WhatsApp पर ऐसे हाइड करे Blue Tick?

कई बार अपने देखा होगा की Whatsapp पर मैसेज रीड करने के बाद भी ब्लू टिक नहीं आता है। इस सेटिंग को आप भी अपने Whatsapp पर आसानी से लगा सकते है।

व्हाट्सएप पर एक ऐसा फ़ीचर मौजूद है जिसकी मदद से आप इस ब्लू टिक को हाइड कर सकते है।

व्हाट्सएप पर इस सेटिंग  ऑफ करने के बाद यदि आप किसी का मैसेज रीड भी करते है तो उसको पता नहीं चलेगा और ब्लू टिक भी नही आयेगा।

इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Whatsapp setting में जाना होगा।

setting में आने के बाद आपको Privacy वाले बटन पर क्लिक करना है। वहाँ कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।

अब आपको Read receipts वाले ऑप्शन को Off कर देना है, इसे करते ही आपका काम बन जायेगा।

इस ऑप्शन को ऑफ करने के बाद यदि आप किसी का मैसेज रीड भी करते है तो उसको बिल्कुल भी पता नही चलेगा और ना ही ब्लू टिक आयेगा।

इसके साथ ही इस ऑप्शन को बंद करने के बाद यदि आप किसी का Whatsapp Status भी देखेते है तब भी उसे पता नही चलेगा।

लेकिन इसे आपको एक घाटा है यदि कोई आपका status देखेगा तब भी आपको पता नही चलेगा।

Whatsapp पर ऐसे लॉक करे अपनी पर्सनल चैट को भी नही पढ़ पायेगा