नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में , मैं आपको बताऊँगा top 5 Laptop under 55K in India के बारे में या आप कह सकते हो 55 हज़ार तक के Best laptops के बारे में जो की आप लोगों के लिए बहुत काम के हैं ।
Laptops ख़रीदते समय हम अपने लिए हमेशा एक lightweight, Gaming, Coding, Creativity में बेस्ट Laptop लेने की सोच रहे होते हैं ।
अगर आप एक Student, Professional Person , Gamer, Youtuber या फिर blogger हैं और एक high-end performance वाला laptop लेने की सोच रहें तो मैं पूरे रीसर्च के साथ ऐसे laptops की list आप के सामने रखने वाला हूँ जो की आपको बहुत पसंद आने वाले हैं।
चाहे आप video editing, audio editing, gaming या फिर coding या फिर कोई भी अन्य day-to-day task करते हो, उसके लिए आपको एक ऐसे लैप्टॉप की ज़रूरत हमेशा होती हैं जो की आपके काम करते समय कोई परेशानी ना खड़ी कर दें ।
Laptop में एक अच्छा Processor, RAM, Graphic card, Storage, Battery, Cache Memory होना बहुत ही मायने रखती हैं आज यहाँ ऐसे ही कुछ best laptop Specification के बारे में details से जानेगे।
List of Top 05 Laptop under 55000 in India Hindi 2020
जब भी मुझसे कोई यह पूछता हैं की मैं कौन सा laptop लूँ ? या मेरे लिए कौन सा laptop लेना सही होगा?
मेरा बस एक ही सवाल होता हैं की आप laptop क्यूँ लेना चाहते हैं? और आपका उस से काम क्या हैं? आप क्या करना चाहते हैं ? और अपने new Laptop के लिए कितना खर्च कर सकते हैं ?
क्या आपके लिए लैप्टॉप की performance ज़रूरी है या फिर price?
काफ़ी सारे लोग इस सवाल से यह decide नही कर पाते की वो laptop क्यूँ लेना चाहते हैं या फिर वो कितना खर्च कर सकते हैं और उनके लिए laptop की performance ज़रूरी हैं या फिर price?
इन सभी बातों को ध्यान में रख कर मैंने आपके लिए कुछ best laptop की list बनायी हैं जो आपकी परेशानी को काफ़ी हद तक दूर कर देगी।
यहाँ मैंने आपको budget laptop को 5-1 के क्रम में बताया हैं। और कुछ बातों को ध्यान में रखा गया हैं जैसे की
- Student :- CPU & MS Office
- Processional :- Lightweight
- Programmer :- Performance & RAM
- Gamer :- CPU & GPU
#5 HP 15s EQ0007AU Best Laptop For Student
अगर आप एक starter या फिर एक Student हैं। और अपने लिए ऐसा लैप्टॉप देख रहे हैं लेने के लिए जिसमें आप आराम से Browsing, email, Streaming videos, writing and documents edit कर पाए, ऐसा कोई बजट लैप्टॉप देख रहे हैं तो फिर आपके लिए HP की ओर से लॉंच इस laptop की Specification जाननी बहुत ज़रूरी हैं ।
HP 15s eq0007au जिसमें आपको Ryzen 3-3200U processor के साथ आता हैं जिसमें आपको 2 CPU core, 4 threads मिल जाते हैं इसके साथ ही इसकी Base clockSpeed 2.6GHz से 3.6GHz तक boost होती हैं।
इसमें आपको DDR4 RAM मिलती हैं 4GB की और इसके साथ Vega 3 Graphic, 512GB SSD भी मिल जाता हैं।
1.77kg वाले HP 15 में हमें 15.6इंच की Full HD (1920 x 1080) Windows 10 और MS Office 2019 का life-time free access मिल जाता हैं। इसकी क़ीमत अभी amazon पर ₹34,490 हैं लेकिन आप इसे और भी कम क़ीमत में ले सकते हैं। ज़्यादा जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Renewed Acer Aspire 3 Thin A315-22 156-inch Laptop A4-9120e
HP 15s eq0007au Highlight Point
- Ryzen 3-3200U
- 4GB DDR4
- 512 SSD
- 15.6 inch ( Full HD)
- Vega 3 Graphic
- ClockSpeed 2.6 GHz
- Turbo Speed 3.4 GHz
#4 ASUS ZenBook UX430UA-GV573T
अगर आप भी कोई day-to-day taks के लिए कोई Budget laptop लेने की सोच रहे हैं तो फिर आपको Asus की तरफ़ से ASUS ZenBook UX430UA-GV573T जो की Gold color में 4 core वाले Intel Core i5 8250U, 8th Gen Processor के साथ 1.6GHz up to 3.4GHz तक Turbo boost हो जाता हैं इसमें हमें 6MB की cache memory मिलती हैं जो 4 Core और 8 threads के साथ आता हैं।
8GB DDR3 RAM (133MHz LPDDR3) और 1.30Kg lightweight के साथ 256 SATA M.2 SSD वाले इस लैप्टॉप में आपको Intel Integrated Intel UHD Graphics 620 देखने को मिलता हैं जो 14इंच (1920 x 1080) Full HD display के साथ आती हैं।
इसके साथ इसमें आपको 9hr तक की battery-life, Backlit keyboard, 7.18mm NanoEdge display और life time Windows 10 मिलता हैं। यह आपके लिए एक बेस्ट लैप्टॉप साबित हो सकता है अगर आप एक student/ Professional है और इस लैप्टॉप को लेने की सोच रहे है तो यहाँ आपको MS Office अलग से लेना होगा।
ASUS ZenBook UX430UA-GV573T Specification
- Intel i5 8th Gen
- 8GB LPDDR3
- 256 SSD
- 14 inch ( Full HD)
- Intel UDH Graphic
- ClockSpeed 1.6 GHz
- Turbo Speed 3.4 GHz
#3 HP 15
एक ऐसा laptop जिसमें SSD और HDD दोनो हो और इसके साथ इसमें हमें MS Office भी मिल जाए life-time के लिए तो आपको HP के HP 15 di2000tu laptop के साथ जाना चाहिय । इसमें आप Browsing, Official work, Watching video बड़े ही आराम से कर पायेंगे।
1.8KG वाले इस laptop में intel Core i5 1021U 10th Gen processor का यूज़ किया गया हैं जिसमें आपको 4Core, 8 threads मिलता हैं। जो gaming के लिए काफ़ी अच्छा प्रॉसेसर माना जाता हैं, लेकिन Laptop में आपको 4GB DDR4 RAM मिलती हैं जिसको आप बाद में 32GB तक extend कर सकते हैं। और अच्छे से Gaming का लुप्त उठा सकते हैं।
इसके साथ ही इसमें आपको life-time के लिए Win 10 और MS office student/ Home use मिल जाता हैं।
15.6इंच (1920 x 1080) की Full HD display वाले इस लैप्टॉप में हमें 5400RPM वाली 1TB की HDD storage मिल जाती हैं वही इसमें performance को और फ़ास्ट बनाने के लिए 256GB NVMe SATA SSD का उपयोग किया गया हैं। इस लैप्टॉप में आपको DVD drive भी मिल जाती हैं।
Also check New Laptop Deal On Amazon
HP 15s db1061au 156inch Laptop Ryzen 5 3500U4GB1TB HDDWindo
Acer Aspire 5 A51452G 14inch Laptop 10th Gen Intel Core i51
Rts High Speed 4-Ports USB 30 SuperSpeed Hub Portable for P
rts Mini DisplayPort to HDMI Adapter Cabl Thunderbolt to HD
HP 15 Specification
- Intel i5 10th Gen
- 4GB DDR 4
- 256 SSD/ 1 TB HDD
- Intel UDH Graphic
- DVD Drive
- ClockSpeed 1.6GHz
- Turbo Speed 4.2GHz
- 15.6 inch (Full HD)
#2 ASUS TUF Gaming FX505DY-BQ002T Top 5 Laptop under 55K
अगर आप best Asus gaming laptop under 55k में लेने के लिए सोच रहे हैं तो फिर आपको ASUS TUF Gaming FX505DY-BQ002T Specification details को देखना चाहिय।
इस लैप्टॉप में आपको 15.6 इंच की (1920 x 1080) Full HD IPS level की display मिलती हैं। वो भी NanoEdge, इसके साथ यहाँ हमें AMD Ryzen 5-3550H processor मिलता हैं जिसकी clockSpeed 2.1GHz to 3.7GHz boost Speed हैं। 8GB DDR4 RAM मिलती हैं
जिसको आप 32GB तक extend कर सकते हैं यही नही 4GB AMD RADEON RX560X GDDR5 graphic card वाले इस लैप्टॉप में 5400RPM की 1TB hi hard drive मिल जाती हैं।
Gaming experience को यहाँ Hyper-cool technology का उपयोग किया गया हैं। Asus ने इस laptop में Anti-dust Cooling (ADC) सिस्टम और FAN का उपयोग किया हैं जिससे आपको एक अच्छी gaming experience मिले।
ASUS TUF Gaming FX505DY-BQ002T Specification
- Ryzen 5- 3550H
- 8GB RAM use up to 32GB
- 15.6inch (Full HD)
- 4GB GDDR5 AMD Rx560X Graphic
- 1TB HDD
- ClockSpeed 2.1 GHz
- Trubo Speed 3.7 Ghz
#1 Acer Nitro 5 AN517-51 Best Gaming Laptop under 55k
Top 05 Laptop under 55K in India Hindi 2020 में मैंने Acer Nitro 5 AN517-51 को पहले नम्बर पर रखा हैं यह लैप्टॉप जो 17-inch की Full HD IPS display के साथ आता हैं जो Gaming, multitasking, Video editing, Coding के लिए काफ़ी बेहतर हैं। यही नही यह laptop Intel Core i5 9th Gen के साथ आता हैं
जो 4 Core, 8threads के साथ आता हैं और इसकी ClockSpeed 2.4GHz to trubro Speed 4.1 हैं।
8GB DDR4 वाले इस लैप्टॉप में हमें 3GB Nvidia GTX 1050 का graphic card मिलता हैं यही नही इस में 1TB की HDD जो 7200RPM मिलती हैं 2.7Kg वाला यह लैप्टॉप आपको windows 10 Home, 8hr battery life के साथ मिलेगा।
Acer Nitro 5 AN517-51 Specification
- Intel Core I5 9th Gen
- 8GB RAM use up to 32GB
- 17inch (Full HD IPS Display )
- 3GB Nvidia GTX 1050
- 1TB HDD 7200RPM
- ClockSpeed 2.4 GHz
- Trubo Speed 4.1 Ghz
Best Laptop under 55K in India
Laptop हम में से बहुत से लोग लेना चाहते हैं लेकिन एक सही और अच्छा Laptop लेना काफ़ी मुश्किल काम हैं आपको laptop लेते समय बहुत से details को ध्यान में रखना होता हैं। लेकिन बहुत बार ऐसा होता हैं की कुछ ना कुछ details रह ही जाती हैं
आज की इस पोस्ट में मैंने आपके लिए उन्ही details को cover किया हैं और आपके लिए एक सामने Best Laptop under 55000 की list रखी हैं। जिसमें Student, Professional, Coder और Gamer को ध्यान में रख कर Laptop की लिस्ट बनायी गयी हैं।
- free AI video kaise banaye
- आधार कार्ड मे फोटो चेंज कैसे करे
- Castle app download kaise kare latest version 2023
- टॉप 10 बस वाला गेम डाउनलोड 2023
- threads by instagram क्या है? threads app पर अकाउंट कैसे बनाये
Conclusion :-
दोस्तों ऊपर बताए गए Top 5 Laptop under 55K की लिस्ट को काफ़ी research के बाद बनाया गया हैं और पूरी details को बारीकी से देखा गया हैं।
आप अपने उपयोग के अनुसार किसी भी laptop को अपना बना सकते हैं सभी laptop perfect हैं यहाँ बताए गए Top 5 Laptop Everyone के लिए हैं, चाहे High Graphic Games हो या फिर Video editing या फिर laptop की battery, Backlit keyboard और Latest processor की बात हो वो सब आपको इन laptops में देखने को मिलते हैं।
Student और Professional के लिए MS Office कितना ज़रूरी होता हैं ये हम सब जानते हैं बताए गए laptops में आपको life-time के लिए MS Office 2019 भी मिलता हैं
आप इनमे से कौनसा Laptop लेंगे हमें Comment करके ज़रूर बताए। Laptop के price हर बार change होते रहते हैं इसलिए अब इनकी Latest Price को Amazon पर देख सकते हैं।