जानिय जिओ कस्टमर केयर से कैसे बात करे? और जिओ कस्टमर केयर नम्बर क्या है?

Jio Customer Care se baat karne ka number :- नमस्ते दोस्तों कैसे  है आप लोग,  उम्मीद करता हूँ सब कुशल मंगल होगा. जैसे कि हमने अपनी पिछली पोस्ट में जाना था की जिओ का नम्बर कैसे पता करे? आज की इस पोस्ट में हम जानेगे जिओ कस्टमर केयर से बात कैसे करें ? जिओ कस्टमर से बात करने का नंबर? जिओ कस्टमर केयर नंबर बिहार टोल फ्री क्या है? जिओ कंपनी से बात करने के लिए कौन सा नंबर है? जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर? जिओ हेल्पलाइन नंबर? जिओ शिकायत नंबर?

दोस्तों जैसे की आपको पता है जिओ ने जब से टेलिकॉम इंडस्ट्री में एंट्री की है तबसे इंटरनेट की दुनिया में एक नयी क्रांति शुरू हो गयी है। 

सस्ते डेटा प्लान, सस्ता कॉलिंग, फ़्री मूवी ऐप और भी बहुत कुछ जिओ अपने यूज़र के लिए ले कर आया है।

और अब जिओ जल्द ही अपना लैप्टॉप भी लॉंच करने वाला है। क्या आप जानते है जिओ दुनिया की पहली ऐसी कम्पनी बनी जिससे 10 करोड़ उपभोगता सिर्फ़ 100 दिन में जुड़े थे। 

अब जिस कम्पनी के पास इतने उपभोगता है उन उपभोगताओ को कई बार जिओ से जुड़ी समस्याओं के लिए जिओ कस्टमर केयर में कॉल भी करना पड़ता है।

जैसे नेटवर्क ना आना, कॉल ना लग पाना, रीचार्ज करने के बाद ऐक्टिवेट ना होना, इंटरनेट का ना चलना, ऐसी बहुत सी समस्याओं का समाधान पाने के लिए यूज़र को jio customer care toll free number, jio customer care se baat karne ka number का पता होना ज़रूरी है। जिसे की यूज़र अपने किसी भी तरह के प्रॉब्लम का सलूशन जल्द से जल्द प्राप्त कर पाये।

आज इस पोस्ट में हम जानेगे की –

  • जिओ कस्टमर केयर से कैसे बात करे?
  • जिओ कस्टमर केयर नम्बर दिल्ली, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, लखनऊ क्या है? 
  • जिओ कम्पनी से बात करने का नम्बर 
  • जिओ कस्टमर केयर नम्बर 
  • जिओ रिटेलर हेल्पलाइन नम्बर क्या है? 

Jio customer care se baat karne ka number

जिओ की सर्विस भारत के हर राज्य में उपलब्ध है ऐसे में अगर किसी जिओ  यूज़र को जिओ से जुड़ी किसी अभी समस्या के लिए Jio helpline number 24×7 पर  बात करनी होगी

जिओ कस्टमर केयर से बात कैसे करें

 Jio customer number में बात करने के लिए अपने जिओ मोबाइल नम्बर से डायल करे 1991 या किसी अन्य नेटवर्क (Airtel, Vodafone, BSNL) से जिओ कस्टमर केयर में बात करने के लिए डायल करे toll free नम्बर 1800-889-9999

जहाँ अपने नम्बर नम्बर से जुड़ी जानकारी जैसे :- Data Balance, Network/Internet/Speed Complaint, PUK code, Recharge Plan, Offers, internet plans, और अन्य जानकारी  के लिए जिओ एजेंट से बात कर सकते है।

 जिओ शिकायत नंबर क्या है? | Jio toll-free Complaint Number 

जिओ से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत जैसे रीचार्ज ना होना, इंटरनेट का ना चलना, नेटवर्क ना आना, के लिए  अपने जिओ मोबाइल नम्बर से डायल करे टोल फ़्री नम्बर 198 और जिओ एजेंट से बात करके अपनी शिकायत दर्ज करे।

JioPhone & JioFi Helpline Number

दोस्तों अगर आपके पास JioPhone, LYF Mobile और JioFi से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए अपने मोबाइल से डायल करे 1800-890-9999 यह सर्विस हर दिन 9am से 9pm तक है।

Jio Enterprise Mobility & Business Helpline kya hai?

जिओ की फ़ास्ट सर्विस और नयी  टेक्नॉलजी का उपयोग बहुत सारी कम्पनी करती है। जिओ की business helpline number की सुविधा 27×7 उपलब्ध है।

यदि आप जिओ की सर्विस अपने enterprise और business में करते है। तब  किसी भी प्रकार सहायता के लिए 1800-899-9333 पर कॉल कर सकते है।

वही यदि अपने business से जुड़ी Business Solutions और Connectivity से जुड़ी किसी भी समस्या के  लिए डायल करे 1800-889-9444

अगर आप अपने enterprise में New Business Connection लगवाना चाहते है तो उसके लिए डायल करे 1800-899-9555

JioFiber  Helpline Customer Care Number

जिओ fiber से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अपने मोबाइल से 1800-896-9999 helpline नम्बर पर कॉल करे। यह सर्विस Monday-Sunday 24×7 उपलब्ध है।

Online Shoping 

यही अपने जिओ की वेबसाइट से कुछ ऑनलाइन शॉपिंग की है या करना चाहते है तो आप किसी भी सवाल या सुझाव के लिए डायल करे helpline नम्बर 1800-893-3399 

यह सर्विस आपको 9am-9m  सोमवार -रविवार  उपलब्ध है।

Jio Network Signal Problem Number 

वैसे तो जिओ के नेटवर्क काफ़ी जगह पर अच्छे है। लेकिन कई बार हमें कुछ लोकेशन पर नेटवर्क का प्रॉब्लम देखने को मिल ही जाती है। ऐसे में यदि आपको नेटवर्क सिग्नल से जुड़ी कोई दिक़्क़त आ रही हो तो आप कॉल कर सकते है 1860-893-3333 पर और अपनी समस्या बता कर इसका समाधान प्राप्त कर सकते है।

जिओ कस्टमर करे व्हाट्सएप नम्बर क्या है?

जिओ ने अपने कस्टमर को सुविधा देने के लिए अपने व्हाट्सएप नम्बर भी शुरू किया है। जहाँ से आप अपनी सभी परेशानी का समाधान ले सकते है। अगर आप व्हाट्सएप का उपयोग करते है तो आप सीधे जिओ के व्हाट्सएप नम्बर 7000-77-0007 से सम्पर्क कर सकते है।

Jio Twitter account :- @JioCare 

My Jio App कैसे डाउनलोड करे?

मैंने आपको जितनी भी जानकारी अभी दी है यह सभी जानकारी आप सीधे अपने फ़ोन पर भी ले सकते है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में My Jio App को डाउनलोड करना होगा। माई जिओ ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर my jio लिख कर सर्च कर सकते है। उसके बाद माई जिओ ऐप को डाउनलोड कर ले।

My Jio App पर आपको 

  •  Plan
  • Usage
  • Recharge History 
  • Vouchers
  • Coupons
  • JioTunes
  • Statement

आदि की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही My Jio पर आपको JioFiber, Jiomart, UPI, Jio Payment Bank, JioPlay, JioNews, JioSaavn, JioCinema, JioGame के साथ Play & Win का भी मौक़ा मिलता है। इसके साथ ही इस ऐप पर आप यह भी देख सकते है की अभी आप जिओ के कौन-कौन से ऐप्स का उपयोग कर रहे है।

State wise Jio customer Care No 

अब आइए एक-एक करके जिओ के सभी राज्यों के नम्बर को जानते है। आप भारत के किसी भी राज्य से हो यहाँ दिए गये नम्बर की सहायता से आप जिओ कस्टमर केयर में आसनी से बात कर सकते है।

राज्य सम्पर्क नम्बर (24×7)Fax no 
राजस्थान 1860-893-33331800-889-1211
पंजाब 1860-893-33331800-889-1211
जम्मू 1860-893-33331800-889-1211
असम 1860-893-33331800-889-1211
बिहार 1860-893-33331800-889-1211
दिल्ली एनसीआर 1860-893-33331800-889-1211
गुजरात 1860-893-33331800-889-1211
हिमाचल प्रदेश 1860-893-33331800-889-1211
कोलकाता 1860-893-33331800-889-1211
मुंबई 1860-893-33331800-889-1211
केरल 1860-893-33331800-889-1211
गोवा और महाराष्ट्र1860-893-33331800-889-1211
उड़ीसा 1860-893-33331800-889-1211
कर्नाटक 1860-893-33331800-889-1211
कश्मीर 1860-893-33331800-889-1211
झारखंड 1860-893-33331800-889-1211
ईशान कोण 1860-893-33331800-889-1211
तेलंगाना 1860-893-33331800-889-1211
तमिलनाडु 1860-893-33331800-889-1211
मध्य प्रदेश 1860-893-33331800-889-1211
ओडिशा 1860-893-33331800-889-1211

दोस्तों आशा करता हूँ आपको jio customer care se baat karne ka number? से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.