free AI video kaise banaye

free ai video kaise banaye 2024 : दोस्तों आज का समय ai का है । हमे पहले से कही ज्यादा नये क्रीऐटर देखने को मिल रहे है जो ai का उपयोग करके अच्छे पैसे काम रहे है ।

Ai का ऊपयोग करके आज के समय मे कई सारी विडिओ बनाई जा रही है जो हमे हर रोज youtube , Facebook और Instagram पर देखने को मिलती है ।

Ai विडिओ देखने के भी काफी अच्छी लगती है जिन्हे देखने के बाद हमारा भी मन करता है की हम भी ऐसी ai विडिओ बनाये और उन विडिओ को सोशल मीडिया पर अपलोड करके पैसे कमाये ।

ai विडिओ बनाना भी आसान है और इन्हे बनाने के लिए हमे ना तो कोई हार्डवेयर खरीदने की जरूरत है और ना ही नया मोबाइल या लैपटॉप खरीदना है ।

ai विडिओ बनाने के लिए ना तो हमे अपना फेस दिखाना है और ना ही कैमरा के सामने आना है । ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्हे अपना फेस दिखाना पसंद नहीं है ।

ऐसे मे ai उन सभी लोगों के लिए एक वरदान से कम नहीं है। ऐसे मे अगर आप भी जाना चाहते है की free ai video kaise banaye, Free AI Video Generator टूल और वेबसाइट के बारे मे जानना चाहते है । तो इस लेख को ध्यान से पढे जहा हम आपको बताने जा रहे है की मोबाइल से एआई से फ्री में वीडियो कैसे बनाएं 2024

Free AI video kaise banaye 2024

ai video बनाना तो आसान है ही इसके साथ ही ai विडिओ बनाने के लिए मोबाइल का भी उपयोग कर सकते है । यदि आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप नहीं भी हो तो आप अपने मोबाइल से ही अपना सारा काम कर सकते है ।

लेकिन उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दू की Ai विडिओ बनाने के लिए कुछ निम्नलिखित स्टेप को पूरा करना होगा –

  • ai विडिओ बनाने के लिए आपको एक script लिखनी होगी ।
  • ai विडिओ के अनुसार script की audio लिखनी होगी ।
  • script की audio को लिख कर उसे test to audio मे convert करना होगा।
  • स्क्रिप्ट के अनुसार आपको ai फोटो डाउनलोड करना होगा ।
  • Ai विडिओ बनाने के लिए एक Video editor सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी ।

Mobile se ai video kaise banaye 2024

Free AI Video Generator 2024 : Ai विडिओ बनाने के लिए आज के समय मे कई सारे टूल मौजूद है । जिनका उपयोग करके कम समय मे अच्छी ai विडिओ बना सकते है ।

स्टेप 1 :- मोबाइल से ai विडिओ बनाने के लिए सबसे पहले Chatgpt पर लॉगिन करे और अपनी ai विडिओ के लिए स्क्रिप्ट लिख ले ।

स्टेप 2 :- script लिखने के बाद गूगल पर सर्च करे Elevenlabs.io, वेबसाइट पर जा कर script के text को audio मे covert करे ।

स्टेप 3 :- script को audio मे कन्वर्ट करने के बाद उसे डाउनलोड कर ले ।

स्टेप 4 :- अब studio.did की वेबसाइट पर जाये और downloaded audio और script को अपलोड करके generate बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 5 :- कुछ ही मिनट मे आपकी Ai विडिओ बन कर तैयार हो जाएगी , उसे डाउनलोड कर ले ।

स्टेप 6 :- किसी भी Video editor software को डाउनलोड करे ।

स्टेप 7 :- डाउनलोड होने के बाद उस सॉफ्टवेयर मे विडिओ को अपलोड करे, और उसे zoom करके एडिट करे ।

स्टेप 8 :- एडिट करते समय Ai watermark को हाइड कर दे ।

स्टेप 9 :- अब एडिट विडिओ को डाउनलोड कर ले ।

स्टेप 10 :- डाउनलोड विडिओ को किसी भी सोशल मीडिया पर अपलोड करे और viral #tag का उपयोग करे ।

Ai video kaise banaye mobile se

देखा दोस्तों अपने मोबाइल से फ्री मे ai विडिओ बनाना कितना आसान है। ऊपर बताये गये तरीके के फॉलो करके आप भी आसानी से अपने सोशल मीडिया के ai विडिओ बना सकते है ।

ऊपर बताये गये वेबसाइट की मदद से फ्री मे एआई वीडियो बना सकते है । और उन विडिओ को अपलोड करके अच्छे पैसे कमा सकते है । यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताये और ऐसी ही जानकारी के लिए इस वेबसाइट को अपने फोन के ब्राउजर मे सेव करके रख ले ।

इस जानकारी को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। किसी भी प्रकार की मदद के लिए हमे कमेन्ट करे ।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version