Asus Rog 3 Game Changer जिसमें है दुनिया का सबसे फ़ास्ट प्रॉसेसर

हेल्लो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानेगे आसुस के नए फ़ोन Asus Rog 3 के बारे में।

आसुस का नया स्मार्ट्फ़ोन आ गया है यह आसुस सिरीज़ का तीसरा फ़ोन है जिसको कम्पनी launch करने जा रही है 

यह फ़ोन gaming के शौक़ रखने वाले यूज़र के बीच दुनिया भर में काफ़ी पसंद किया जाता है।

काफ़ी कुछ बदलाव किए गए है इस नए फ़ोन में और साथ ही में यह दुनिया का पहला फ़ोन है जिसमें सबसे लेटेस्ट प्रॉसेसर का उपयोग किया गया है।

आज हम Asus rog 3 Specification, Price और launch date in India के बारे में जानेगे।

आसुस Rog 3 Specification in Hindi 

स्मार्ट्फ़ोन वैसे तो लोगों के बीच शुरू से काफ़ी प्रचलित रहे है , हर कोई अपने लिए हमेशा नए फ़ोन लेने की सोचता है।

लेकिन इस बार आपको इस फ़ोन में बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है।

जो की बाक़ी के ROG फ़ोन से काफ़ी अलग है और इस डिवाइस की सबसे खाश बात यह है कि यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon के सबसे लेटेस्ट प्रॉसेसर के साथ जल्दी ही आपको मार्केट में देखने को मिलेगा।

वैसे हम सब जानते है कि आसुस से फ़ोन specially gamers के लिए ही बनाए जाते है।

तो अगर आपको भी गेमिंग करना पसंद है तो आप इस फ़ोन की Specification जानने के बाद खुद को रोक नही पायेंगे इसको लेने से।

आसुस के इस नए फ़ोन में हमें Qualcomm Snapdragon 865+ मिलता है हालाँकि इसका लुक Asus Rog 2 जैसा ही है।

लेकिन इसके हार्डवेयर में काफ़ी सारे बदलाव हमें देखने को मिलते है, इस फ़ोन में हमें front में 24MP और Back में Sony IMX686 sensor के साथ 64+13+5MP ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है।

यही नही इसमें हमें monster 6000mAh की बैटरी मिलती है जिससे आपको गेमिंग के समय इसको बार-बार चार्ज करने की ज़रूरत नही होगी, एक बार बस चार्ज करे और 8-9hours तक गेमिंग कर सकते है।बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें उपयोग किया गया है 30W का फ़ास्ट चार्जर।

यह 5G कॉनेटिविटी के साथ आ रहा है और यह दुनिया का पहला फ़ोन है जिसका CPU 3.10ghz तक boost होता है। इसमें हमें HDR 10+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है

6.59इंच वाले इस फ़ोन में हमें  144hz तक का  रेफ़्रेश रेट मिल जाता है।जो अभी तक किसी भी फ़ोन में नही आया है उसके साथ हमें इसमें गोरिल ग्लास 6 मिल जाता है  

साथ में गेमिंग के लिए Air tigger 3 मिलते है। इस फ़ोन को आप Xbox या stadia कंट्रोलर से कनेक्ट करके किसी भी गेम को खेल पायेंगे।

ROG 3 Spec Highlights

  • Qualcomm Snapdragon 865+
  • 64+13+5MP 
  • 24MP selfie 
  • 8GB/128 and 12GB/256GB 
  • 5G Connectivity 
  • 6000mAh battery with 30W Charger 
  • 3.10Ghz CPU Speed 
  • Adreno 650 High-Performance Graphic 
  • 144hz/1ms HDR10 + AMOLED Display 
  • Corning Gorilla Glass 6
  • Dual USB-C Port 
  • 8K Video (30Fps)
  • 4k HDR Video (60 & 30fps)

Price and Launch date in India 

तो इस फ़ोन के बारे में जानने के बाद आपने भी इससे लेने का मन ज़रूर बना लिया होगा, वैसे इस बार हमें बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है इस फ़ोन में ।

इस फ़ोन को लेने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है क्यूँकि इस फ़ोन को August में लॉंच करने जा रही है कम्पनी और इससे आप अभी Online ही ख़रीद पायेंगे ।

6 aug से इस फ़ोन की ऑनलाइन सेल शुरू हो जाएगी और इस फ़ोन को आप Flipkart से ख़रीद सकते है इसको दो मॉडल में लॉंच किया जा रहा है।

8GB/128GB वाले की क़ीमत आपको 49,999₹ और 12GB/265GB वाले की क़ीमत 57,999₹ रखी गयी है।

इसके साथ ही कुछ और accessories है जिनके लिए आपको अलग से कुछ पैसे पे करने पड़ सकते है।

तो दोस्तों कैसा लगा आपको Asus Rog 3 की Specification, Price and Launch date in India

इत्यादि के बारे में जान कर हम आशा करते है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और आपने भी मन बना लिया होगा इस फ़ोन को अपना बनाने के लिए, अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.