Connect WiFi ka password kaise pata kare Win10 Laptop or PC

How to find saved WiFi password in Windows laptop/PC, wifi ka password kaise pata kare?wifi password kaise pata kare bina app ke लैपटॉप में saved वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखें, connect wifi ka password kaise pata kare , अगर आप भी अपने ऑफिस या घर के किसी लैपटॉप में सेव किया गया वाईफाई का पासवर्ड जानना चाहते हैं.

तो आज की हमारी पोस्ट आपकी बहुत ज्यादा सहायता करेगी जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि window 10 me wi-fi password kaise dekhe हैं।

वाइफ़ाई पासवर्ड की जरूरत

हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हमें वाईफाई चलाने के लिए उसके पासवर्ड की जरूरत होती है ऐसे में अगर कोई अपने लैपटॉप में वही वाईफाई नेटवर्क का उपयोग कर रहा है और हम उससे पूछते हैं कि क्या आप मुझे इसका पासवर्ड बता सकते है तो लोग कई बार हमें वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड नहीं बताते हैं।

मेरे साथ ऐसा बहुत बार हुआ है की मुझे वाइफ़ाई का पासवर्ड चाहिय होता था लेकिन मेरे साथ काम करने वाले साथी मुझसे पासवर्ड नही Share करते थे।

लेकिन आज मैं आपको यह बताऊंगा कि कैसे आप किसी भी कनेक्ट वाईफाई का पासवर्ड अपने लैपटॉप में देख सकते हैं

क्योंकि जब हम अपना लैपटॉप वाईफाई से कनेक्ट करते हैं तो उस समय हमें उसका पासवर्ड डालना होता है लेकिन क्या आप जानते हैं जब अपने लैपटॉप में किसी वाईफाई का पासवर्ड डालते हैं 

तो वह पासवर्ड उसमें save हो जाता है साथ के साथ हम यह भी पता लगा सकते हैं की पासवर्ड क्या है और हम पासवर्ड को देख भी सकते हैं और अपने किसी और डिवाइस में उस पासवर्ड को आसानी से उपयोग कर सकते है ।

मोबाइल में वाईफाई पासवर्ड देख पाना थोड़ा सा मुश्किल काम है लेकिन मैं आपको अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा कि आप कैसे मोबाइल में भी से वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड देख सकते हैं

Laptop me connect wifi ka password Kaise pata kare

यहाँ मैंने आपको जो तरीक़ा बताय है लैप्टॉप के लिए आपको अपने PC में भी पासवर्ड जानने के लिए same process करना होगा ।

विंडोज लैपटॉप में कैसे सेव वाईफाई का पासवर्ड देखते है Step by step

#Step 1

सबसे पहले आपको कीबोर्ड पर बने Windows button + R लेटर को एक साथ प्रेस करना होगा। या फिर आप सर्च बॉक्स में RUN टाइप कर सकते है

तब आपके सामने कुछ इस टाइप की विंडो ओपन होकर आएगी

वहां आपको टाइप करना है होगा ncpa.cpl जैसे की आपको पिक्चर में दिख रहा होगा।

How to find saved WiFi password in laptop

उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसी Window Open होगी जहाँ पर आपको Wifi driver दिख जाएगा 

#Step 2

उसके बाद आपको अपने wifi ko select karke right-click करना है और फिर Status Option पर क्लिक करे ।

check wifi password

#Step 3

अब आप Wireless Properties पर क्लिक करे, जैसा की पिक्चर में दिखाया गया है 

Wireless-Properties check your WiFi password

#Step 4 :- अब आपको Security Option पर क्लिक करना है ।

click on security tap

#Step 5 अब आपको Show Character पर क्लिक करना होगा पासवर्ड देखने के लिए 

See on windows

दोस्तों अपने देखा कितना आसान है Windows 10 कम्प्यूटर या लैप्टॉप में कनेक्ट वाइफ़ाई का पासवर्ड पता करना, अगर आप windows 7/8 कोई भी वर्ज़न उपयोग कर रहे हो, सब में आप ऐसे ही वाइफ़ाई का पासवर्ड देख सकते है।

आशा करता हूँ आप जान गये होगे की laptop me wi-fi password kaise dekhe अब आपको किसी से पूछने की ज़रूरत नही पड़ेगी। अगर आपको फिर भी कोई प्रॉब्लम आए तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते है 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.