हाल ही में सरकार ने निर्देश जारी करते हुए पैन कॉर्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।
इसके साथ ही पैन कॉर्ड को आधार से लिंक करने की आख़िरी तारीक 31 मार्च 2023 रखी गयी है।
ऐसे में यदि आप अपना पैन कॉर्ड आधार से लिंक नहीं करते तब आपका पैन कॉर्ड एक्सपायर हो जाएगा।
यानी बिना आधार लिंक के आपका पैन कॉर्ड केवल एक प्लास्टिक का टुकड़ा रह जायेगा।
जिसे आप आप भविष्य में अपने पैन कॉर्ड की सर्विस का लाभ नहीं उठा पायेंगे, साथ ही 31 मार्च के बाद पैन को आधार से लिंक करने के लिए आपको 1000₹ भी देने पढ़ जायेगे।
इसलिए आइये जानते है कि कैसे आप घर बैठे एसएमएस की मदद से अपना पैन कॉर्ड आधार से लिंक कर सकते है।
सबसे पहले अपने फोन में न्यू मेसिज को खोले।
अब एसएमएस करने के लिए टाइप करेUIDPAN (स्पेस) आपका आधार नम्बर (स्पेस) आपका पैन कार्ड नम्बर
और इस SMS को आपको 56161 या 567678 पर भेज दे।
कुछ समय इंतज़ार करे उसके बाद आपके पास एक एसएमएस आएगा की आपका पैन कॉर्ड आधार से लिंक हो गया है।
ऐसे देखे कोई भी नयी मूवी अपने स्मार्टफोन में वो भी फ्री में - डाउनलोड ऐप्स