1k ka kya Matlab hai- 1K और 1M का क्या मतलब होता है?

दोस्तों जब से सोशल मीडिया आया है ज़्यादातर लोग अपना समय सोशल मीडिया पर फ़ोटो,कॉमेंट और विडीओ देखने और अपलोड करने में बिज़ी रहने लगे है। लोग अपनी फ़ोटो और विडीओ उपलोड करने के बाद अपना एक status लगा देते है की देखो मेरे/मेरी फ़ोटो/विडीओ पर 1K,2K,10K और 1M,2M,10M,100M views आए है। लेकिन क्या आप जानते है की 1K ka kya Matlab या 1M kya matlab hai? अगर नही तो आज की हमारी यह पोस्ट आपकी बहुत हेल्प करने वाली है।जिससे आप आसानी से जान जाएगे की 1K meaning और 1M meaning in Hindi 

आप ने अपने बहुत सारे सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, Instagram, या फिर YouTube की विडीओ पर ऐसा बहुत बार देखा होगा।

Online Paise kaise kamaye

जैसा कि हम जानते है की FB या Insta Likes/Followers को काउंट करते है वही Youtube सब्स्क्राइबर और व्यू को काउंट करता है।

हम इंसानो की एक आदत है की हम किसी भी काम को करने के लिए सबसे पहले उसका आसान रास्ता यानी Shortcut का उपयोग करना ज़्यादा पसंद करते है। वैसे ही हमने कुछ Shortcut बना लिए है जिनके बारे में हम आज बात करने वाले है तो चलिय शुरू करते है।

1K ka kya matlab hai

जैसे की आप देख सकते है मैंने यहाँ K symbol का यूज़ किया है 1K लिखा हुआ अपने Facebook, YouTube, Instagram, Twitter या फिर किसी अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट पर देखा होगा। क्यूँकि किसी भी Social Media पर 1K से ही starting होती है।

जैसा कि हम K की बात कर रहे है तो K का meaning होता है ‘Kilo’ (यह  ग्रीक के शब्द Khilioi से बना है) जिसमें total 1000 units होते है ऐसे 1K means हुआ 1 Kilo यानी 1000 units 

ऐसे ही जब भी किसी सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Youtube पर 1 हज़ार Like, View, Subscribers या comment हो जाते है तो वहाँ 1000 ना लिख कर 1K लिखा जाता है क्यूँकि हम बड़े नम्बर ना लिख कर उसके shortcut का उपयोग करते है।

Mac me Wifi ka password pata kare

कुछ और shortcut जिनका हम उपयोग करते है जैसे :-

  • 1K मतलब 1000
  • 10K मतलब होता है 10,000
  • 100K मतलब 100,000

1M ka kya matlab hota hai

किसी भी शॉर्ट शब्द का मतलब या फ़ुलफ़ॉर्म जानने के लिए हम अक्सर उत्सुकत रहते है लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा की 1M meaning के बारे में बहुत से लोग जानते है क्यूँकि इसको modify नही किया गया है।

M- Million 

मिल्यन एक यूनिट होता है जिसका मतलब होता है दस लाख (100,0000)

अगर किसी YouTube Channel, FB post/Page पर लिखा है 1M तो इसका मतलब होगा 1000000.

ऐसे ही Ms 

  • 1M का मतलब होता है 10लाख 
  • 10M का मतलब होता है 1 करोड़
  • 100M का मतलब है 10 करोड़

K और M का यूज़ क्यू करते है?

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि हम लोग हमेशा शॉर्टकट की तलाश में रहते है इसलिए 1000 की जगह हम 1K या 1 मिल्यन की जगह 1M लिखते है इससे सामने वाला आसनी से समझ भी जाता है और समय भी कम लगता है।

इसलिए आप ने अक्सर देखा होगा की सोशल मीडिया पर कॉमेंट, लाइक या सब्स्क्राइबर को दिखने के लिए K या M का उपयोग किया जाता है।

Windows 10 me WIFI ka Password Pata kare

जिसका फ़ायदा यह है की हमें नम्बर के पीछे कितने 0 लगे है वह देखने की ज़रूरत नही पड़ती है और K या M को देख कर कोई भी इससे आसानी से समझ जाता है।

ऐसे में किसी की विडीओ या 1 करोड़ views आए है तो 1 के पीछे 0 लगाने से अच्छा है की उससे 10M लिख दो यह देखने और समझने दोनो में आसान है।

उम्मीद है आपको अब पता चल गया होगा की 1K या 1M का क्या मतलब होता है और ऐसा क्यू लिखा जाता है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो बाक़ी लोगों के साथ शेयर करे ताकि जिनको ना पता हो वो भी जान जाए ।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.