बिना मेहनत किए मोबाइल और कम्प्यूटर से रिज्यूम कैसे बनाये- जाने

नौकरी सरकारी हो या प्राइवट रिज्यूमे की ज़रूरत हर जगह पड़ती है  लेकिन achha Resume Format kaise banaye कहाँ से बनाये ? और क्या हम अपने स्मार्ट्फ़ोन से भी रिज्यूमे बना सकते है? 

ऐसे ना जाने कितने सवाल सामने आ जाते है लेकिन ऐसे सवाल आना भी लाज़मी है क्योंकि जो लोग अपने Career की शुरुआत करने जा रहे है 

उन्मे से आधिकतर लोगों ने इसके बारे में सुना तक नही होता है ऐसा आपके साथ ही नही मेरे साथ भी हुआ है जब मैंने भी अपना Career शुरू किया था 

तब मुझे भी कोई idea नही था resume के बारे में यहाँ तक की मुझे यह तक पता नही था की इस रिज्यूमे में लिखते क्या है 

हालाँकि मुझे अब इसके बारे में पता है और मैंने प्राइवट सेक्टर में जॉब भी किया है तभी आज मैं यह पोस्ट लिख रहा हूँ 

क्योंकि मेरे जैसे बहुत से लोग है जिनको रिज्यूमे के बारे में कुछ नही पता है 

और वो साइबर कैफ़े जा कर रिक्वेस्ट करते है की मेरा भी रेज़ूम बना दे और कुछ पैसे ले ले.

अगर आप भी उन लोगों में से है तो आपके इन सभी सवालों के जवाब मैं आज आपको इस पोस्ट में दूँगा 

साथ ही आपको यह भी बताऊँगा की आप कैसे अपने घर बैठे सिर्फ़ 5 मिनट में मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके अपने लिए एक प्रफ़ेशनल रिज्यूमे बना पायेंगे 

इसके साथ ही मैं आपको रिज्यूम का फ़ॉर्मैट भी दूँगा जिसको डाउनलोड करके आप अपने लिए एक अच्छा रिज्यूम बना पायेंगे

Resume kya hota hai?

रिज्यूमे बनाने से पहले मैं आपको थोड़ा सा बताना चाहूँगा की रिज्यूमे क्या होता है 

जिस से आप बिना किसी के हेल्प लिए खुद से अपने लिए एक अच्छा resume बना पाये 

Resume एक तरह का Document होता है जहाँ आप अपने योग्यता (Skills), कार्य अनुभव (Work Experience) और अपनी उपलब्धियां (Achievements), रुचि (hobby), मोबाइल नम्बर, ईमेल ,निवास आदि का विवरण करते है 

अगर इसे बिलकुल साधारण भाषा में कहे तो resume एक तरह का Bio-data होताहै 

जैसा कि आप नीचे दिए गये image को देख सकते है.

जहाँ पर यूज़र अपने बारे में बताता है वो सारी जानकारी देता है जिससे उसे एक अच्छी नौकरी मिल सके.

इसे हम एक example से समझते है 

जैसे मैंने Computer Networking का कोर्स कर रखा है और मुझे अब किसी Company में Interview देना है 

तो सबसे पहले मैं उस company के profile के साथ Post की JD (Job Profile) के बारे में पता करूँगा, जिसे मुझे idea होजाये की, मैं इस profile के लिए कितना योग्य हूँ 

और उस हिसाब से मैं अपना Bio-data बनाऊँगा 

जैसा कि आप ऊपर दिए गए Resume Format Image को देख कर समझ सकते है.

Interviewer आपके resume में लिखी जानकारी को प्राप्त करके ही आप से उस पोस्ट से जुड़े सवाल करेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Resume को शॉर्ट में CV भी बोला जाता है जिसका फ़ुलफ़ॉर्म Curriculum Vitae होता है 

यह भी पढ़े

जाने 10 मिनट में इंग्लिश बोलना कैसे सीखें

Resume kaise banaye computer me

अगर आप विंडोज़ कम्प्यूटर यूज़ करते है तो आप कम्प्यूटर से रेज़ूम बनाने के लिए आप Microsoft Office के Ms word का यूज़ कर सकते है.

हालाँकि की MS office का आपको Paid version लेना होगा,

इसके साथ ही अन्य और कुछ open source software भी आते है जिसमें Microsoft Office के बहुत ही सिमलर फ़ीचर देखने को मिलते है. (word, excel, PowerPoint ect.)

जैसे –  Libre office और open office जो की दोनो ही फ़्री है आप इनको किसी भी प्लाट्फ़ोर्म पर यूज़ कर सकते है आप इनका भी यूज़ कर सकते है रेज़ूम बनाने के लिए 

वही अगर आप Mac OS का यूज़ करते है तो आप रेज़ूम बनाने के लिए Pages का यूज़ कर सकते है.

Pages को सबसे पहले ओपन करे

फिर अपने अनुसार कोई भी एक टेम्प्लट चुन ले जिसको आप डिज़ाइन करके अपना रेज़ूम बनाना चाहते है

इसके साथ ही कुछ Free Online Website भी है जहाँ पर आपको Free में Resume Templates मिल जाते है जिनका यूज़ करके भी आप अपने लिए एक अच्छा रिज्यूमे बना सकते है 

रिज्यूमे बनाने की फ़्री वेबसाइट

#1 resume.io 

#2 enhancv

#3 novoresume

#4 docs

इन ऑनलाइन टूल का यूज़ करके आप अपने लिए एक अच्छा रेज़ूम बना सकते है 

Mobile se Resume Kaise Banaye 

जैसे की मैंने आपको कम्प्यूटर से रेज़ूम बनाने के बारे में बता दिया अब जानते है की आप कैसे फ़ोन से भी रेज़ूम को बना सकते है 

फ़ोन से रेज़ूम बनाना थोड़ा सा मुस्किल होता था लेकिन अब कई सारे ऐसे ऐप्स आ गए है 

जिनकी हेल्प से आप सिर्फ़ कुछ ही मिनट में अपने लिए एक रेज़ूम बना पायेंगे 

इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा 

मैंने जो आपको रेज़ूम फ़ॉर्मैट दिया है अब उसको चाहे तो एडिट भी कर सकते है 

या फिर आप ऐप्स की हेल्प से अपने लिए एक नया फ़ॉर्मैट बना सकते है 

तो आइए इन ऐप्स के नाम जानते है जिनकी हेल्प से आप Mobile se भी resume बना पायेंगे 

Step 1

सबसे पहले play store पर जाए और सर्च करे resume maker 

आपके सामने काफ़ी सारे ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी ऐसे अब किसी भी एक ऐप को डाउनलोड कर ले 

Step 2

अब किसी भी एक pdf template को सलेक्ट करे, या फिर डाउनलोड किए गए template को ओपन करे 

Download Resume Template

Step 3

उस resume template को एडिट करे और अपनी details mention करे 

Step 4

अपना Bio-data बना लेने के बाद उसे Pdf, doc या किसी अन्य format में save कर ले 

Step 5

Save किए गए resume format को अब प्रिंट कर ले 

अब जब भी interview के लिए जाये आपके पास अपना खुद का बनाया हुआ रेज़ूम होगा.

Resume Kaise Bheje 

अब आप सिख चुके है की मोबाइल और कम्प्यूटर से कैसे रेज़ूम बनाते है 

अब जानते है की कैसे आप किसी को भी अपना resume email के माध्यम से भेज सकते है 

रेज़ूम भेजने के लिए आपके पास सही Email ID का होना ज़रूरी है तभी आपके द्वारा भेजा गया ईमेल उस कम्पनी या व्यक्ति तक पहुँच पाएगा 

आइए अब जानते है की Resume कैसे send करते है 

Step by Steps 

Step1 

सबसे पहले अपना Gmail login kare 

Step 2

Compose पर क्लिक करे जैसा कि पिक्चर में दिखाया गया है 

To :- यहाँ पर वह ईमेल आईडी add करेंगे जिस पर आपको ईमेल करना है 

Cc :- अगर आप वही Mail की Copy किसी और को भेजना चाहते है तो उसकी Email ID मेन्शन करे 

Bcc :- Bcc का मतलब होता है Blind carbon copy इस ऑप्शन कब यूज़ तब किया जाता है 

जब एक साथ अन्य कई लोगों को मेल करना हो और किसी को यह ना पता चले की इस Email की copy अन्य किस -किस व्यक्ति को receive हुआ है 

Step 3

Subject :- यह आपको यह बताना होता है की अपने Mail किस बारे में किया है 

जैसे अगर mail में  resume भेज रहे हो तो subject में लिख सकते है 

(Resume for this Position)

Step 4

जैसा कि आप देख पा रहे होंगे की सब्जेक्ट के नीचे आपको एक blank ऑप्शन मिलता है 

जहाँ आपको massage लिखे का ऑप्शन मिलता है जिसे आप आप बात उस massage में लिख कर भेज पाए 

Step 5

Attachment :- Email ID और Subject लिख लेने के बाद किसी भी file को attach करने के लिए हमें एक Attachment का option दिया जाता है जिसकी हेल्प से आप अपने resume file या किसी अन्य फ़ाइल को ईमेल के माध्यम से भेज पाये 

आज हमें क्या जाना 

 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की Mobile aur Computer se kaise Resume banaye और कैसे अपने रिज्यूमे को किसी को ईमेल करते है

आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके 

2 thoughts on “बिना मेहनत किए मोबाइल और कम्प्यूटर से रिज्यूम कैसे बनाये- जाने”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version