डाउनलोड करे एफ़एम व्हाट्सएप और पाये ये कमाल के फ़ीचर | FM Whatsapp latest version

नमस्ते दोस्तों हमने अपनी पिछली पोस्ट में जाना था की व्हाट्सएप से अकाउंट कैसे डिलीट करे? आज की पोस्ट में हम WhatsApp original के एक Alternative FM WhatsApp के बारे में जानेगे इसके साथ ही यह भी जानेगे की fm WhatsApp latest free version apk kaise download kare?

दोस्तों WhatsaApp ऐप का उपयोग हम सब काफ़ी दिनो से कर रहे है। इसके फ़ीचर भी हमें पसंद है। लेकिन जैसा कि आपको पता होगा कि, इसमें फ़ोटो शेयरिंग, फ़ाइल शेयरिंग और ग्रुप बनाने की कुछ लिमिट है।

जैसे की आप इसमें ज़्यादा बड़े ग्रूप नहीं बना सकते, 30 से ज़्यादा images एक साथ शेयर नहीं कर सकते और ना ही एक बार में 5 से ज़्यादा लोगों को image/video forward कर सकते है।

व्हाट्सएप की इस लिमिटेशन को देखते हुए डिवेलपर ने इसका एक alternative FM WhatsaApp बनाया, अब आइए जानते है कि एफ़एम व्हाट्सएप क्या है? fm whatsapp download कैसे करे ? और आपको इसे क्यों यूज़ करना चाहिए ?

FM WhatsApp Kya hai?

एफ़एम व्हाट्सएप, व्हाट्सएप ऐप का ही ऑल्टर्नटिव ऐप है जो आपको किसी प्लाट्फ़ोर्म जैसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर नहीं मिलेगा। इस app को यूज़ करने के लिए आपको इसका apk mod download करना होगा। यह व्हाट्सएप की सीमाओं को पूरी तरह से ख़त्म कर देता है। जिसे की यूज़र को ज़्यादा से ज़्यादा feature मिल जाते है ।

FM WhatsApp का full form Fouad Mokdad WhastApp है। जिसको Fouad Mokdad नाम के एक developer ने बनाया है। आपको यह जान कर हैरानी होगी कि इस एफ़एम व्हाट्सएप पर अभी 6 million से भी ज़्यादा active user है।

अगर हम इसके फ़ीचर कि बात करे तो इसमें आपको कुछ बेहतरीन फ़ीचर मिलते है जैसे –

FM WhatsApp Feature :-

Hide Blue Tick :- इस फ़ीचर के बारे तो आप जानते ही होगे की अगर किसी ने आपको मैसेज भेजा और उसे अपने पढ़ लिया तो सामने वाला आसानी से जान जाता की अपने उसका मैसेज read कर लिया, लेकिन FM व्हाट्सएप में इसको hide करने का ऑप्शन मिलता है। जिसे सामने नहीं जान पाएगा की अपने उसके मैसेज read किया है या नहीं 

Hide Last Seen :- हालाँकि यह ऑप्शन अब नॉर्मल मैसेज में भी मिल जाता है। जिसे अपना last seen hide कर सकते है।

Anti Delete Messages :- यह एक कमाल का फ़ीचर है। अगर कोई मैसेज करके उसे डिलीट भी कर देता है। तो वह मैसेज उसके फ़ोन से डिलीट होगा ना कि आपके फ़ोन से, 

Read Delete Message :- बहुत बार ऐसा होता है की किसी ने मैसेज किया और कुछ समय बाद उसको डिलीट कर दिया। जिसे यह नहीं पता चलता कि उस मैसेज में क्या था। इस फ़ीचर को ऑन करने के बाद आप डिलीट हुए मैसेज को भी read कर सकते है।

Chat Pin :- original whatsapp में केवल 3 ही chat को पिन कर सकते है। लेकिन एफ़एम व्हाट्सएप में 100 pin chat कर सकते है।

Media Sharing :- जहाँ रियल व्हाट्सएप में एक लिमिट तक ही फ़ोटो, विडीओ और फ़ाइल को भेज सकते है। वही इसमें आपको बड़ी से बड़ी फ़ाइल को भेजने का ऑप्शन मिल जाता है।

Regular Update :- इस mod apk app में आपको ठीक वैसे ही अप्डेट मिलते है जैसे रियल व्हाट्सएप पर मिलते है।

Fm Whatsapp latest version Download Kaise Kare?

इसके फ़ीचर जानाने के बाद अगर अपने भी अपना मन बना लिया है इस अप्प को यूज़ करने का तो इस ऐप को आप नीचे दिए गये लिंक से direct डाउनलोड करके अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टॉल कर सकते है।

App NameFM WhatsApp Apk
App Size 43.9 MB
Latest Version 8.80 
Support Android VersionAndroid 5 and above
DeveloperFouad Mokdad
Total Download 6M +
Latest UpdateFeb 2021

यह ऐप आपको प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनो पर नहीं मिलेगा, इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाना होगा और कुछ मैन्यूअली डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।

fm whatsapp download kaise kare

Step1- सबसे पहले www.fmmods.app/fmwa-dl/ पर जाये 

Step2- वहाँ आपको डाउनलोड करने के 2 ऑप्शन मिलेंगे ( Download or G Drive)

Step3- fmwhatsapp Latest Apk version को select करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करे 

Step4- अब आप देखेंगे ऐप डाउनलोड होगा शुरू हो जाएगा।

Step5- ऐप डाउनलोड होने के बाद file manager में जाए।

Step6- एफ़एम व्हाट्सएप apk file पर क्लिक करे।

Step7- ऐप को इंस्टॉल करने के लिए phone की setting में जाए और Unknown Source enable कर दे। 

Step8- अब एफ़एम व्हाट्सएप को इंस्टॉल करके, लॉगिन कर ले जैसे व्हाट्सएप पर करते है।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि एफ़एम व्हाट्सएप क्या है? और FM WhatsaApp Kaise Download Kare?

आशा करता हूँ आपको FM व्हाट्सएप  से  जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.