1मई से 18साल से ऊपर सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी

corona (covid-19) ki vaccine kab lagegi? दोस्तों आज से ठीक एक साल पहले 23 मार्च 2020 को भारत में कोरोनावाइरस यानी COVID-19 महामारी के चलते भारत में रहने वाले 138 करोड़ भारतीयों लोगों की ज़िंदगी में तालाबंदी, लॉकडाउन के रूप में भारत सरकार ने लगा दिया जाता है। जिसे से हम सब अवगत है। एक बार से फिर से हमें 2021 में कोरोनावाइरस की दूसरी लहर शुरू हो गयी है जो काफ़ी बेक़ाबू स्तर पर मानव जीवन को प्रभावित कर रहा है।

मुंबई, दिल्ली, बिहार, लखनऊ, राजस्थान, जैसे अन्य राज्यों में कोरोनावाइरस अपने पैर फैला रहा है। ऐसे में आप सभी अपने घरों पर ही रहे और ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर जाये। 

Corona ki vaccine kab lagegi 

दोस्तों जैसा कि आपको पता है अभी कोरोना की लहर चली है और बहुत से लोग इसे प्रभिवत हुए है। इस बात को ध्यान में रख कर भारत सरकार ने अनुमति दे दी है की अब 1 may से 18 साल से ऊपर से सभी लोगों को कोरोना को वैक्सीन लगेगी, बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार को 90 करोड़ लोगों से ज़्यादा लोगों तक जल्द से जल्द वैक्सीन पहुँचाना होगा.

Covid-19 महामारी क्या है?

दिसम्बर 2019 -2020 में अचानक से चीन के वुहान शहर के सी फूड मार्केट जहाँ जीवित से ले कर मरे हुए जानवरों के साथ मछलियों का भी व्यापार होता है वहाँ बहुत से व्यापार करने वाले लोगों  में अचानक से बिना किस कारण निमोनिया के लक्षण दिखायी देने लगाते है जिनमे से अधिकांश मरीज़ उस सी फूड मार्केट में काम करने वाले लोग है।        

बाद में चीन के वैज्ञानिकों ने इस कोरोनावाइरस की नयी नस्ल की पहचान की और इसे नाम दिया 2019-nCOV (नोवेल कोरोनावाइरस) 

 यह कई प्रकार के विषाणुओं का एक समूह है। जिसके कारण मानव शरीर में स्वाँस नली में संक्रमण उत्पन हो जाता है यह वाइरस मानव से मानव फैलता है।

भारत में covid-19 के नए लक्षण क्या है?

नए कोविड-19 यानी कोरोनावाइरस से प्रभावित होने वाले लोगों के यह समान लक्षण पाये गये है।

सामान्य लक्षण – सुखी खाँसी, थकान, बुख़ार 

असामान्य लक्षण – 

  • नाक बंद 
  • गले में ख़राश 
  • थूक के साथ खाँसी 
  • साँसों में लेने में तकलीफ़ 
  • ठंड लगना 
  • उलटी होने 
  • दस्त होने 
  • मांसपेशियों या जोड़ो में दर्द 
  • सरदर्द 

रोग गम्भीर होने पर 

  • तेज बुख़ार 
  • खाँसी के साथ खून का आना 
  • श्वेत रक्त की कमी 
  • किडनी का ख़राब हो जाना 

कोविड-19 बीमारी से बचने के लिए हमें कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए

handwash, साबुन और पानी से हाथों को साफ़ रखे, sanitizer का उपयोग करे, बिना हाथ धोए अपनी आँख, नाक और मुँह को ना छूए, जब भी छींक आए तो नाक और मुँह ढके, याद रखे मुँह और नाक को अपने हथेली से ना ढके, अगर आपके पास टिशु नहीं है तो छींकते वक़्त अपने बाजू का इस्तमाल करे,  सर्दी या फ़्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचे, जीवित जंगली या पालतू पशुओं से दूर रहे, मास्क से अपने चेहरे को ढके, किसी से हाथ मिलाने  और गले मिलाने से बचे,  जिस देश में या शहर में इसका प्रभाव ज़्यादा हो वहाँ जाने से बचे।

यह भी पढ़े.

पैसे कमाने वाला ऐप

इंग्लिश कैसे सीखे 

सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला एप्स 2021

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version