शरीर के अंदरूनी अंगो को नुक़सान पहुँचा रहा है।ओमिक्रोन

नये ओमिक्रोन वेरीयंट को हल्के में ना ले, यह एक बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है।

यूरोपियन हार्ट जर्नल के रिपोर्ट अनुसार कोरोना का यह वेरिएंट शरीर पर अपने बुरे प्रभाव छोड़ जाता है।

ओमिक्रोन वेरीयंट पूरी दुनिया में बहुत ही तेजी से फैल रहा है।

जर्मनी के एक्सपर्ट्स ने भी इस नया वेरिएंट को ख़तरनाक बताया है।

बच्चों के लिए ऐसे बुक करे वैक्सीनेशन स्लॉट

कई ऐसे भी ओमिक्रोन के मरीज़ मिले है।जिन मे लक्षण या हल्के संक्रमण भी देखने को मिल रहे है।

कई ऐसे भी ओमिक्रोन के मरीज़ मिले है।जिनमें इस वाइरस के  लक्षण या हल्के संक्रमण भी देखने को मिल रहे है।

इस बीमारी का हल्का संक्रमण भी शरीर के अंदरूनी अंगो को डैमेज कर रहा है।

SARS-CoV-2 इंफ़ेक्शन के हल्के लक्षण वाले 45 से 74 साल की उम्र के कुल 443 लोगों पर इसका रीसर्च किया गया है।

यह वेरीयंट किडनी, हार्ट और फेफड़े को भी नुकसान पहुँचा रहा है।

एक रीसर्च के अनुसार संक्रमितो में संक्रमित ना होने वाले लोगों के मुक़ाबले मीडियम टर्म ऑर्गन डैमेज देखा गया है।

ऐसी अन्य जानकारी के लिए  Justforyou.in  पर जाये