एक वेबसाइट या फिर ब्लॉग कैसे बनाए इसका जवाब तो आपको आसानी से YouTube और Google दोनो जगह पर मिल जाएगा, लेकिन ब्लॉग बनाने के बाद कौनसा plugin यूज़ करना है या Best WordPress plugin for blog इसका जवाब हमें उतनी आसानी से नही मिलता।
किसी भी ब्लॉग को बनाने के बाद सबसे उपयोग में आने वाली चीज़ है Plugin, यह हमारे बहुत से कामों को आसान बना देती है। अगर आपको बिलकुल भी कोडिंग की जानकारी नही है तो फिर यह पोस्ट आपके लिए है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे ही best wordpress Plugins की जानकारी देंगे, जो आपके बहुत काम आने वाली है।
ब्लॉग क्या है?
Plugins के बारे में बताने से पहले आपको मैं थोड़ा सा ब्लॉग के बारे में बताना चाहूँगा, ब्लॉग एक माध्यम है जिसकी हेल्प से हम अपनी बातों या दूसरे के सवालों के जवाब को अपनी ब्लॉग पोस्ट की मदद से दूर करते है।
आपके द्वारा लिखी गयी एक पोस्ट ना जाने कितने लोगों के जीवन को प्रभावित करती है।
यह एक ऐसा तरीक़ा है जिसकी हेल्प से आप दूसरों की परेशानी को तो हल करते है साथ ही साथ आप इससे पैसे भी कमाते है।
जैसा कि हम सब जानते है कि ब्लॉग बनाना कितना आसान काम हो गया है । जहाँ पहले किसी ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए हमें कोडिंग की ज़रूरत होती थी, वही अब कोई भी व्यक्ति YouTube की video को देख कर अपने लिए एक अच्छा ब्लॉग बना सकता है।
लेकिन एक अच्छा ब्लॉग मात्र बनाने से आपकी समस्या नही दूर होने वाली, ब्लॉग बनाने के बाद जो सबसे ज़रूरी step है की आप अपने ब्लॉग के लिए कौनसा plugin use करने वाले है ।
WordPress Plugin kya hota hai :-
जैसे की जब हम अपना ब्लॉग बना लेते है तो फिर उसके बाद हमें कुछ ना कुछ नया feature add करना होता है ऐसे में हम किसी developer को hire करेंगे, जो हमसे उस काम के पैसे लेगा।
लेकिन WordPress Plugins उसी काम को free में कर देते है।खाशतौर से उनके लिए काफ़ी अच्छा है जिनको coding नही आती है।
सरल भाषा में कहे तो यह एक simple code का group है जो WordPress को ज़्यादा load ना देते हुए इसकी feature को बढ़ाता है।
15 WordPress Best Plugin जो प्रत्येक ब्लॉग पर होना चाहिए।
आज हम कुछ ऐसे ही best Plugins के बारे में जानेगे जिनको आप अपने उपयोग के अनुसार अपनी वेबसाइट पर इस्तमाल कर सकते है। जो आपकी काफ़ी हेल्प करेगी अपने ब्लॉग को अच्छें से गूगल में रैंक करने में।
तो फिर चलिय जानते है।
1. NINJA FORMS
किसी भी ब्लॉग के लिए सबसे ज़रूरी है Contact Forms, अगर आपका कोई रीडर आपसे कांटैक्ट करना चाहता है तो फिर वह
Contact Forms की मदद से आपसे आसानी से contact कर पाएगा।
कांटैक्ट फ़ॉर्म बनाने के लिए आप Ninja Forms जो की एक Free WP plugin है।
इसको यूज़ करना बहुत ही सिम्पल है आपको सिर्फ़ drag & drop करना होगा आपका contact form create हो जाएगा।
2. ELEMENTOR
अगर आपको अपनी वेबसाइट का फ़्रंट पेज डिज़ाइन करना है लेकिन आपको कोडिंग नही आती तो फिर आप यूज़ कर सकते है
Elementor को यह एक front-end page builder जिसकी हेल्प से आप अपने वेबसाइट के पेज को बिना कोडिंग के ही डिज़ाइन कर पायेंगे।
बस आपको drag and drop करना है किसी भी फ़्रंट के पेज को beautiful डिज़ाइन करने के लिए।
काफ़ी ज़्यादा यूज़ होने वाले इस प्लगिन को 4.8-star rating और काफ़ी अच्छें reviews भी मिले है।
3. TABLEPRESS
इस plugin के लिए मैं सबसे ज़्यादा परेशान हुआ था। उस टाइम मुझ इसका नाम नही पता था।
लेकिन यह प्लगिन आपके बहुत काम आने वाला है
TablePress एक बहुत ही शानदार WordPress Plugin है जिसको 5-Star कि rating मिलती हुयी है।
यह आपके viewers के लिए काफ़ी अच्छा है। अगर आप एक Excel जैसा interface चाहते है इसकी हेल्प से आप Excel, Google Sheets और भी बहुत तरह के मीडिया को import करके अपने Table में लगा सकते है।
4. WOOCOMMERCE
अगर आप अपनी वेबसाइट को eCommerce store बनाना चाहते है तो फिर आपको इस प्लगिन का यूज़ करना चाहिय
WP पर बनी लगभग 45% eCommerce store इस free Plugin का उपयोग करते है।
5. YOAST SEO
जब हम plugins कि बात कर रहे है तो SEO Plugin को कैसे भूल सकते है।
सबसे ज़्यादा free Seo Plugin के रूप में Yoast Seo सबसे फ़ेमस है।
इसकी ही हेल्प से आप अपनी वेबसाइट/ ब्लॉग का title, Meta descriptions और XML Sitemap create करते है।
यह आपकी पोस्ट की seo optimization और readability को analyze करने में आपकी हेल्प करता है।
जिससे आप अपनी पोस्ट की on-page seo करके गूगल में आसानी से रैंक करा पाते है।
6. ADDTOANY SHARE BUTTONS
ब्लॉग पर हमें बहुत सारे सोशल मीडिया आइकॉन लगते है ताकि यूज़र हमारी पोस्ट को easily share कर पाए।
ऐसे में काफ़ी सारे सोशल मीडिया प्लगिन मौजूद है लेकिन add to any share button free WP Plugin है जिसकी हेल्प से आप काफ़ी सारे सोशल मीडिया बटन अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है।
इसके 4.7-star rating से आप अंदाज़ा लगा सकते है इसका उपयोग कितना होता है।
7. OneSignal PUSH NOTIFICATION
जैसे YouTube Channel में subscribe का बटन होता है वैसे ही आप अपने ब्लॉग में भी ऐसा बटन लगा सकते है। जिससे आपको यह भी पता चल जाएगा की आपकी पोस्ट कितने लोगों तक पहुँच रही है और कोई भी नया यूज़र आपके ब्लॉग पर first time visit करेगा तो उसको ये notification आएगी, ब्लॉग को सब्स्क्राइब करने के लिए।
इसको इंस्टॉल और यूज़ करना काफ़ी ईज़ी है और इसके साथ यह एक wordpress free Plugin भी है।
8.Site kit by Google
यह काफ़ी useful Plugin है जिसकी हेल्प से आप अपने सारे गूगल अकाउंट को एक ही जगह पर कनेक्ट कर सकते है और अपनी वेबसाइट की सारी जानकारी ले सकते है।
इसकी हेल्प से आप अपने, Search Console, Google Analytics, Adsense, Tag Manager, PageSpeed Insights की रिपोर्ट प्राप्त कर पायेंगे।
काफ़ी अच्छा plugin है अपने ब्लॉग से जुड़ी सारी जानकारी लेने के लिए।
9.EASY TABLE OF CONTENTS
इस plugin की हेल्प से आप अपने content के लिए एक यूज़र फ़्रेंड्ली और फ़ुली ऑटमैटिक table of content बना सकते है। जिससे यूज़र उस पोस्ट में जिस जानकारी को देखना चाहता है उसको बस एक क्लिक में देख सकता है।
Best WordPress Plugins For Security, Performance, and Maintenance
ऊपर बताए गए WordPress Plugins आपकी काफ़ी ज़्यादा हेल्प करेंगे, आप अपने उपयोग के अनुसार किसी भी प्लगिन को इंस्टॉल कर सकते है।
Website बनाने के बाद उसकी Security, Performance and Maintenance ये भी उतना ही ज़रूरी है जितना की पोस्ट लिखना।
ब्लॉग/ वेबसाइट को back-end से संभलना उतना आसान काम नही है, लेकिन आपको इसकी इतनी टेन्शन लेने की ज़रूरत नही है ।
ऐसे बहुत सारे plugins मौजूद है जिनकी हेल्प से आप अपनी blog की Speed, Security और Maintenance को बनाए रख सकते है
तो चलिय देखते है सबसे अच्छे और Free WP Plugins के बारे में।
10. WORDFENCE SECURITY
अपने ब्लॉग को शुरक्षित रखने के लिए पहले तो आपको एक अच्छा लॉगिन पासवर्ड बनाना ज़रूरी होता है ताकि कोई भी आपके ब्लॉग को ऐक्सेस ना कर पाए।
उसके बाद आप security wordpress plugin Wordfence का यूज़ करना चाहिय जो की बहुत ज़्यादा यूज़ होने वाला सिक्यरिटी प्लगिन है।
इसमें हमें सिक्यरिटी का all-in-one package मिलता है
जैसे
- a firewall
- login hardening
- malware scans
11. AUTOPTIMIZE
हमारी वेबसाइट में बहुत से HTML, CSS और JavaScript होती है
लेकिन इन में से कुछ बिना काम की होती है जो कही ना कही हमारी वेबसाइट की स्पीड को डाउन कर देती है।
ऐसे में अगर आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ना चाहते है तो फिर आपको Autoptimize plugin का यूज़ करना चाहिय।
जिसकी हेल्प से आप unnecessary CSS और JavaScript code को अपनी साइट से हटा सकते है।
जिससे आपकी साइट की स्पीड काफ़ी अच्छी हो जाती है
12. SMUSH
Smush एक free Plugin है जो आपकी साइट की पर्फ़ॉर्मन्स को improve करने में आपकी काफ़ी हेल्प करता है
इसका उपयोग हम अपनी वेबसाइट में मौजूद images को compression के लिए करते है।
13. AKISMENT ANTI-SPAM
वेबसाइट बनाने के बाद उसको हैकर से बचाने के लिए हम Akisment Anti-Spam प्लगिन का उपयोग करते है
इसकी हेल्प से आप अपनी वेबसाइट को हैकर से तो बचाते ही है यह आपके ब्लॉग पर आने वाले Spam कॉमेंट को भी ब्लॉक करता है।
14. UPDRAFTPLUS
ब्लॉग का backup लेना कितना ज़रूरी होता है यह कोई बताने वाली बात नही है लेकिन हर दिन याद करके बैकप लेना बहुत ही मुश्किल वाला काम होता है।
ऐसे में आप अपने ब्लॉग के बैकप लेने के लिए free plugin Updraftplus का यूज़ करते है।
और इसमें आप अपने सहज के अनुसार टाइम सेट कर सकते है की बैकउप कब लेना है और इसके साथ आप backup को अपने Google drive या फिर किसी अन्य place पर रख सकते है।
15. JETPACK
Jetpack काफ़ी पोपुलर प्लगिन है इसके free और premium दोनो वर्ज़न है free वर्ज़न में हमें सिक्यरिटी से जुड़ी बहुत कम ऑप्शन मिलता है
लेकिन इसमें हमें Brute force attack protection मिल जाता है जिससे हमारी वेबसाइट काफ़ी सिक्यर हो जाती है
इसके साथ इसकी हेल्प से हम यह check कर पाते है की हमारी साइट कब डाउन हुयी थी, कितने विज़िटर ने आज विज़िट किया?
साइट के पर्फ़ॉर्मन्स में काफ़ी बदलाव कर सकते है जैसे Speed, Enable lazy image loading,
इसकी हेल्प से आप अपने पोस्ट को डिरेक्ट किसी भी सोशल मीडिया में share कर सकते है।
वेबसाइट पर आने वाले traffic को मॉनिटर कर सकते है
अंतिम शब्द
आज की इस पोस्ट में हमने जाना ऐसे Best WordPress Plugins For Security, Performance and Maintenance के बारे में जिनकी ज़रूरत हमें कभी ना कभी ज़रूर होती है, ऐसे में अगर अपने भी एक नया ब्लॉग या वेबसाइट create किया है तो फिर आपको ऊपर बताए गए प्लगिन को ज़रूर यूज़ करना चाहिय
आप अपना सुझाव हमें बता सकते है की और कौनसा plugin है जो इस लिस्ट में होना चाहिय,अगर आपको कुछ समझ नही आ रहा है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।
Very nice article , thankyou sir ji