क्या है अग्निपथ योजना जिसके कारण हो रहा है इतना बवाल ।

14 जून को सरकार ने सेना में भर्ती होने की नयी स्कीम के तरह अग्निपथ योजना की शुरुआत की।

जिसमें पहली रिक्रूटमेंट में आर्मी के लिए 40000, नेवी के लिए 3000 और एयरफोर्स के लिए 3,500 अग्निवीरों की भर्तियां होंगी.

अग्निपथ योजना में भर्ती हुए जवानो को अग्निवीर कहाँ जाएगा।

इस अग्निपथ योजना के तहत सेना में केवल 4 साल के लिए भर्ती होगी।

अग्निपथ योजना के भर्ती में जाने वाले अग्निवीरो की आयु 17 से 21 वर्ष की होगी।

देशभर में चल रहे विरोध के कारण इस साल भर्ती की आयु 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी गई है।

अग्निवीरो को हर माह सैलरी के रूप में 30 से 40 हजार रुपए मिलेंगे।

योजना के अनुसार 25% युवाओं को ही आगे सेना में सेवा देना का अवसर मिलेगा।

बाकी बचे 75% जवानो को नौकरी छोड़नी पड़ेगी।

जो जवान इस योजना से 4 साल बाद रिटयर होंगे उन्हें सेवानिधि के तहत 11.71 लाख रुपये मिलेंगे।

75% बचे जवान वापस समाज में चले जाएगे, जिन्हें सरकार कौशल प्रमाण पत्र देगी ताकि उन्हें सरकारी या प्राइवेट नौकरी मिल सके।

साथ ही सरकार ने अग्निपथ योजना के जवानो को पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही है।

24 जून से शुरू होने जा रही है अग्निपथ योजना में भर्ती।