जानिए आईआरसीटीसी से रेलवे टिकट कैंसिल करने का आसान तरीक़ा
अपनी टिकट को कैंसिल करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाये और अपनी यूज़र आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉगिन करे।
अब टिकट कैंसिल करने के लिए My account में जा कर
My Transactions पर क्लिक करे।
अपनी टिकट को कैंसिल करने के लिए BOOKED TICKET HISTORY वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब आप जिस टिकट को कैंसिल करना चाहते है उसको सलेक्ट करे और कैंसिल टिकट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
यदि एक साथ कई लोग ट्रैवल कर रहे है तो उस यात्री के नाम को सलेक्ट करे जिसकी टिकट आप कैंसिल करना चाहते है।
अब उस यात्री के नाम को सलेक्ट करके चेक बॉक्स को सलेक्ट करके कैंसिल टिकट वाले बटन पर कल्कि करे।
टिकट कैंसिलेशन को कन्फ़र्म करने के लिए कन्फ़र्मेशन पॉपअप पर क्लिक करे।
टिकट कैंसिल होने के बाद आपको IRCTC से आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर टिकट कैंसिल होने का एसएमएस और ईमेल आ जाएगा।
साथ ही टिकट कैंसिल होने के 3-4 दिन के अंदर आपका पैसा आपके अकाउंट में IRCTC की ओर से भेज दिया जाएगा।
ऐसे डिलीट करे अपनी यूटूब हिस्ट्री जानिए सबसे आसान तरीका -
Read More