में रख कर Google ने India में अपनी एक ऐसी ही ऐप्लिकेशन लॉंच कर दी है जो की आपको आपकी मन पसंद जॉब तलाश करने में आपकी हेल्प करेगा। जो फिर चलिय जानते है इस नए ऐप्स के बारे में।

Google Kormo Jobs क्या है?

जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा की यह एक Mobile Application Job Portal है जहाँ से आप अपने Skill के according अपने लिए जॉब फ़ाइंड कर सकते है। इस ऐप की मदद से आप IT से ले कर Driving तक jobs आपको देखने को मिलेगी, चुकी यह एक integrated app है। जिससे आपको यह फ़ायदा होगा की गूगल पर पोस्ट की जाने वाली Jobs को आप इस ऐप्स में देख सकते है और उन्हें अप्लाई भी कर पायेंगे।

हॉलीवुड मूवी हिंदी में डाउनलोड करे

Google kormo app को India, Indonesia और bangladesh के लिए बनाया गया है। ताकि लोगों को अपने skill के अनुसार job खोजने में कोई परेशानी ना आए।

इस ऐप पर आपको कुछ इस प्रकार की jobs देखने को मिलेगी।

  • Work with IT 
  • Cooking 
  • Design 
  • Administrative Works
  • Serve Customers
  • Speak to Client
  • Driving
  • Manual Work
  • Research & Analysis
  • Management
  • Machine Operation
  • Computer/IT Support 

यहाँ पर आपको सभी categories की job मिल जाएगी। बस आपको अपने skill के अनुसार अपने लिए जॉब खोजनी होगी, यही नही इस ऐप की हेल्प से आप किसी ओर भी city में अपने लिए जॉब देख सकते है तो फिर चाहिय जानते है इस ऐप को आप कहाँ से डाउनलोड करेंगे और कैसे इसका यूज़ करना है।

Job के लिए कैसे अप्लाई करे | How to apply for Job in Kormo App

इस ऐप को यूज़ करना बहुत ही आसान है। आपको आपसे जुड़ी कुछ जानकरिया देनी होगी, जिससे आप अपने लिए एक अच्छी जॉब खोज पाए। यहाँ मैंने आपको step by step सारी जानकारी दी है जिसे आपको कोई प्रॉब्लम ना आए।

Step 1 सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा 

Step 2 इस ऐप में आपको कोई Signup करने का ऑप्शन नही मिलेगा, इसे आप अपने gmail अकाउंट ID से लॉगिन कर सकते है जैसा की आपको इमिज में दिखाया गया है। यह गूगल का खुद का प्रोडक्ट है इसलिए आपको अपना gmail ID यूज़ करना होगा।

Step 3

जब आप इस ऐप में लॉगिन कर लेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की window ओपन होगी जहाँ पर आपको यह सेलेक्ट करना होगा की आप किस फ़ील्ड के लिए जॉब देख रहे है। जैसा कि आपको पिक्चर में दिखाया गया है। अपनी category चुने फिर continue पर क्लिक करे। 

Step 4 आपकी category सेलेक्ट होने के बाद आपको सिटी सेलेक्ट करनी होगी, जहाँ आप जॉब करना चाहते है 

Step 5 जब आप सिटी सेलेक्ट कर लेंगे तो आपको उस लोकेशन पर आपके skill से जुड़ी सारी jobs दिखने लगेगी। आप अपने according किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन आप एक बात का ध्यान रखे किसी भी जॉब को अप्लाई करने से पहले अपना profile ज़रूर कम्प्लीट कर ले। जिससे recruiter को आपके बारे में पूरी जानकरी मिले।

देखा दोस्तों अपने कितना आसान है Google Kormo Jobs app की ज़रिए अपने पसंदीदा जॉब को खोजना। जैसा कि हम सब देख रहे है लोगों को कितनी तकलीफ़ हो रही है। ऐसे में आपके पास गूगल के द्वारा बनाया गया एक फ़्री ऐप है जिसकी मदद से आप अपने सिटी या फिर किसी दूसरी लोकेशन पर अपने लिए जॉब देख सकते है। इस ऐप के बारे में अपने दोस्तों को ज़रूर बताए ताकि वो भी अपने लिए एक अच्छी जॉब खोज पाए।

आशा करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए यूज़फ़ुल होगी, और इस ऐप की हेल्प से आप अपने लिए एक अच्छी जॉब खोज पायेंगे। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version