ऐसे करे चेक आधार कॉर्ड असली है या नकली
आज के समय में आधार कॉर्ड एक बेहद ज़रूरी दस्तावेज बन गया है।
जो लगभग हर जगह उपयोग किया जाता है।
ऐसे में आधार कॉर्ड डेटा को लेकर साइबर क्राइम की घटनाएं काफी ज़्यादा हो गया है।
जिस कारण UIDAI ने आधार कॉर्ड को ऑफलाइन और ऑनलाइन जाँच करने की सेवा शुरू की है।
आधार कॉर्ड असली है या नकली जानने के लिए आपको आगे बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना है।
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जाए और टाइप Uidai.gov.in
वहाँ
My Aadhaar
ऑप्शन को सलेक्ट करे।
अब
Aadhaar Services
के अंदर
Verify an Aadhaar number
पर क्लिक करे।
इसके बाद अपना 12 अंक का आधार नम्बर और कैप्चा कोड डाले।
ऐसे आप आसनी से जान सकते है की आपका आधार असली है या नकली
ऐसे चेक करे कहाँ मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल और डीज़ल
Swipe Up