आधार कार्ड मे फोटो चेंज कैसे करे

Aadhar card photo change kaise kare 2024 :- भारत में आधार कार्ड आज के समय में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट माना जाता है आज के समय में कई सारे कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है बैंक में खाता खुलवाने और भी कई सारे काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है.

यह लेख भी पढ़े Legend Meaning In Hindi

भारत में आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में देखा जाता है कुछ सालों पहले ही आधार कार्ड की शुरुआत की गई थी. लेकिन समय के साथ साथ Aadhar Card को अपडेट करने की जरूरत महसूस होने लगी है कई लोगों को अपना मोबाइल नंबर को अपडेट/ Change करना होता है.

तो वहीं कई लोगों को अपना नाम को चेंज या अपडेट करना होता है और कई सारे लोग अपने आधार कार्ड पर फोटो को भी बदलना चाहते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए क्या करना पड़ेगा? इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती है

इसलिए हमने इस आर्टिकल को लिखा है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आधार कार्ड से अगर अपना फोटो को Update या Change करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए आर्टिकल को शुरू करते हैं.

Aadhar Card की शुरवात कब हुई?

भारत में Aadhar Card बनाने की शुरुआत साल 2009 से की गई थी शुरुआती समय में Aadhar Card इतने ज्यादा लोकप्रिय नहीं थे लेकिन आज के समय में हर किसी के पास आधार कार्ड बना हुआ है और जिन लोगो को  नया Aadhar Card बनाना होता है वह आधार सेवा केंद्र में जाकर अपना नया आधार कार्ड को बना सकते हैं.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार कार्ड के अलावा और भी कई और दस्तावेज भारत में Important है जो भारत के हर किसी नागरिकों के पास होने चाहिए इन Documents में वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट और राशन कार्ड जैसे कई जरूरी दस्तावेज शामिल है.

आधार कार्ड की खास बात यह है कि आधार कार्ड बनाने के समय में दोनों हाथों की 10 उंगलियों के फिंगरप्रिंट और आंख की रेटिना को Scan किया जाता है और इन सब के बाद Aadhar Card को बनाया जाता है.

आधार कार्ड कौन जारी करता है?

भारत में आधार कार्ड UIDAI के द्वारा जारी किया जाता है भारत में आज के इस समय में आधार कार्ड का उपयोग काफी सारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी किया जाता है आधार कार्ड से कई प्रकार के काम को आसान किया है.

  • बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है.
  • बच्चों की एडमिशन के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है.
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है.
  • पैन कार्ड बनाने के लिए
  • सिम कार्ड को निकलने के लिए
  • नौकरी के लिए
  • सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.

आज के समय में आधार कार्ड का उपयोग काफी बढ़ चुका है इसलिए आधार कार्ड को अपडेट रखना भी आज के समय में जरूरी हो गया है कई बार आधार कार्ड बनाते समय आधार कार्ड में नाम, पता , जन्म तिथि और मोबाइल नंबर में कोई गलती हो जाती है तो ऐसे में आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार सेवा केंद्र में जाकर अपडेट किया जा सकता हैं.

Aadhar card ka photo kaise change kare 2024

आधार कार्ड पर फोटो कैसे चेंज करें आधार पर फोटो को बदलने के लिए आपको अपने मोबाइल से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट को बुक करना होता है बिना अपॉइंटमेंट बुक करने से आप आधार कार्ड में अपने फोटो को नहीं Change कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड की फोटो को चेंज नहीं कर सकते हैं. लेकिन आधार कार्ड का फोटो को बदलने के लिए आप ऑनलाइन कुछ जरूरी प्रक्रिया को अपने मोबाइल के माध्यम से अवश्य कर सकते हैं.

आप अपने आधार कार्ड पर फोटो को Change करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट को Book कर सकते हैं अपॉइंटमेंट को बुक करने के बाद आप Aadhar लोक सेवा केंद्र में जाकर अपने आधार कार्ड पर फोटो को Change और अपडेट कर सकते हैं.

Aadhar Card Photo Change करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग अप्वाइंटमेंट Book करने के लिए आप नीचे बताए गए Step को फॉलो करें और आसानी से अपना अपॉइंटमेंट को अपने मोबाइल के माध्यम से बुक कर सकते हैं.

आधार कार्ड का फोटो ऑनलाइन कैसे बदलें 2024?

आधार कार्ड पर फोटो को बदलने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग अप्वाइंटमेंट को बुक कर सकते हैं उसके बाद आप आधार सेवा केंद्र में जाकर अपने फोटो को Change कर सकते हैं अपॉइंटमेंट को बुक करने के लिए आप नीचे दिए गई प्रक्रिया को फॉलो करें.

 

  • आधार कार्ड में फोटो को चेंज करने के लिए सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर Visit करें https://Uidai.gov.in
  • जैसे ही आप UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो आपके सामने My Aadhar का ऑप्शन दिखेगा उसके नीचे Get Aadhar Card का ऑप्शन दिखेगा अपको उसके नीचे वाले Option पर जाना है आपको Book An Appointment पर क्लिक करना होगा.
  • Book An Appointment पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको City और Location को Select करना है सिटी और Location को सेलेक्ट करने के बाद Proceed To Book An Appointment पर क्लिक करें
  • Proceed To Book An Appointment पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Captcha को Solve कर भरना होगा उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करना होगा.
  • OTP पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसको आप बॉक्स में डालकर Verify OTP पर क्लिक करें.
  • यह सब करने के बाद आपके सामने Appointment Details का फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आधार नंबर भरे उसके बाद आधार कार्ड पर जो नाम है उसको दर्ज करें राज्य City इन सभी का चुनाव करें और अंत में आधार सेवा केंद्र को Select करके Next बटन पर क्लिक करें
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी निजी जानकारी पर्सनल डिटेल का ऑप्शन ओपन होगा अब आपको Bio Matric ( Photo Iris Fingerprint) के बॉक्स पर टिक करें और Next पर क्लिक करें
  • अब आप टाइम स्लॉट डिटेल तारीख और समय को भरे और Next पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने जो भी जानकारी भरी है उन सब की डिटेल का पेज आपके सामने Open होगा आपके द्वारा जो भी जानकारी भरी गई है वह आपके सामने दिखेगी सभी जानकारी को आपको ध्यान से पढ़ना है कोई भी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए अगर आपकी जानकारी सारी सही है तो Submit पर क्लिक करें
  • Submit पर क्लिक करते ही आपकी अपॉइंटमेंट Fix हो जाएगी और आपके द्वारा चुनी गई तारीख और समय पर आधार आधार सेवा केंद्र पर आपको जाना है और Aadhar Card में अपने फोटो को आप आसानी से आधार सेवा केंद्र पर अब Change कर सकते हैं.
  • आधार सेवा केंद्र में जाने पर आप अपॉइंटमेंट का प्रिंट को निकाल कर आधार सेवा केंद्र पर देना होता है.

Appointment का प्रिंट लेने के बाद आप आधार सेवा केंद्र पर Visit करें Visit करने के बाद आप अपने आधार कार्ड की फोटो को चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको ₹50 का Charge भी आधार सेवा केंद्र में देना होता है.

 

FAQs 

प्रश्न 01 आधार कार्ड में फोटो कैसे बदले?

उत्तर: आधार कार्ड में फोटो को बदलने के लिए आप आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in  पर जाकर अपार्टमेंट को फिक्स करके आधार सेवा केंद्र में अपनी फोटो को बदल सकते हैं.

प्रश्न 02: आधार कार्ड पर नई फोटो कैसे अपडेट करे ?

 

उत्तर: आधार कार्ड का फोटो को चेंज या अपडेट करने के लिए आपको आधार कार्ड सेवा केंद्र जाना होगा उसके बाद ही आप आधर कार्ड में फोटो को चेंज या अपडेट कर सकते है लेकिन आप अपने मोबाइल से Appointment को ऑनलाइन बुक कर सकते है  इस https://appointments.uidai.gov.in/ पर विजिट करें और अपनी निजी जानकरी को डाल कर Online Appointment को बुक करे .

प्रश्न 03: क्या हम अपना आधार फोटो बदल सकते हैं?

 

उत्तर : जी हा आप अपना आधार कार्ड फोटो बदल सकते है , इसके लिए ऊपर बताए गये निर्देश को फॉलो करे.

प्रश्न 04: आधार कार्ड में फोटो कितनी बार चेंज करा सकते हैं?

उत्तर : आधार कार्ड पर जितनी बार चाहे उतनी बार अपनी फोटो बदल सकते है.

प्रश्न 05: आधार कार्ड में फोटो कितने दिन में अपडेट होता है?

उत्तर : आधार पर नया फोटो अपडेट होने मे 90 दिन का समय लगता है.

प्रश्न 06 : आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए कौन सा दस्तावेज चाहिए?

उत्तर : आधार कार्ड पर फोटो बदलने के लिए किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है.

प्रश्न 07: क्या हम आधार कार्ड की फोटो ऑनलाइन बदल सकते हैं?

उत्तर : जी नहीं, आप यह खुद से नहीं कर सकते इसके लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा.

प्रश्न 08: आधार कार्ड का फोटो चेंज करने मे कितना पैसा लगता है?

उत्तर : आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने का चार्ज 100 रूपये है?

निष्कर्ष Aadhar card me photo update kaise kare.

इस आर्टिकल में हमने आपको Aadhar card photo kaise change kare के बारे में पूरी जानकारी दी है और अब हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और हमारे बताए गए Step को फ़ॉलो करके अपने अपने Aadhar Card पर फोटो को Change कर लिए होगा.

अगर आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आज कुछ नया सीखा तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर share करना बिल्कुल भी ना भूले यदि इस आर्टिकल के प्रति आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कॉमेंट करके पूछ सकते है हमने अपकी मदद करने में खुशी होगी लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version