Mobile se Print kaise nikale 2022:- अपने मोबाइल फोन से प्रिंट कैसे निकाले, अक्सर यह सवाल कोई ना कोई मुझसे से ऑफ़िस में पूछ ही जाता है। ऐसे बहुत से लोग है जो यह नहीं जानते की मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाला जाता है। इसलिए आज मैं यह पोस्ट लिख रहा हूँ, जिसे कोई भी पढ़ कर आसानी से यह जान सकता है की मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाला जाता है।
जैसा की आप सभी जानते है।आजकल हमारे बहुत सारे काम मोबाइल से ही होने लगे है। इसी वजह से हम मोबाइल फोन पर Email और WhatsApp का उपयोग करते है जहाँ कई तरह के document आते है जिन्हें प्रिंट करना है ऐसे में यदि आपके पास कम्प्यूटर या लैप्टॉप नहीं है, और आप नहीं जानते है कि अपने मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाला जाता है? मोबाइल से प्रिंटर को कैसे कनेक्ट किया जाता है? तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए।
Mobile se Print kaise nikale?| मोबाइल से प्रिंट आउट कैसे करे?
दोस्तों मोबाइल से प्रिंट निकला आज के समय में बहुत ही आसान है। इसके लिए आपके पास वाइफ़ाई या बिना वाइफ़ाई वाला प्रिंटर होना चाहिए। ऐसे में यदि आप भी अपने मोबाइल फोन के Whatsapp पर आये दस्तावेज को प्रिंट करना चाहते है। तब इसके लिए आपके पास या आपके ऑफ़िस में Wi-Fi Printer होना चाहिए। आज हम दोनो तरीक़े के बारे में बताने जा रहे है। जिसे यदि आपके पास Wifi वाला printer नहीं भी है तो आप आसानी से केबल वाले प्रिंटर से भी प्रिंट निकाल पाये।
तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है कि मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले-
मोबाइल से प्रिंट कैसे कनेक्ट करें?
पहला तरीक़ा Wifi वाले Printer के लिए:- सबसे पहले को अपने प्रिंटर के पास जाना होगा और नीचे दिए गये पिक्चर के अनुसार अपने प्रिंटर में कुछ सेट्टिंग करनी होगी।
- सबसे पहले Printer की Setting में जाये ।
- अब Network Setup वाले ऑप्शन में जाये ।
- Wi-Fi Direct पर क्लिक करे।
- कई सारे ऑप्शन मिलेंगे फिर आपको On/Off वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे ऑन कर देना है।
- अब Wi-Fi Direct Password पर जा कर Wi-Fi password सेट कर ले।
- Printer connect करने के लिए अपने मोबाइल फोन के Wi-Fi वाले ऑप्शन में जाए और फिर अपना Printer का network सलेक्ट करे और पासवर्ड डाल कर जोड़े।
- अब उस डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करे जिसे आप प्रिंट देना चाहते है। फ़ाइल सलेक्ट करने के बाद आप प्रिंट दे सकते है।
दूसरा तरीक़ा :- यदि आपके पास wifi वाला printer नहीं तब भी आप नोर्मल यूएसबी प्रिंटर की मदद से आसानी से अपने मोबाइल से प्रिंट निकल सकते है।
इसके लिए आपको OTG Cable की मदद लेनी होगी। चलिए जानते है कि USB Cable की मदद से कैसे मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते है।
- अपने फोन में Play Store ओपन करे और PrinterShare Mobile Print app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करे।
- इंस्टॉल होने के बाद PrinterShare Mobile Print app को Open करे।
- अब USB Connect करके Direct USB Connection पर क्लिक करे।
- ऐप के द्वारा कुछ permission माँगा जाएगा जिसके Ok करके Allow करे।
- अब आपके सामने आपके प्रिंटर का नाम आ जाएगा, उस पर कल्कि करे।
- उस डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करे, जिसका प्रिंट निकलना है।
- यदि आप पेपर का साइज़ या कलर बदलना चाहते है तो आप बदल सकते है।
- अब प्रिंट बटन पर क्लिक करके प्रिंट दे।
- अब ओके पर कल्कि करे।
- सफलतापूर्वक प्रिंट निकाल जाएगा।
Calculation : – ऐसे अब आप किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से अपने मोबाइल फोन से ही प्रिंट दे सकते है। इसके लिए आपके पास प्रिंटर होना ज़रूरी है। दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको पता चल गया होगा की मोबाइल से कैसे प्रिंट निकलते है। यदि आपके प्रिंट निकलने में किसी भी प्रकार की दिक़्क़त आती है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है। इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे। जिसे उन्हें जानकारी मिलने में आसानी हो।
Very informative blog…aj ke time pe mobile se saari chize kr skte h toh print out q ni…
Thanks bro