भारत में कई बार unmarried couple को मुसीबतों का सामान करना पड़ जाता है।
अक्सर देखा गया है की unmarried couple अपने अधिकारो के बारे में नहीं जानते।
भारत सरकार ने unmarried couple को कुछ अधिकार दिए है। जिनके बारे में आज हम जानेगे।
Live in Relationship Act
यह ऐक्ट unmarried couple को बिना शादी के भी एक साथ रहने की आज़ादी देता है।लेकिन लड़का और लड़की दोनो ही बालिग होने चाहिए।
Sitting in Public Place
कई बार unmarried couple को पोलिस पब्लिक प्लेस में बैठने से रोकती है और उन पर आईपीसी की धारा 294 के तहत गिरफ़्तार भी कर लेती है।लेकिन यह आईपीसी की धारा तभी लागू होती है।
जब कोई unmarried couple सर्जवानिक प्लेस पर अश्लील हरकत करे, लेकिन कई बार इसका गलत फ़ायदा भी उठाया जाता है। भारत का क़ानून unmarried couple को पब्लिक प्लेस पर बैठ कर बात-चीत करने की पूरी आज़ादी देता है।
Rule against abusive language
यदि कोई कपल्स रिलेशन में है और उसका पार्ट्नर, अपनी महिला पार्ट्नर पर अत्याचार करता है। तब महिला पोलिस से अपनी सुरक्षा की डिमांड कर सकती है।
Hotel Stay Rules
अक्सर देखा गया है की बिना शादीशुदा लोगों को होटेल वाले रूम देने से माना कर देते है।लेकिन भारत का क़ानून unmarried couple को यह अधिकार देता है की वह बिना शादी के भी एक साथ होटेल में रह सके।
Physical Relation Rules
Article 21 भारत के सभी unmarried couple यह अधिकार देता है वह अपनी निजता यदि प्राइवेट प्लेस में एक -दूसरे के साथ फ़िज़िकल रिलेशन बना सकते है।
Khatron Ke Khiladi 12 confirmed contestants Name with Photo