KK Property and Net Worth : गाने से कही ज़्यादा महँगी थी केके की लाइव इवेंट की फीस

Image Credit: Instagram/kk_live_now

अपनी जादुई अवाज से लाखों दिलो पर राज करने वाले केके अब हमारे बीच नहीं रहे।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अचानक से हार्ट अटैक आने से केके का निधन हो गया।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

केके आखरी समय में पल म्यूजिक एलबम के गाने पर परफॉर्मेंस दे रहे थे।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

उनके फैस अभी भी इस बात से सदमे में है की अब केके उनके बीच नहीं रहे।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

बॉलीवुड की फिल्मो में कई मशहूर गीत गाने वाले सिंगर केके ने करीब 200 हिंदी गाने गाए है।

केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ  (Krishnakumar Kunnath) है। इसका जन्म 23 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ था।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

केके ने हिंदी फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सॉंग, तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही गाने से बॉलीवुड में एंट्री की थी।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

केके ने बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलगू, मलयालम, बंगाली, कन्नड़, मराठी, बंगाली, गुजराती जैसी 11 भाषाओं में भी गाने गाए है।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत केके ने “पल” म्यूजिक एलबम से की थी।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

केके बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे सिंगर्स में से एक थे, जो एक गाने के लिए 5 से 6 लाख रुपए फीस लेते थे।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

केके को गाने के अलावा कारों का भी शौक था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार KK के पास mercedes benz a class, Audi RS5 और Jeep cherokee जैसी महँगी कारों का कलेक्शन है।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

केके एक लाइव कॉन्सर्ट करने के लिए 10 से 15 लाख रुपए फीस लिया करते थे।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

मीडिया रिपोर्ट से केके के पास कुल सम्पति 1.5 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 11 करोड़ रुपए है।

Image Credit: Instagram/kk_live_now

डाउनलोड करे सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप- मिलेगा बम्पर डिस्काउंट