जाने 2022 में टॉप 25 हिंदी ब्लॉग साइट कौन सी है

Top hindi Blog and blogger name:-

दोस्तों जैसा कि हम जानते है कि ब्लॉगिंग आज के समय में एक अच्छा कैरियर ऑप्शन साबित हो चुका है। लेकिन जब भी बात होती है

हिंदी ब्लॉगिंग की तो काफ़ी सारे लोगों के मन में एक सवाल ज़रूर आता है कि क्या इंग्लिश के मुक़ाबले हिंदी ब्लॉग शुरू करना सही होगा?

क्या हिंदी ब्लॉग पर हमें ट्रैफ़िक मिलेगा? क्या हिंदी में जानकारी देना सही होगा या नहीं, ऐसे कई सारे सवाल मन में आते है। 

इन्ही सभी बातों को ध्यान में रख कर आज हम आपको लिए ऐसे ही कुछ best Hindi blogs की लिस्ट ले कर आए है जिन्होंने इस डर से ऊपर उठ कर हिंदी में ब्लॉगिंग करना शुरू किया है। और आज अच्छे पैसे कमा रहे है।

आप में से कई लोगों ने उन ब्लॉग पर कभी ना कभी तो विज़िट किया ही होगा, तो फिर चलिए जानते है भारत के टॉप हिंदी Blogs और bloggers के बारे में जानते है।

List of most popular hindi blogs 2022

what is blog meaning in hindi, हिंदी में ब्लॉग उन वेबसाइट या ब्लॉग (पेज)  को कहाँ जाता है जहाँ पर एक ब्लॉगर गूगल पर यूज़र द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से देता है।

ब्लॉग क्या होता है। कैसे काम करता है और फ़्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता है। इसके बारे में मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में विस्तार से बताया था।

आज हम आपको popular category के Hindi Blogs के बारे में बताने जा रहे है। जो आपको ब्लॉगिंग सीखने के साथ-साथ ऑनलाइन पैसे कमाने के अन्य तरीक़ों के बारे में भी जानकारी देते है।

नीचे बताए गए ब्लॉग/वेबसाइट के बारे में आपमें से कई लोगों को पता होगा और कई लोगों ने अक्सर इन ब्लॉग पर visti भी किया होगा।

जैसे, business, astrology, travel, Mix blogging, Motivation, All type News, Online Money Making, General Knowledge, Tech, Mobile tips, ect. 

Best tech blogs in hindi

#1 Hindime.net

Hindime.net यह एक बहुत ही फ़ेमस हिंदी ब्लॉग है जहाँ पर आपको टेक्नॉलजी से जुड़ी बहुत सी जानकारी हिंदी भाषा में मिलती है इसके साथ ही इनका यूटूब चैनल भी है जहाँ आपको ब्लॉगिंग के टिप्स मिलते है 

इस ब्लॉग के founder Chandan, (CO)Prabhanjan और Sabina है 

इस ब्लॉग पर हमें अन्य कई सारे टॉपिक देखने को मिलते है पैसे कमाने के लिए ये Google Adsense और Store का यूज़ करते है इस ब्लॉग को feb 2016 में शुरू किया गया था।

#2 My Hindi 

Aug 2013 में इस साइट को निलेश वर्मा से शुरू किया था इस साइट पर हमें कई टॉपिक देखने को मिलते है जो कुछ इस प्रकार है 

Blogging, Seo, Social media, Online money making कमाई के लिए यह ब्लॉग adsesne का use करता है 

#3 Computer Hindi Notes 

Computerhindinotes.com एक ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग कह सकते है जहाँ हमें कम्प्यूटर कोर्स से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी हिंदी में देखने की मिलती है 

इस के फ़ाउंडर है Ashish Vishwakarma जिन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत 2017 June में की थी 

#4 Techyukti 

techyukti.com इस ब्लॉग के फ़ाउंडर Satish Kushwaha है जिन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत 2016 में की थी 

Satish Kushwaha के YouTube पर 4 चैनल है जिसे इनके 2 चैनल सबसे ज़्यादा फ़ेमस है 

काफ़ी सारे ब्लॉगर के इंटर्व्यू आपको इनके चैनल पर देखने को मिलेंगे 

इनकी कमाई Adsense or Affiliate Marketing से होती है 

#5 MybigGudie.com

June 2014 में इस ब्लॉग की शुरुआत अभिमन्यु भारद्वाज ने की इस ब्लॉग पर आपको काफ़ी यूज़फ़ुल इन्फ़र्मेशन मिलती है जो स्टूडेंट के लिए काफ़ी अच्छी है जिनको टेक्नॉलजी में रुचि है 

इस ब्लॉग पर हमें टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी प्राप्त होती है इनके अपने ब्लॉग पर कमाई का ज़रिया Adsense है 

Top Hindi Blogging & SEO Sites

#1 ShoutMeHindi

ShoutMeHindi.com यह एक बहुत ही ज़्यादा फ़ेमस वेबसाइट है अगर आप हिंदी में

SEO, digital marketing, Social media ads, WordPress इत्यादि सीखना चाहते है तो यह साइट आपकी बहुत ज़्यादा हेल्प करेगी 

इस लॉग के फ़ाउंडर india के popular blogger Harsh Agrawal है जिनकी Shoutmeloud बहुत ही फ़ेमस साइट है। जहाँ वो ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इससे जुड़ी सारी जानकारी इंग्लिश में देते है 

#2 Hindiblogger.com  

Hindiblogger, इस ब्लॉग की शुरूआत 2021 में राहुल कुमार द्वारा की गई थी। इसके साथ ही राहुल के अन्य कई ब्लॉग है। जिन्हें वो इंग्लिश भाषा में रन करते है। इस ब्लॉग पर आपको Technology, Online Business, Make Money, Life Success, Blogging, SEO और Internet से जुड़ी कई  जानकारी मिलती है। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह Adsense के साथ गेस्ट पोस्ट की भी मदद लेते है।

Top Hindi Motivation Sites 

#1 Hindisoch 

इस ब्लॉग की शुरुआत Pawan kumar ने की है जो इस ब्लॉग पर हिंदी स्टोरी, quotes, दोहे, मोटिवेशन और हेल्थ से जुड़ी जानकारी हिंदी में देते है 

#2 GyaniPandit 

GayaniPandit यह एक अच्छी हिंदी ब्लॉग साइट है जहाँ हमें hindi quotes,History, inspirational,Personality Development, Literature,  से जुड़ी जानकारी हिंदी में मिलती है इसके आलवा हमें इस ब्लॉग पर अन्य कई जानकारी भी मिलती है।यह अपने ब्लॉग पर कमाई के लिए adsense का यूज़ करते है 

#3 Bharat Darsan 

इस ब्लॉग पर हमें हिंदी साहित्य से जुड़ी बहुत सी जानकारी उपलब्ध होती है इसके आलवा इस ब्लॉग पर हमें हिस्ट्री, कवि लेख आदि की जानकारी मिलती है इस ब्लॉग को 2018 में शुरू किया गया था। इस ब्लॉग की कमाई adsense से होती है।

#4 Apki safalata 

यह एक motivation blog साइट है जहाँ पर आपको hindi quotes, success tips, Motivational stories के बारे में जान सकते है। ये अपनी कमाई के लिए adsense program का यूज़ करते है 

Top hindi Health blog List

#1 Only My Health 

अगर आप अपने हेल्थ को ले कर काफ़ी उतेजित रखते है तो इस साइट पर आपको काफ़ी अच्छी नॉलेज मिलेगी, यह अनुभवी doctors द्वारा जानकारी उपलब्ध करायी जाती है 

पैसे कमाने के लिए यह साइट Adsense/ Sponsoships/ Affiliate का यूज़ करते है 

#2 Hindi Gharelu Nuskhe 

किसी बीमारी से छुटकारा अपने के लिए बहुत से लोगों को घरेलू नुस्ख़े अपनाना सही लगता है क्योंकि यह एक कामयाब तरीक़ा है 

घरेलू नुस्ख़े जानने के लिए आप इस ब्लॉग का यूज़ कर सकते है जहाँ आपको काफ़ी अच्छी इन्फ़र्मेशन मिलेगी,

जून 2016 में इस ब्लॉग को शुरू किया गया था इस ब्लॉग की कमाई Adsense/ Sponsorships/ Affiliate का यूज़  करके होती है 

#3 My Upchar 

यह भी एक फ़ेमस ब्लॉग है जहाँ आपको हेल्थ सम्बंधित जानकारी हिंदी में मिलती है जिनका यूज़ करके आप खुद को स्वस्थ रखने के लिए कर सकते है  

यह ब्लॉग अपनी कमाई के लिए Adsense/ Sponsorships/ Affiliate का यूज़ करते है 

यह भी जाने –

Best hindi News Website/blog 

#1 Aaj tak 

आज-तक न्यूज़ चैनल होने के साथ इसका एक ब्लॉग भी है जहाँ से आप दुनिया से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते है 

न्यूज़ ब्लॉग हमेशा आपको अप्डेट मिलते है नयी -नयी खबरों के साथ इस ब्लॉग के owner Aaj tak PVT.LTD 

आज तक को 1997 Aug में शुरू किया गया था कमाई के लिए यह google adsense program का यूज़ करते है 

#2 khabar NDTV 

1998 में शुरू हुआ NDTV आज एक NO.1 न्यूज़ चैनल है जहाँ हमें खेल, मनोरजन, बिजनेस, धर्म, राजनीति, हिंदी और इंग्लिश दोनो ही भाषा में इस साइट पर मिलती है 

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी इसने अपनी अच्छी जगह बना रखी है साइट पर earning करने के लिए यह adsense का यूज़ करते है 

इसके फ़ाउंडर Prannoy Roy, Radhika Roy है 

#3 NewsTrend news 

यह एक न्यूज़ ब्लॉग है जहाँ पर हमें history, sports, facts, Politics, lifestyle और अन्य कई जानकारी हिंदी में हम दि जाती है 

#4 Jagran.com 

आप में से बहुत से लोग इस साइट का यूज़ करते होगे, यह एक काफ़ी बड़ी साइट है जहाँ हमें काफ़ी सारी information एक साथ देखने को मिलती है 

जैसे World, Tech news, Business, Entertainment, Politics, News ,astrology से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी हिंदी में मिलती है यह एक popular hindi news site है 

Top Hindi Poetry Blog 

#1 Shayarism 

इस साइट पर आपको poetry, relations, love, emotions, society से जुड़ी poems हिंदी में मिलते है 

2010 में इस ब्लॉग को शुरू किया गया था कमाई के लिए यह ब्लॉग Promotion, Adsense और Affiliate Program का यूज़ करता है 

#2 Dilkikitab 

दिल की किताब एक अच्छा ब्लॉग है जहाँ हमें हिंदी कविता, मिलती है जो इसके ओनर मयंक खुद ही लिखते है Hindi Poetry blogging में इनका काफ़ी योगदान है 

इस ब्लॉग पर हमें Shayari, Gazal, kavita, Poetry Poems हिंदी में मिलती है 

2015 में इस साइट को शुरू किया गया था कमाई के लिए यह ब्लॉग Adsense, Affiliate, Promotion का यूज़ करते है 

#3 Ulooktiomes 

इस ब्लॉग को 2009 में डॉक्टर सुशील जोशी ने blogger पर शुरू किया था जहाँ पर हमें Poems, कविता, Poetry मिलती है 

हिंदी ब्लॉगिंग में इनका काफ़ी योगदान रहा है।

 Best Mix Content Blogs

#1 deepawali 

अगर आपको मिक्स कांटेंट चाहिय तो best hindi blogs की लिस्ट में deepawali.co.in को कैसे छोर सकते है इस ब्लॉग की को Pawan kumar ने शुरू किया है जहाँ वो सरकारी योजना, फ़िल्म जगत, सेहत, फ़स्टिवल, सुंदरता जैसे अन्य विषयों पर आर्टिकल पब्लिश करते है 

#2 Ajab Gajab 

जैसे कि आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा की इस पर काफ़ी अलग-अलग तरह से आर्टिकल जैसे health, jyotis, quotes, shayari, Interesting facts की जानकारी मिलती है 

कमाई के लिए adsense का यूज़ करते है 

#3  Hindi Web Duniya 

धर्म, संसार, क्रिकेट, बॉलीवुड, समाचार की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर उपलब्ध करायी जाती है इस साइट को 2000 में Vinay chhajlani और Pankaj jain से शुरू किया था।

#4 Funda book 

धर्म -दर्शन, मनोविज्ञान, विज्ञान, यात्रा और रोचक तथ्य, ज्योतिष के बारे में जानकारी लेने के लिए आप इस ब्लॉग पर विज़िट कर सकते है।कमाई के लिए ये adsense का यूज़ करते है 

 आज हमें क्या जाना-

 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की कुछ Most Popular Hindi Blogs aur Blogger के बारे में जिन्होंने काफ़ी मेहनत की है अपने ब्लॉग को 1th रंक करने में,

आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version