DishTv Recharge Kaise kare? Paytm और डिश टीवी वेबसाइट से पूरी जानकारी

फोन से डिश टीवी रिचार्ज कैसे करें? आज के समय में हमें भारत के हर एक घर में टेलीविजन देखेने को मिलता है 1.3 बिल्यन से ज़्यादा आबादी वाले इस देश में अकेले 29 मिल्यन कस्टमर तो Dish Tv की सर्विस यूज़ करते है जिन्हें अपनी सर्विस ऑन रखने के लिए हर महीने Dish tv का monthly recharge करवाना पड़ता है। 

अब ऐसे में सर्विस को ऑन रखने के लिए और अपने पसंद के चैनल का आनंद लेने के लिए आपको Dish tv का ठीक से रीचार्ज करना आना चाहिय जिसे आप बिना किसी परेशानी के अपने मन पसंद चैनल का लुप्त उठा सके। 

आज की इस पोस्ट में मैं आपको gudie करूँगा और बताऊँगा की आप कैसे paytm or google pay se dishtv recharge kaise kare जिस से आपको हर बार कुछ ना कुछ cashback भी मिल जाये।

DishTV Recharge Kaise kare

इंटरनेट की इस दुनिया में समय बचाने के लिए लोग अब बहुत ही कम बाहर जाते है अपने डिश टीवी का रीचार्ज करवाने के लिए।

जब से टेक्नॉलजी का यूज़ करना हम ने  शुरू किया है हमारे बहुत से काम अब घर बैठे ही हो जाते है।

ऐसे ही आप अपने डिश टीवी का भी रीचार्ज अपने घर बैठे कर सकते है इसके लिए आपके पास 

  • Laptop/Computer या फिर Mobile होना चाहिय 
  • Internet होना ज़रूरी है 
  • Dish Tv customer ID  
  • Register डिश टीवी मोबाइल नम्बर 
  • Payment करने के लिए Debit/Credit Card या UPI or Wallet 

तो अब आइए जानते है इन सब चीजों का यूज़ करके आप कैसे अपने टीवी का रीचार्ज कर पायेंगे।

PayTm se Dish TV recharge kaise kare Step by Step 

अगर आप अपने टीवी का रीचार्ज करवाने के लिए किसी दुकान पा जायेगे तो वहाँ आपको कोई ऑफ़र नही मिलेगा और आपको पूरा पैसे भी देने होंगे 

लेकिन वही अगर रीचार्ज किसी ऐप्स के जरिय करे तो हमें कुछ ना कुछ ऑफ़र या कैशबैक ज़रूर मिल जाता है जिस से कुछ पैसे भी बच जाते है और ऑफ़र भी अच्छे मिल जाते है। 

और अब रीचार्ज करना और भी आसान है अब आप डिरेक्ट अपने dish tv के my account section पर जा कर भी वहाँ से QR Code direct scan कर के भी कर सकते है. 

आइए अब जानते है कि PayTM से डिश टीवी रीचार्ज कैसे करे?

 #स्टेप 1 :- Paytm से रीचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपके फ़ोन में पेटीएम इंस्टॉल करना होगा, उसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाये और पेटीएम ऐप को डाउनलोड करे

 #स्टेप 2 :- ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसको open करे और Recharge & Pay Bills के ऑप्शन पर जाये और DTH को सलेक्ट करे।

#स्टेप 3 :- अब अपना dh2 सलेक्ट करे और अपना VC नम्बर डाल कर अपना monthly recharge करे और अपने हिसाब से अपना ऑफ़र चुने।

#स्टेप 4 :- अब next पर क्लिक करे और रीचार्ज पूरा करने के लिए Payment mode सलेक्ट कैसे, जैसे :- UPI, Paytm Wallet या debit और credit कार्ड। 

#स्टेप 5 :- अब अपना अमाउंट डाले और पेमेंट करे, उसके बाद आपको एक मेंसेज आएगा की आपका रीचार्ज successfully कर दिया गया है।

डिश टीवी वेबसाइट से कैसे रीचार्ज कैसे करे?

डिश टीवी को वेबसाइट से रीचार्ज करने के लिए distv.in पर जाए और Instant Recharge पर क्लिक करे 

#step1 :- अब अपने अकाउंट को लॉगिन करे – रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर या अपना VC number (vc number देखने के लिए अपने डिश टीवी remote की help से my account) enter करे 

#step 2 :- अब अपना प्लान सलेक्ट करे जितने का आप रीचार्ज करना चाहते है।

#step 3 :- प्लान सलेक्ट करने के बाद, पेमेंट करने के लिए UPI या डेबिट और क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग कर सकते है।

#step 4 :- पेमेंट करने के बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर डिश टीवी की ओर से एक मेंसेज आ जाएगा की आपका रीचार्ज सफलतापूर्वक कर दिया गया है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की डिश टीवी रिचार्ज कैसे करें? अगर आप इन ऐप्स का उपयोग करते है तो आपको अच्छा कैशबैक तो मिलता ही है। और भी बहुत से ऑफ़र भी मिल जाते है। जिसे आप रीचार्ज पर हर समय अपने कुछ पैसे भी बचा सकते है।

उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है। जानकारी पसंद आये तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले। ऐसी अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version