एयरटेल का मोबाइल बैलेंस कैसे चेक करे? Airtel 2021 All USSD Codes

Airtel balance kaise check karte hain ? ( How to Check Airtel Balance in Hindi 2021).  दोस्तों अगर भी मेरी तरह Airtel की सिम यूज़ करते है। और जानना चाहते है। की एयरटेल सिम में अपना Main Balance, Recharge Plan, Data Balance कैसे जानते है। तब आज आप बिल्कुल सही जगह आये है। 

जैसा कि आप आपको पता है। 4G टेक्नॉलजी आने से पहले 2G, 3G के internet data pack कितने महँगे थे। ऐसे में सभी नेटवर्क पर Airtel Balance Check करने के अलग-अलग USSD Code का यूज़ किया जाता था। 

लेकिन Airtel 4G आने के बाद SMS, Internet Balance, Recharge Plan जैसे अन्य जानकारी को प्राप्त करने के कुछ यूनीक यूएसएसडी कोड बना दिये है। 

जिनकी जानकारी आपको नीचे दी गई है। आइए जानते है कि Airtel ka Balance Check  karne ka USSD Code number in Hindi 2021

Airtel Balance Check Number क्या है?

दोस्तों Airtel के बहुत से प्लान है। हम जो प्लान रीचार्ज करते है हमें उसके अनुसार  बैलेन्स, डेटा, sms or calling की सुविधा मिलती है।

ऐसे में यदि आप अपने Airtel sim 2G, 3G or 4G के Balance, Mobile number, Data Pack, SMS or Calling की जानकारी जानते है। तब आपको पास दो ऑप्शन है।पहला My Airtel App का यूज़ करे या USSD Code को डायरेक्ट अपने मोबाइल से डायल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हम आज इस दोनो तरीक़ों के बारे में एक -एक करके जानेगे, आइए सबसे पहले जानते है कि एयरटेल बैलेंस चेक करने का कोड क्या है?

Airtel balance check number USSD Number 2021

दोस्तों आज हमने आपको यहाँ एयरटेल में बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नम्बर?  एयरटेल प्लान कैसे चेक करे ? एयरटेल सिम नम्बर कैसे पता करे?, एयरटेल रिचार्ज ऑफर कैसे जाने? सभी के Latest USSD Code की जानकारी दी है।

एयरटेल बैलेंस Check करने की USSD Code List 2021

Service USSD Code 
Airtel Main Balance Check no *123# & *121*2#
Airtel 2G Data Balance *123*10#
3G Data बैलेंस चेक नम्बर *123*11#
4G बैलेंस चेक नम्बर *121*8# , *125*1531#
एयरटेल ऑफर चेक नंबर*121#
Night Internet Balance Check no *123*197#
Local SMS Balance Inquiry *123*2#
Local National Balance no *123*7#
Airtel to Airtel minute check *123*8#
Airtel Number Check *282#, *121#, *121*9#
Hello Tune Active Number *678#
Airtel Missed Call Alert USSD Code *888#
DND Activate 1909
Offer & Rewards *566#

 ये थे कुछ एयरटेल यूएसएसडी कोड जिसकी जानकारी आज आपको इस लेख के माध्यम से दी गई है। एयरटेल  बैलेंस चेक करने वाले USSD code को अपने मोबाइल फ़ोन में save करके रख सकते है। जिसे कभी भी और कही भी अपने नम्बर से जुड़ी सभी जानकरी प्राप्त कर सकते है। आइए अब जानते है कि एयरटेल ऐप से बैलेंस कैसे चेक करे?

My Airtel App से मोबाइल बैलेंस कैसे चेक करे?

ऊपर बताये गये कोड कि मदद से आप Airtel से जुड़ी सभी प्रकार की Inquiry कर सकते है। यदि को ussd code काम नहीं कर रहा तो कोई बात नहीं यह सभी जानकारी  माई एयरटेल ऐप के जरिये भी प्राप्त कर सकते है। एयरटेल ऐप में भी Main बैलेंस, SMS, Internet, Calling, Plan, Offers, आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  •  सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से My Airtel Thanks App Download करके इंस्टॉल कर लेना है। 
  • आप ऐप में अपने airtel mobile number से लॉगिन करे, OTP के माध्यम से.
  •  ऐप में लॉगिन होने के बाद सारी आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • एयरटेल ऐप में Enterainment, Financial Services, Lifestyle, Gaming, DTH, xStream, Travel, PostPaid, Broadband, Airtel Black, Prepaid आदि की जानकारी मिलती है

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की एयरटेल का बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है। आशा करता हूँ आपको सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कॉमेंट करके बताये।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version