यदि स्लो है आपका इंटरनेट स्पीड तो परेशान ना हो अपनाए ये तरीके - मिलेगी अच्छी स्पीड
स्लो इंटरनेट स्पीड आज के समय में एक अलग समस्या बन गई है।जिसे ज़्यादातर लोगों परेशान है।
स्मार्टफोन के आने के बाद से इंटरनेट हम सभी के जीवन का एक हिस्सा बन गया है।
ऐसे में स्लो इंटरनेट स्पीड ना केवल काम में देरी करता है बल्कि आपको डिस्कनेक्टेड भी फील करता है।
इंटरनेट स्पीड की इस समस्या को आप कुछ ट्रिक फ़ॉलो करके बेहतर बना सकते है।
यदि आप 4G यूज़र है तब आप 100Mbps तक की स्पीड प्राप्त कर सकते है।
आइए जानते है की मोबाइल फोन इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए -
बैकग्राउंडऐप्स को बंद करे
आजकल हम सभी स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग कर सकते है। लेकिन इसे इंटरनेट स्पीड पर असर पढ़ता है। क्योंकि बैकग्राउंड में चल रही ज़्यादातर अनयूज़्ड ऐप्स इंटरनेट का उपयोग करती है।
Cache से ना केवल इंटर्नल स्पेस फ़ुल करता है, बल्कि यह इंटरनेट स्पीड पर भी असर डालता है। इसलिए समय-समय पर Cache को क्लीयर करते रहे।
Cache क्लीयर करे -
दूसरे ब्राउज़र का उपयोग करे
इंटरनेट स्पीड स्लो की वजह आपका ब्राउजर भी हो सकता है। आप चाहे तो अच्छी स्पीड के लिए ऐप्स और ब्राउजर का लाइट वर्जन भी उपयोग कर सकते है।
ऐड – ब्लॉकर का यूज़ करे
ऐड लोड होने के बहुत समय लेते है, इंटरनेट स्पीड को सूपर फ़ास्ट बनाने के लिए आप Ad-blocker ऐप का उपयोग कर सकते है। इसे अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलेगी।
नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करे
Network setting reset करने के लिए आगे बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करे
सबसे पहले Setting में जाये - Mobile Network - Network operator -select automatic- trun off कर दे और मैन्यूअली नेटवर्क सलेक्ट करे।