ऐसे करे चेक PF अकाउंट में कितने रुपये है।
यदि आप एक कर्मचारी और जानना चाहते है की आपका कितना पीएफ़ कट रहा है। तो अपनाये इन तरीको को ।
आज हम आपको पीएफ़ बैलेंस चेक करने के कुछ आसान तरीक़ों के बारे में बताने जा रहे है।
पीएफ़ बैलेंस चेक करने के लिए SMS एक अच्छा विकल्प है लेकिन इसके लिए आपका UAN नम्बर EPFO से कनेक्ट होना चाहिए।
पीएफ़ बैलेंस देखने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा।
यदि आप अपने पीएफ़ बैलेंस की जानकारी हिंदी में प्राप्त करना चाहते है तब आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर एसएमएस करना होगा।
मिस्ड कॉल के ज़रिए भी आप अपना पीएफ़ बैलेंस चेक कर सकते है।
मिस्ड कॉल के ज़रिए पीएफ़ बैलेंस जानने के लिए अपने रेजिस्टर मोबाइल नम्बर से 011-229011406 पर मिस्ड कॉल दे।
मिस्ड कॉल करने के बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा। जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी।
PF बैलेंस चेक करने के लिए आप Umang App का भी उपयोग कर सकते है।
Umang App में अपना नम्बर रजिस्टर करके PF बैलेंस देख सकते है।
EPFO वेबसाइट के ज़रिए भी अपना PF बैलेंस देख सकते है।इसके लिए आपको UAN नम्बर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।