Best Car Racing Games| गाड़ी वाल गेम डाउनलोड करे

car games gadi wala game racing :- दोस्तों आज हम सभी के पास मोबाइल फोन है और फ़्री समय में हममें से ज़्यादातर लोगों को गेम खेलना पसंद है। तभी तो आज के समय में प्ले स्टोर पर इतने सारे गेम app मौजूद है। जैसे- लोडों वाला गेम, भूत वाला गेम, बाइक वाला गेम, ताश वाला गेम…..

हम सभी अलग-अलग तरह के गेम को खेलना पसंद है। वैसे ही बहुत से लोगों को गाड़ियों के गेम डाउनलोड करके  खेलना अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप भी गाड़ी वाला गेम, कार रेसिंग वाला गेम डाउनलोड करना चाहते है। तो आप आज बिल्कुल सही जगह आये है। आज हम आपके लिए प्ले स्टोर पर मिलने वाले सबसे अच्छे gadi wala game गेम की लिस्ट लाये है। जिससे की आप इन सभी गेम्स को कभी भी अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके खेल पाये। 

Car racing wala Game

 दोस्तों एक रीसर्च के अनुसार भारत में धीरे -धीरे मोबाइल फोन यूज़ करने वाले यूज़र की संख्या बहुत ही तेज़ी से बढ़ी है, और आने वाले समय में यह संख्या और भी ज़्यादा होने वाला है। इसी बात को ध्यान में रख कर बहुत सारी गेम बनाने वाली कंपनिया अच्छे और नये गेम बनाने में जुट गई है। 

इसलिए आइए बिना देर किये ऐंड्रॉड (Android) और iOS phone यूज़र के लिए कुछ Top 9 gadi ka game के बारे में जानते है जिसे फ़्री में प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

#1 Asphalt 9 :- Legends 

इस गेम को Gameloft की टीम ने बनाया है Asphalt 9 एक कमाल का गेम है। जिसका ग्राफ़िक बहुत ही ज़्यादा शानदार है कार रेसिंग गेम में asphalt टॉप गेम में से एक है। जिसमें हमें रेसिंग करने के लिए बहुत सारी luxury cars मिलती है। जो आपको कार रेसिंग गेम का एक अच्छा अनुभव देता है। इसके साथ ही car के control और गेम की sound क्वालिटी बेहद कमाल की है।

https://youtu.be/SmmQad33-lY

रेसिंग के समय अपने कार को आप Boost, flip और drift करा सकते है।इस गेम में बहुत सारे maps है और अलग अलग रेसिंग चैलेंज है। जिनको आप पूरा कर सकते है। इसके अलावा गेम को offline और ऑनलाइन दोनो ही तरीक़े से खेल सकते है। यह गेम मल्टीप्लेअर और सिंगल प्लेअर दोनो ही है।

Game  Asphalt 9
Size  2.6GB 
Rating 4.4*
Download  5Cr +

Download Asphalt 

#2 Need For Speed :- Gali Wala Game

यह एक बहुत ही पुराना और पॉप्युलर PC गेम है जिसके बहुत सारे वर्ज़न आये है, जो एक से बढ़ कर एक है। मैंने खुद अपनी पहली कार रेसिंग गेम की शुरुआत NFS को खेल कर ही शुरू किया था।  

हालाँकि अब आप इसे अपने ऐंड्रॉड और आइओएस डिवाइस दोनो में डाउनलोड करके खेल सकते है। यह बेहद ही कमाल का गेम है। इस गेम की ग्राफ़िक क्वालिटी और साउंड क्वालिटी  काफी कमाल की है। जिसे खेलते समय एक अच्छा अनुभव होता है।

https://youtu.be/2FnMJYyCLJg

गेम के अंदर बहुत सारी कारों का कलेक्शन मिल जाता है जिन मे आप खुद से बदलाव भी कर सकते है। 1,000 से भी ज़्यादा  चैलेंजिंग रेसिंग गेम खेल सकते है। अंडर ग्राउंड रेसिंग कर सकते है। हॉलीवुड मूवी की तरह अपने कार को Boost, flip और drift भी कर सकते है।

Game  Feed for speed 
Size  40 MB 
Rating 4.0*
Download  100M +

Download Need For Speed

#3 Beach Buggy Racing 

अगर आप मेरी तरह रेसिंग गेम खेलना पसंद करते है तब यह गेम आपको बहुत ही ज़्यादा पसंद आने वाला है। beach buggy एक कमाल का 3D रेसिंग गेम है। जिसके दो वर्ज़न आये है और दोनो ही कमाल के है।

https://youtu.be/at3RgV56FIo

जिसमें asphalt की तरह ही काफी सारे maps और लोकेशन है। जहाँ आपको रेसिंग करना होता है।इस गेम को आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनो ही तरीक़ों से खेल सकते है। इस गेम में बहुत सारे लेवल मौजूद है। जिनको खेल कर आप अपना अच्छा समय निकल सकते है।

Game  beach buggy 
Size  83.73MB 
Rating  4.3*
Download  10Cr +

Download Beach Buggy 

#4 Rebel Racing 

रेबल रेसिंग hutch games ग्रूप का ही एक गेम है इस ग्रूप के अन्य दो गेम top drivers और F1 Clash है, जो कि इतने पॉप्युलर गेम नहीं हुए। इसके बाद डिवेलपर ने बदलाव करके rebal racing को बनाया।

इस गेम में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते है  जिसे खेलने के बाद आपको एक कमाल का अनुभव मिलता है। गेम के अंदर कई नये लोकेशन और मैप को ऐड किया गया है। गेम को और शानदार बनाने के लिए इसमें बहुत सारी नई world class cars के  कलेक्शन को ऐड किया गया है। साथ ही आपको अपनी कार को customise करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।

Game  rebel racing 
Size  441 MB 
Rating  4.2*
Download  10M +

Download Rebel racing 

#5 Street Racing 3D 

यदि आप कार रेसिंग के लिए कोई 3डी गेम खोज रहे है तब आपको इस गेम को डाउनलोड करना चाहिए। यह एक अच्छा कार रेसिंग वाला गेम है। जहाँ कई सारे अलग-अलग 3D मैप मौजूद है। जिन्हें खेल कर आप अपना अच्छा टाइम पास कर सकते है।

https://youtu.be/o4s-qToGt4U

साथ ही हर मोड़ पर आपको चैलेंजेज़ मिलेंगे, जिसे रेसिंग करने में और भी मज़ा आयेगा। हर मैच जीतने पर आपको गेम में rewards और 1st आने पर प्राइस में coins मिलेंगे, जिसे आप गेम में कुछ भी ख़रीद सकते है।

Game  Street Racing 
Size  85 MB 
Rating  4.1*
Download  100M +

Download Street Racing 

#6 Real Racing 3 

यह एक शानदार formula F1 रेसिंग गेम है। इस गेम को खेल कर आप F1 ट्रैक पर रेसिंग का अनुभव ले सकते है। साथ ही इस गेम में हमें कई सारे luxury cars का कलेक्शन भी देखने को मिलता है। 

इस गेम में 18 नये रेसिंग मैप जोड़े गये है जिसे की प्ले को इस गेम को खेलने में और भी मज़ा आये, गेम को बेहतर बनाने के लिए इस गेम के ग्राफ़िक और साउंड क्वालिटी पर भी ध्यान दिया गया है।

Game  Real racing 
Size  44 MB 
Rating  3.8*
Download  100M +

Download Real racing 

#7 CSR Racing 

यह एक सिंगल प्लेअर और मल्टीप्लेअर रेसिंग गेम है। इस गेम में आपको 100+ से भी ज़्यादा रेसिंग कारों का कलेक्शन देखने को मिलते है।

https://youtu.be/o6mhH75Sgcw

जिन से रेसिंग कर सकते है। गेम में रेसिंग करने के लिए कई सारे मैप दिये गए है। साथ ही हर राइड पर आप कार को अपने अनुसार डिज़ाइन कर सकते है। 

Game  CSR racing 
Size  554 MB 
Rating  4.2*
Download  50M +

Download CSR

#8 CarX Highway Racing

CarX Highway Racing एक शानदार रेसिंग गेम है। इस गेम की ग्राफ़िक क्वालिटी और साउंड क्वालिटी भी कमाल की है। जैसा कि आपको इस गेम के नाम से पता चल गया होगा, इस गेम में जो भी रेस इस गेम में होगा वह हाइवे पर किया जायेगा।

https://youtu.be/JzpZ0_WjgwQ

जिसे इस गेम को खेल रहे प्लेअर को बहुत सारी challenges का सामना करना होगा। रेसिंग के कई सारे मैप दिये गए है।लेकिन सभी मैच हाइवे पर किये जायेगे । ऐसे में अगर आप रेसिंग गेम को खेलना पसंद करते है तब आपको यह गेम बहुत ही ज़्यादा पसंद आने वाला है।

Game  CarX Racing 
Size  441 MB 
Rating  4.5*
Download  10M +

Download CarX Highway 

#9 Hill Climb Racing 2 : udane wali gadi ka game

Hill Climb रेसिंग गेम की सफलता के बाद इसका पार्ट 2 भी बनाया गया। जिसे gamers ने खूब पसंद किया।

यह बेहद ही शानदार कार का गेम में से एक है। इस गेम में कई सारे लेवल दिए गये है। जिसे खेल कर आपको बहुत ज़्यादा मजा आने वाला है।

https://youtu.be/7oUDRogbwBo

यदि अपने इसका पहला पार्ट खेल है तब आपको इस गेम में और भी ज़्यादा मज़ा आने वाला है। गेम के ग्राफ़िक में बहुत बदलाव किए है। साथ ही रेसिंग करने के लिए इस गेम में आपको कई तरह के वाहन मिल जाते है। और हर वाहन को आप अनुसार डिज़ाइन कर सकते है। इस गेम के अंदर हमें प्लेअर के कैरिक्टर को भी customize करने का ऑप्शन मिल जाता है। इस गेम का हर लेवल पहले वाले लेवल से कठिन हो जाता है। जिसे इस गेम को खेलने और मज़ा और भी ज़्यादा बढ़ जाता है।

Game  Hill Climb Racing 2
Size  144 MB 
Rating  4.2*
Download  100M +

Download Hill Climb 2

#10 MAHINDRA BOLERO MAXI TRUCK PLUS

दोस्तों हालाँकि यह कोई रेसिंग वाला गेम नहीं है। लेकिन यह महिंद्रा बोलेरो का कमाल का फ्री गेम ऐप है। जिसको आप अभी डाउनलोड कर सकते है। इस गेम ऐप के ज़रिए महिंद्रा अपने BOLERO MAXI TRUCK को चलाने का demo ले सकते है। 

इसे बोलेरो वाला गेम भी बोल सकते है इस गेम को खेल कर आपको रियल गाड़ी चलाने का अनुभव मिलने वाला है। इस गेम में ड्राइवर को एक समान से भरा हुआ महिंद्रा का बोलेरो ट्रक मिलता है। इसके साथ समान को कहा पहुँचाना है इसकी जानकारी दी जाती है।

सड़के ऊपर और नीचे दोनो तरह से मिलेगी जैसा की हम अपने जीवन में देखते है प्लेअर को ठीक से ड्राइव करते हुए अपने लोकेशन पर समान की डिलिवर करना होता है। सही से ड्राइव करके लोकेशन पर पहुँचाने के लिए गाड़ी को बिल्कुल सही तरीक़े से चलना है। तभी वह गेम को जीत सकता है। गेम जीतने पर आपको कुछ इस प्रकार का अवार्ड दिया जाता है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मिलने वाले सबसे अच्छे कार रेसिंग की जानकारी प्राप्त की, उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। आप इनमे से कौनसा गेम डाउनलोड करने वाले है इसकी जानकारी आप हमें कॉमेंट करके बता सकते है।यदि इस लिस्ट में कोई गाड़ी वाला गेम हम जोड़ना भूल गये है तो कृपया कॉमेंट करके हमें ज़रूर बताये। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version