क्या आप जानते है कामर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है

Commerce me konse subject hote hai :- अब अगर अपने भी कॉमर्स लेने का मन बना लिया है तो आपको पता होना चाहिय की कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है 

जिन्हें आपको पढ़ना पड़ता है इसके साथ आज यह भी जनेगे की commerce course में क्या-क्या subjects होते है.

Commerce me konse subject hote hai

  • Economics 
  • Physical Educcation 
  • Accountancy 
  • Business Studies 
  • Informatics Practices (optional)
  • English 
  • Entrepreneurship 
  • Mathematics 

दसवी के बाद कॉमर्स (Commerce Subject after 10th)

अब अगर दसवी पास कर ली है तो आपके पास बहुत से ऑप्शन है की अब क्या बनाना चाहते है और किस सब्जेक्ट में आपको रुचि है 

अगर आपको भी science subject के मुक़ाबले कॉमर्स में रुचि है तो आप इस फ़ील्ड में अपना कैरीअर बना सकते है 

आइए जानते है 

commerce subjects in class 11

  • Accountancy
  • Economics
  • English
  • Business Studies 
  • Mathematics (Option Subject)

commerce subjects in class 12

  • Accountancy
  • Economics
  • Business Studies 
  • Mathematics (Optional)
  • Informatics Practices (Optional)

आइए अब एक एक करके जानते है हमें इन विषयों के क्या पढ़ना होता है 

Accountancy –

अकाउंटन्सी का मतलब होता है bookkeeping लेखन इस प्रक्रिया का उपयोग किसी भी व्यापार में होने वाले लाभ -हानि का  हिसाब रखना के लिए किया जाता है 

जैसे कि अगर आप कोई व्यापार कर रहे है तो आप यह ज़रूर जानना चाहेंगे की आपको किस साल कितना लाभ और हानि हुई है 

किस साल कितना प्रॉफ़िट हुआ है कितनी सेल बढ़ी है जिस से आप अपने व्यापार को बढ़ा पाए 

Economics :- अर्थशास्र इस सब्जेक्ट हमें अर्थव्यवस्था को समझते और यह जानते है की कैसे सरकार काम करती है 

इसका प्रयोग हम समाज से संबंधित और कई अन्य क्षेत्र के आकलन करने के लिए भी करते है जैसे की संस्थान, अपराध, क़ानून, परिवार, स्वस्थ, शिक्षा इत्यादि,

एकनॉमिक्स से हमें अर्थव्यवस्था का सही बने रहना और कैसे इसे और बेहतर बना जाए, समझने में आसानी होती है.

English :- इंग्लिश जो की इंटर्नैशनल लैंग्विज यह आपको हेल्प करती है इसके माध्यम से आप एक नयी भाषा को सीखते है 

 इसके साथ आप अच्छे से समझ पाते है की कैसे इंग्लिश बोली और लिखी जाती है 

Informatics Practices :- अकाउंट के साथ अगर आपको टेक्नॉलजी में भी रुचि है तो यह आपका दूसरा सबसे अच्छा संजेक्ट हो सकता है 

इसमें हमें सॉफ़्ट्वेर पर काम करना सिखाया जाता है कोडिंग सीखने को मिलता है जिसकी हेल्प से आप नए – नए सोफ्टवर बना सकते है 

साइबर सिक्यरिटी जैसे अन्य क्षेत्र में जा सकते है। ऑनलाइन होने वाले fraud को कम कर सकते है 

और मार्केट में इसकी डिमांड बहुत ज़्यादा है और काफ़ी सारे अलग-अलग ऑप्शन है जिसे एक अच्छा भविष्य बनाने में मदद मिलती है 

Business Studies

अगर आपको बिज़नेस में रुचि है तो यह सब्जेक्ट कमाल है इसमें बिज़नेस से जुड़ी सारी बारीकी को समझने को समझाया जाता है 

कैसे किसी बिज़नेस को शुरू करे और बिज़नेस अच्छे से चले और कम्पनी को प्रोफ़िट हो, बिज़नेस को कैसे बढ़ाया जाए और होने वाले हानि को कैसे पूरा करते है.  

Mathematics 

मैथेमैटिक्स का यूज़ हम शुरू से करते आ रहे है  गुना, भाग, जोड़ना और घटना करने से लिए जिस से सही आँकड़े मिले 

और Account पूरा पैसे को समझने को खेल है की पैसा कैसे क्रेडिट और डेबिट हो रहा है किस महीने बिज़नेस में फ़ायदा हुआ और कितना इसका अंदाज़ा बिना सही मैथेमैटिक्स की नॉलेज कर पाना थोड़ा मुस्किल होगा 

इसलिए जब बात हिसाब की आती है तो आँकड़े निकलने की तो हमें नम्बर की समझ होना बहुत ही ज़रूरी है 

यह कैल्क्युलेशन कैसे करना है इसकी पूरी हमें इस सब्जेक्ट में मिलती है 

यह भी पढ़े :-

सिविल सर्विस क्या है आईएएस कैसे बने जाने 

वर्तमान में भारत में कितने राज्य हैं और केंद्र शासित प्रदेश है

आज हमें क्या जाना 

 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की कामर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है और किसी सब्जेक्ट में हमें क्या पढ़ना होता है.

आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version