Kotak Kanya Scholarship- ऐसे मिलेगी हर साल 1 लाख रुपए तक की Scholarship मदद
Kotak Education Foundation की ओर से Kotak Kanya Scholarship का नोटिफ़िकेशन ज़रिया किया गया है।
जिसके अंतर्गत समाज में वंचित वर्ग के मेधावी छात्राओं को हर साल कोटक की ओर से 1 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
इस स्कालरशिप का लाभ केवल उन छात्राओं को ही मिलेगा, जिनकी पारिवारिक आय 3 लाख से कम है।
आवेदन केवल वही छात्राए कर सकती है जिनके 12वी में 75% मार्क्स आए है।
स्कालरशिप के अंतर्गत NBA,NAAC, UGC से ग्रैजूएशन और प्रफ़ेशनल कोर्स करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।
Kotak Education Foundation या Kotak Mahindra Group के कर्मचारीयों के बच्चों आवेदन नहीं कर सकते ।
Admission letterCurrent Academic Year Fee Receipt,Family Income Certificate12th की MarksheetAadhaar CardPassport Size PhotoBank details और documents की ज़रूरत होगी।
Kotak Kanya Scholarship में आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज -
ऐसे करे Kotak Kanya Scholarship में आवेदन
सबसे पहले buddy4study की वेबसाइट पर जाए और Facebook, Mobile No या Gmail account से लॉगिन करे ।