Nagaland board exam results 2022 देखने के लिए फ़ॉलो करे ये स्टेप्स

दोस्तों नागालैंड बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन 31 मई को 10वी (HSLC), और 12वी (HSSLC) का फाइनल रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है।

ऐसे में यदि अपने भी 10th or 12th का पेपर दिया है और अपना रिजल्‍ट देखना चाहते है। तो अपनाये ये तरीका

रिजल्‍ट देखने के लिए सबसे पहले नागालैंड बोर्ड की आधिकार‍िक वेबसाइट पर जाए।

आधिकार‍िक वेबसाइट nbsenl.edu.in के होमपेज पर आपको रिजल्‍ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

कक्षा 10 का रिजल्‍ट देखने के लिए HSLC लिंक पर क्लिक करे।

क्लास 12th का रिजल्‍ट देखने के लिए HSSLC वाले लिंक पर क्लिक करे।

अब अपना Roll number और Login ID डाल कर सबमिट करे ।

अब आपके सामने आपका रिजल्‍ट खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर ले।

Original Marksheet और Passing Certificate प्राप्त करने के लिए आपको अपने स्कूल जाना होगा।

Free में मूवी देखने के लिए  डाउनलोड करे ये बेहतरीन Free OTT Apps