एक बार चार्ज पर चलेगा 236 किलोमीटर – जानिए सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है? ? 

Sabse accha electric scooter kaun sa hai 2022: दोस्तों जिस तेज़ी से दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ते जा रहे है। उसी तेज़ी से भारतीय बाज़ार में electric two wheeler की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। तेजी से बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों ने आम आदमी के जीवन में बहुत से प्रभाव छोड़े है। जिस कारण लोगों का रुझाव अब इलेक्ट्रिक वाहनो की ओर देखा जा सकता है।

ऐसे में यदि आप भी पेट्रोल के बढ़ते प्राइस को ले कर परेशान है और जानना चाहते है की 2022 में सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है? तब आप सही जगह पर है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदने से पहले दिमाग़ में कई सारे सवाल चलते है। जैसे की इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा खरीदना चाहिए? सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है? इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड कितनी होती है?  बैटरी वाली एक्टिवा की कीमत क्या है? आपके ऐसे सभी सवालों के जवाब आज इस लेख के माध्यम से देने जा रहे है। जिससे आपको मदद मिलेगी अपने लिए एक अच्छा और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदने में –

Top 5 Long Range Electric Scooter |  बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इन इंडिया

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, कई सारी  इलेक्ट्रिक  व्हीकल कंपनियां ने  अपने दमदार और ज्यादा रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉंच करना शुरू कर दिया है।

जोकी ज़्यादा लम्बी रेंज देने के साथ ही आपके बजट के अंदर भी है। लेकिन दोस्तों जब भी sabse badhiya electric scooter की बात की जाती है। तो सबसे पहले हमारे दिमाग में ख़्याल आता है की एक बार full charge करने पर कितना चलेगा? 

ज़्यादातर लोग इस बात से यह अंदाज़ा लगा लेते है की ज़्यादा चलेगा तो अच्छा होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। Long Range और Mileage के अलावा भी बहुत ही चीजें है। जिनको ध्यान में रख कर आप अपने लिए एक एक अच्छा और बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीद सकते है। इसलिए चलिए बिना देरी के जानते है  सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है? 

1) Ola Electric Scooter :- 

दोस्तों हाल ही में ओला ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro लॉंच किया है। जिसे आप आसानी से ईएमआई पर भी ख़रीद सकते है। इस स्कूटर की प्री-बुकिंग केवल ₹499 से शुरू की गई है। जहाँ Ola S1 की क़ीमत 99,999 रुपए है जबकि S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपए है। 

दोनो ही स्कूटर कमाल के है। जिसमें S1 एक बार चार्ज करने पर 121 किलोमीटर तक चलता है। वही S1 Pro को चार्ज करने के बाद आप 181 किलोमीटर की राइड ले सकते है।  

इसके अलावा S1 की टॉप स्पीड 90 kmph है जो 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड केवल 3.6 सेकेंड पकड़ने में सक्षम है।वही Ola S1 pro की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर है जो महज़ 3 सेकेड़ में 0 – 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेता है। साथ ही ओला ने अपने दोनो मॉडल में कई सारे कलर ऑप्शन भी दिए है.

2) Simple One Electric Scooter

Simple One एक भारतीय कम्पनी है जिसने भारत में ही Electric Vehicle start up शुरू किया है।जिसे लोगों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है। यह एक लम्बी रेंज वाला स्कूटर है। जिसमें आपको 4.8kWh लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो 6 php पावर वाले इलेक्ट्रिक एंजिन के साथ आता है।

जोकि एक best electric scooter girl and boy के लिए है। Simple One एक लॉंग रेंज इलेक्ट्रिक वीइकल है। जिसके टॉप मॉडल में हमें 300km+/charge रेंज के साथ आता है। इसके साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 km/h है। 

इस इलेक्ट्रिक वीइकल के ऐक्सेलरेशन (acceleration) की बात की जाए तो कम्पनी यह दावा करती है की 2.95s में आप इस इलेक्ट्रिक वीइकल को 0-40 km/h की स्पीड accelerate कर सकते है।

best electric scooter for girl and boy

 इलेक्ट्रिक वीइकल  Simple One ने मार्केट में अपने दो मॉडल One STD और One Extra Range लॉंच किए है। जिसमें One STD की क़ीमत ऑन रोड 1,09,999₹ है वही One Extra Range electric scooter की ऑन रोड प्राइस 1,44,999₹ रखी गई है। जिसकी प्री-बुकिंग केवल 1947₹ से शुरू होती है।

3) Ather 450X Electric Scooter 

एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमीयम स्कूटर है। जिसे आपको बाकी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे ही फ़ीचर मिल जाते है।

एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर ने यह भी दावा किया है की आप एक सिंगल चार्ज पर इसे 116 किलोमीटर तक चला सकते है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात की जाये तो वह 80Km/h है। साथ ही कम्पनी यह भी दावा करती है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 3.3 सेकेंड में 0-40km/h की स्पीड तक ले जा सकते है।

कम्पनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो मॉडल लॉंच किए है। जिसमें Ather 450 Plus  जिसे 0-80% चार्ज करने में 3 hr 35 मिनट लगते है वही इसके दूसरे मॉडल की बात की जाए तो Ather 450X को भी उतना ही समय लगता है लेकिन इसे एक बार चार्ज करने के बाद  आप इसे 116km/charge पर चला सकते है।

Ather electric scooter

दोनो मॉडल की प्राइस भी काफी अलग है एक तरफ़ जहाँ आपको Ather 450 Plus  1,31,594 Price के साथ आता है वही इसका टॉप मॉडल Ather 450X 1,50,604 ₹ तक मिल जाएगा।

4) PURE EV Epluto – Best EV 2022

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप Cheapest electric scooter in India भी बोल सकते है। जिसमें 1800Wh की मोटर पावर लगा हुआ है। जिसे एक बार फ़ुल चार्ज करने पर 80km तक का सफर तय कर सकते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ़ुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। Epluto कम्पनी ने अपने कई मॉडल बाजार में उतारे है। जिसमें इसके बेस वेरियंत की टॉप स्पीड 25kmph है वही इसके Epluto 7G की टॉप स्पीड 60KMPH की है।

प्राइस की बात की जाए तो Epluto 76,999₹ से शुरू होता है और Epluto 7G की क़ीमत 88,999₹ रखी गई है। इसके साथ ही कम्पनी अपनी dealership भी लेने का मौका दे रही है। जिसकी जानकारी आप इसकी अफ़िशल वेबसाइट से ले सकते है।

5) Bajaj Chetak Electric Scooter – सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

यदि आप सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है। लेकिन समझ नहीं आ रहा की कौनसा स्कूटर लिया जाए तब आपको बजाज चेतक इलेक्ट्रिक बजाज एक बहुत ही पुराना और विश्वसनीय ब्रांड है। जिसे अपने पुराने मॉडल बजाज चेतक को एक बार फिर से नए रूप में बाजार में उतारा है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें कई सारे नये बदलाव देखने को मिलते है।

कम्पनी ने इसके दो मॉडल लॉंच किए है। Bajaj Urbane और Bajaj Chetak Premium जिन्हें फ़ुल चार्ज करने में 5 hours का समय लगता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70KMPH की है। जिसे 60 मिनट में आप 25% तक फ़ास्ट चार्ज कर सकते है।

यदि आपका बजट 1 लाख से कम है तब आपको Bajaj Urbane लेना चाहिए, वही अगर आपका बजट 1 लाख से ऊपर है तब आपको Bajaj Chetak Premium की ओर देखना चाहिए।

6) TVS iQube Electric

electric two wheeler में TVS ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतार दिया है। जिसे लोगों ने खुब पसंद भी किया है।

TVS iQube Electric में हमें 7KM की Riding range मिल जाती है जिसकी टॉप स्पीड 78kmph की है इसके साथ ही इसको फ़ुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। हालाँकि अभी TVS ने अपना केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉंच किया है। जिसकी प्राइस अभी 1 लाख के क़रीब है। इसके अलावा आपको वो सभी features मिल जाते है जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में उपलब्ध है।

सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है? Top Ev scooter companies in India

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की 2022 में सबसे अच्छा और सबसे सस्ता Electric Scooter कौनसा है। ऊपर बताये गए सभी स्कूटर अभी बाजार में उपलब्ध है। जिन्हें आप आसनी से ख़रीद सकते है। इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले समय में पेट्रोल वाले स्कूटर को पीछे छोड़ देगा। ऐसे में यदि आप फ़्यूचर देख कर अपने लिए स्कूटर लेने की सोच रहे है। तब आपको electric two wheeler vehicles की ओर देखना चाहिए।

उम्मीद करते है आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी, यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.